Leadsark affiliate marketing in hindi: यहां पर आपको बहुत तरह का अलग-अलग कोर्स देखने को मिल जाएंगे. जिन्हें खरीद कर आप उन कोर्स को कर सकते हैं और इसके अलावा इनका अपना एफिलिएट प्रोग्राम भी चलता है. जिसमें ज्वाइन होकर फ्री में पैसे कमा सकते हैं.
लेकिन बहुत सारे लोगों के मन में सवाल होता है कि Leadsark का कोर्स खरीदना चाहिए या नहीं और इनके कोर्स खरीदने से क्या फायदा होगा. अगर इनके एफिलिएट प्रोग्राम में जुड़ते हैं, तो कितना पैसे कमा सकते हैं. यह रियल या फेक है.
लीडसर्क क्या है?
LeadsArk एक ऑनलाइन ट्रेनिंग कोर्स प्लेटफार्म है और साथ में यह अपना एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम भी चलाता है. इनके संस्थापक अयाज मोहम्मद है. जिन्होंने लीडसर्क की शुरुआत 2020 में की थी. यहां पर आपको डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए 24 तरह के अलग-अलग कोर्स मिल जाएंगे.
इन कोर्स को करके आप डिजिटल मार्केटिंग बहुत अच्छे से सीख सकते हैं. उसके बाद आप चाहो तो इनके एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़कर प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं. जोकि आपको 70% से 75% तक का कमीशन देता है.
Name | LeadsArk |
Founder | Ayaz Mohammad |
Founded | 2020 |
Customer No | +91 79800 80569 |
Website | leadsark.com |
LeadsArk Products
लीडसर्क पर कोई भी कोर्स अलग-अलग नहीं बेचते हैं, बल्कि यहां कुछ कोर्सेज का प्रोडक्ट बनाकर बेचते हैं. Leadsark पर आपको तीन तरह के प्रोडक्ट मिल जाएंगे.
जिन्हें यह पर Leadsark Lite, Leadsark Standard और Leadsark Pro कहते हैं. इन सभी प्रोडक्ट का प्राइस अलग है.
S.No | Products | Price + 18% GST |
1 | LeadsArk Lite | Rs. 2000 + GST |
2 | LeadsArk Standard | Rs. 3500 + GST |
3 | LeadsArk Pro | Rs. 8475 + GST |
1. LeadsArk Lite
इस प्रोडक्ट को खरीदने पर आपको चार तरह का कोर्सेज मिलेंगे और लीडसर्क का एफिलिएट मार्केटिंग ट्रेनिंग रिकॉर्डर वीडियो के जरिए देंगे. इसके अलावा आपको हर हफ्ते लाइव ट्रेनिंग भी देंगे.
- Organic Lead Generation
- Social Media Marketing
- Personal Branding
- Attraction Marketing
2. LeadsArk Standard
इस वाले प्रोडक्ट को खरीदने पर LeadsArk Lite का सभी कोर्स का लाभ उठा पाएंगे. इसमें आपको चार कोर्सेज मिलते हैं और साथ में 8 कोर्स बोनस के तौर पर दिया जाता है.
यहां पर आपको Monthly Update भी दिया जाता है और हर हफ्ते लाइव ट्रेनिंग भी करने को मिलता है.
- More Advanced Strategy Of Organic Lead Generation
- Advanced Group Promotion Strategy
- Product Review Strategy
- Lead Magnet Offer Strategy
3. LeadsArk Pro
इस प्रोडक्ट को खरीदने पर आपको 8 कोर्स दिए जाते हैं और बोनस के तौर पर 5 कोर्स मिलते हैं. जब आप LeadsArk Pro खरीद लेते हैं,
तो लगभग सभी कोर्स का लाभ उठा सकते हैं और साथ में आने वाले नए कोर्सेज का भी बिना पैसे दिए एक्सेस कर सकते हैं. यहां पर आपको हर हफ्ते लाइव ट्रेनिंग भी दिया जाता है.
- Affiliate Marketing Traning by Ayaz Mohammad
- Sales Traning by Ayaz Mohammad
- CPA Affiliate Marketing Traning by Shabbir Ahmed
- Personal Branding Traning Divya
- Instagram Marketing Strategy by Aman Rajput
- Affiliate Marketing Strategy by Shivam Gupta
LeadsArk Affiliate Marketing In Hindi
अगर आपको LeadsArk एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ना है, तो इसके लिए आपको कोई भी एक प्रोडक्ट खरीदना होगा. तभी जाकर ज्वाइन कर सकते हैं. यहां पर आपको एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़ने के लिए कोई भी पैसा नहीं लिया जाता है.
लेकिन इसके लिए आपको कोई भी एक प्रोडक्ट जरूर खरीदना पड़ता है. इनके एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का दो तरीका है. जिनके द्वारा आप घर बैठे हैं आराम से पैसे कमा सकते हैं. तो चलिए इन तरीकों के बारे में नीचे विस्तार से जानते हैं.
1. Direct Sales (खुद से प्रोडक्ट बेचना)
जब आप LeadsArk का कोई भी प्रोडक्ट Direct Sale करते हैं. इसके लिए आपको 70% से 75% तक का कमीशन दिया जाता है. लेकिन आपने LeadsArk पर कौन सा प्रोडक्ट खरीदा है.
उसके हिसाब से ही आपको कमीशन दिया जाएगा. जैसे कि आपने LeadsArk Lite खरीदा है, तो आपको कम कमीशन मिलेगा और LeadsArk Pro खरीदा होता तो आपको ज्यादा कमीशन मिलता.
Affiliate Category | LeadsArk Lite | LeadsArk Standard | LeadsArk Pro |
Silver | ₹1500 | ₹1800 | ₹2200 |
Gold | ₹1500 | ₹2500 | ₹2500 |
Platinum | ₹1500 | ₹2500 | ₹5000 |
2. Tier Two Sales (डाउन लाइन के द्वारा बेचे हुए प्रोडक्ट)
अगर आपने अपने एफिलिएट लिंक से किसी को डायरेक्ट प्रोडक्ट बेचा है, तो वह आपका डाउनलाइन हो जाएगा. जब वह किसी को प्रोडक्ट बेचेगा,
तो उसमें से आपको भी कुछ प्रतिशत कमीशन मिलेगा. तो चलिए आइए नीचे जानते हैं कौन से प्रोडक्ट बेचने पर कितना कमीशन मिलेगा.
Affiliate Category | LeadsArk Lite | LeadsArk Standard | LeadsArk Pro |
Silver | ₹100 | ₹200 | ₹300 |
Gold | ₹200 | ₹400 | ₹400 |
Platinum | ₹200 | ₹500 | ₹1000 |
लीडसर्क में ज्वाइन कैसे करें
LeadsArk में ज्वाइन करने के लिए आपको किसी का Sponsor ID जरूरत पड़ेगा. इसके बिना आप लीडसर्क में अकाउंट नहीं बना सकते हैं. जब आपके पास स्पॉन्सर आईडी आ जाए,
तो उसके जरिए बड़ी आसानी से अकाउंट बना सकते हैं. अगर आप अपना अकाउंट बनाना चाहते हो, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको LeadsArk के वेबसाइट पर जाना है.
- उसके बाद Get Instant Access Now पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा.
- यहां पर आपको पैकेज सिलेक्ट करके स्पॉन्सर आईडी डालना है और सारे डीटेल्स भरके सबमिट कर देना है.
- उसके बाद आपको पेमेंट करना है.
- अब आपके ई-मेल पर लिंक आएगा. उसे वेरीफाई कर लेना है.
- उसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा.
LeadsArk Real Or Fake
LeadsArk एक रियल और ट्रस्टेड ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है. इसलिए कि यह गवर्नमेंट को GST भी देती है और भारत सरकार से सर्टिफाइड भी है. यहां पर आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे भी कमा सकते हैं और आपको पेमेंट भी देते हैं.
इनके प्लेटफार्म से ज्यादातर लोग इसलिए जुड़ते हैं, ताकि एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सके. वैसे तो इनका कोर्स बहुत मांगा है.
यही कोर्स आपको दूसरे प्लेटफार्म पर बहुत सस्ते में मिल जाएंगे. यहां पर लोग मजबूरी में कोर्स खरीदते हैं, क्योंकि इसके बिना एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ नहीं सकते हैं.
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
क्या लीडसर्क एक अच्छी कंपनी है
यह बिल्कुल भी एक अच्छी कंपनी नहीं है.
लीडसर्क से पैसे कैसे कमाए
लीडसर्क से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं.
लीडसर्क का मालिक कौन है
इसका मालिक Ayaz Mohammad है.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपको LeadsArk के एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पूरी जानकारी दी है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पढ़कर समझ आ गया होगा कि यह कैसा प्लेटफार्म है और इनके एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ कर पैसा कमाना चाहिए या नहीं. इसके बारे में स्पष्टता आ गया होगा.
अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. इस लेख से जुड़े कोई सवाल है, तो कॉमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं.
Nice Article