LeadsGuru बहुत ही पॉपुलर ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है. यहां से आप इनके कोर्स को खरीदकर बहुत सारे स्किल्स सीख सकते हैं. इसके अलावा इन्हीं कोर्स को अपने दोस्तों के साथ रेफर करके अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं. जिससे आपका कमाई भी हो जाएगा.
लेकिन LeadsGuru को लेकर बहुत सारे लोगों के मन में सवाल है कि यह ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म अच्छा है कि नहीं. इनके कोर्स को खरीद कर अच्छे स्किल्स सीख पाएंगे या नहीं. यहां पर एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं और यह असली या नकली है.
इन सभी चीजों के बारे में पूरी अच्छी तरह से जानकारी दी जाएगी. इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ने का प्रयास करें.
लीड्सगुरु क्या है?
लीड्सगुरु एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है. जहां पर आपको बहुत सारे ऑनलाइन कोर्सेज मिल जाते हैं. जिनके द्वारा आप बहुत सारे स्किल सीख सकते हैं.
जैसे कि डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, पर्सनल ब्रांडिंग, लीड्स जनरेशन, एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि. इन सभी चीजों के सीखने के अलावा आप इनके कोर्स को बेचकर 90% तक का कमीशन कमा सकते हैं.
इस कंपनी को अजय सिंह ने अगस्त 2020 में शुरू किया था. इसका उद्देश यह है कि ऑनलाइन स्किल डेवलपमेंट के साथ उन्हें कोर्स को बेचकर आराम से पैसे भी कमा सके. इस तरह का और भी ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है. जैसे कि Bizgurukul और Leadsark वगैरह हो गया.
Name | LeadsGuru |
Founder | Ajay Singh |
Founded On | Aug, 2020 |
Contact No | +91 8209612093 |
Email ID | info@leadsguru.in |
Website | leadsguru.in |
LeadsGuru Courses
LeadsGuru में आपको तीन तरह का कोर्स पैकेज मिलते हैं. जिसके हर पैकेज में लगभग आपको अलग-अलग कोर्स देखने को मिल जाएगा. इन सभी पैकेज के दाम में भी काफी अंतर है. यहां पर आप जो भी पैकेज खरीदेंगे, उसके हिसाब से आपको कोर्सेज और बेनिफिट मिलेगा.
Course Package | Price |
Silver Package | ₹2,299 |
Gold Package | ₹4,130 |
Platinum Package | ₹9,997 |
1. Silver Package
लीड्सगुरु पर सबसे ज्यादा बिकने वाला कोर्स Silver Package ही है. इसका प्राइस आपको लगभग ₹2,299 लग जाएगा. इसमें आपको एफिलिएट मार्केटिंग, वीडियो एडिटिंग, इंस्टाग्राम ग्रोथ मास्टरी और भी बहुत सारे कोर्स मिल जाएंगे.
- Advanced Affiliate Marketing
- Content Creation Mastery
- Video Editing Mastery
- Instagram Growth Mastery
- Social Media Mastery
- Organic Affiliate Marketing
2. Gold Package
इस प्लेटफार्म पर आपको यह दूसरा कोर्स मिलता है. वह Gold Package का है. इसका प्राइस आपको ₹4,130 पड़ जाएगा. इस पैकेज को खरीदने के बाद आप सिल्वर पैकेज के सभी कोर्सेज को एक्सेस कर पाएंगे.
- Public Speaking Mastery
- Spoken English Mastery
- Communication Mastery
- Facebook Ads Mastery
- Email Marketing Mastery
- Sales Funnel Mastery
- Advanced Affiliate Marketing
3. Platinum Package
इस पैकेज को खरीदने के बाद आप लीड्सगुरु प्लेटफॉर्म के सभी कोर्सेज को एक्सेस कर पाएंगे. इसका प्राइस आपको ₹9,997 लगेगा.
इसमें आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बहुत ही बारीकी से सिखाया जाएगा. इसके अलावा Platinum Package खरीदने के बहुत सारे फायदे हैं.
- Institutional Digital Marketing
- Advanced Copywriting
LeadsGuru Se Paise kaise kamaye
जब आप लीड्सगुरु में ज्वाइन हुए थे. उस समय आपने जो कोर्स खरीदे थे. उसे ही आप बेचकर 90% तक का कमीशन कमा सकते हैं.
जिसमें आपको 82% डायरेक्ट कमीशन और 8% पैसिव कमीशन मिलता है. लेकिन इसमें आप वही कोर्स बेचकर कमीशन कमा सकते हैं. जिसको आपने खरीदा हुआ है.
Packages | Level 1 | Level 2 | Level 3 |
Silver | ₹1,503 | ₹175 | ₹78 |
Gold | ₹2,701 | ₹316 | ₹140 |
Platinum | ₹6,538 | ₹764 | ₹340 |
1. Silver Package Commission
सिल्वर पैकेज को अगर आप किसी को डायरेक्ट सेलिंग करते हैं, तो आपको ₹1,503 मिलते हैं. वहीं अगर आपके डाउन लाइन में से कोई सेल् करता है, तो उसमें से आपको ₹175 रुपए मिलेंगे. इसी तरह लेवल 3 में सेल होने पर ₹78 मिलेंगे.
2. Gold Package Commission
अगर आप किसी को गोल्ड पैकेज डायरेक्ट सेलिंग करते हैं, तो आपको ₹2,701 का कमीशन मिलता है. वही डाउन लाइन के सेल् में आपको ₹316 कमीशन दिए जाते हैं और लेवल 3 के सेल में ₹140 मिलते है.
3. Platinum Package Commission
प्लैटिनम पैकेज में आपको सेल होने पर सबसे ज्यादा कमीशन मिलता है. जैसे कि अगर आपने किसी को डायरेक्शन किया तो, आपको ₹6,538 कमीशन मिलते हैं.
वही डाउन लाइन के सेल पर आपको ₹764 कमीशन दिया जाता है और लेवल 3 पर ₹340 मिलते हैं.
लीड्सगुरु में ज्वाइन कैसे करें
लीड्सगुरु में ज्वाइन होने के लिए आपको इनका कोई भी एक कोर्स खरीदना पड़ेगा. उसके बाद ही इनके कोर्स को एक्सेस कर पाएंगे और एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए पैसे कमा पाएंगे.
यहां पर रजिस्ट्रेशन करना काफी आसान है. अगर आपको कोई दिक्कत आ रही है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको LeadsGuru के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है.

- उसके बाद Get Started Now पर क्लिक करना है.

- अब आपको सारे डिटेल्स फिल करके कोर्स पैकेज सेलेक्ट करके Create Account पर क्लिक कर देना है.

- उसके बाद आपको पेमेंट कर देना है.

- अब आपका अकाउंट पूरी तरह से बन चूका है.
LeadsGuru Real Or Fake
लीड्सगुरु एक रियल प्लेटफार्म है. जोकि आपको बहुत तरह के मास्टरी कोर्स को प्रोवाइड करती हैं. लेकिन इनके कोर्स इतना ज्यादा महंगा होता है कि सब लोग खरीद नहीं सकते हैं.
यह जो कोर्स आपको पैसे लेकर दे रहे हैं. इससे अच्छा आपको यूट्यूब पर फ्री में मिल जाएगा. जिस तरह यह लोग इतना महंगा कोर्स बेच रहे हैं. उसके हिसाब से जानकारी नहीं दे रहे हैं.
LeadsGuru जैसी कंपनियां 90% कमीशन इसलिए देती है, क्योंकि इनका मेन बिज़नस एफिलिएट मार्केटिंग है. यह जो कोर्स बेच रहे हैं.
उसमें कुछ भी खास जानकारी नहीं है. यह लोग इस तरह का बड़े बड़े होकर देखें लोगों को लुभाते हैं और अपने बिजनेस को चलाते हैं.
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
लीड्सगुरु का मालिक कौन है
इसका मालिक Ajay Singh है .
लीड्सगुरु असली है या नकली
लीड्सगुरु एक असली प्लेटफार्म है.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपको LeadsGuru प्लेटफार्म के बारे में अच्छे से रिव्यू दिया है. जिसमें आपको बताया है कि यह कैसे काम करता है, जोइनिंग के लिए कितना पैसा लगता है और यहाँ से पैसे कैसे कमा सकते है. मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पढ़कर समझ आ गया होगा.
अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे. इस लेख से जुड़े कोई सवाल है, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं.