2025 में रोज ₹ 500 कैसे कमाए (10 जबरदस्त और आसान तरीके)


WhatsApp Group Join Now

Roj 500 Rupay Kaise Kamaye: हमारे देश में अभी के समय लगभग 150 करोड़ की आबादी है। जिसमें से तकरीबन 13 करोड़ 40 लाख लोग रोज के ₹500 भी नहीं कमा पा रहे है। यह मैं नहीं बल्के World Bank 2021 कि Report बता रही हैं।

लेकिन फिकर मत कीजिए, आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं। जिससे आप घर बैठे हर रोज ₹500 कमाने लगेंगे और जो लोग दिन के एक भी रुपया नहीं कमा पाते है। इसमें उनकी कोई गलती नहीं है, क्योंकि काम ना मिलने की वजह से पैसे नहीं कमा पाते हैं।

आप ने मज़दूर लोगों को देखा होगा। जोकि महीने के ₹10 – ₹12,000 हजार रुपए कमाने के लिए बड़े-बड़े शहरों में ठोकर खाते फिरते हैं। जहां पर वे लोग मजदूरी या नौकरी करते हैं। वहां से उन्हें कब निकाल दिया जाएगा, उसका कोई ठिकाना भी नहीं रहता है।

वैसे आप में से बहुत सारे लोगों ने ऑनलाइन पैसे कमाने का कोशिश किए होंगे। लेकिन ज्यादातर लोग असफल रहे होंगे। इसलिए कि सही मार्गदर्शन नहीं मिला होगा। लेकिन इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ने के बाद आप कुछ ना कुछ जरूर पैसे कमाने लगेंगे।

रोज ₹ 500 कैसे कमाए?

जो लोग रोज ₹500 कमाते हैं और अपना जीवन यापन बहुत अच्छी तरह से कर रहे हैं। वे लोग बहुत गर्व महसूस करते हैं, क्योंकि ऐसे बहुत सारे लोग हैं। जोकि रोज के ₹500 भी नहीं कमा पाते हैं। इसकी वजह यह है कि हमारे देश में नौकरी कम है और नौकरी करने वाले लोग ज्यादा है।

इसलिए सभी लोगों को नौकरी नहीं मिल पाती है और वे लोग बेरोजगारी के चलते पैसे नहीं कमा पाते हैं। ऐसे में इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं।

जिनके द्वारा ऑनलाइन हर रोज ₹500 कमा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं। वह कौन से तरीके हैं, जिस से रोज के ₹500 कमा सकते हैं।

डेली ₹500 कमाने के तरीकेउसके लिए क्या काम करना होगा
FreeBitco.in से डेली ₹16,000 तक कमाएवेबसाइट में जाकर हर घंटे Roll करना है।
रेफर करके रोज ₹500 कमाएरेफरल लिंक से ऐप को डाउनलोड कराना हैं।
Affiliate Marketing करके रोज ₹500 कमाएप्रोडक्ट या सर्विस को बेचना है।
Winzo App से डेली ₹500 कमाएयहां पर गेम खेलना होगा।
Fiverr से रोज़ाना ₹500 कमाएअपने Services बेचना होगा।
Freelancing करके रोज ₹500 कमाएघर बैठे काम करके पैसे कमाना होगा।
Instagram Reels से डेली ₹500 कमाएइंस्टाग्राम रील्स बनाना होगा।
फेसबुक पेज से रोज ₹500 कमाएफेसबुक पेज को Monetize करके कमाना होगा।
यूट्यूब से रोज़ाना ₹500 कमाएयूट्यूब पर वीडियो डालना होगा।
Blogging करके रोज ₹500 कमाएब्लॉग बनाकर Adsense approve कराना होगा
फोटो बेचकर रोज के ₹500 कमाएफोटो सेलिंग वेबसाइट पर फोटो बेचना है।

1. FreeBitco.in से डेली ₹16,000 तक कमाए

यह एक ऑनलाइन अर्निंग वेबसाइट है। जहां से आप फ्री में Bitcoin कमा सकते है और उस बिटकॉइन को यहां पर बहुत सारे गेम खेलकर बढ़ा भी सकते है।

इस वेबसाइट से बिटकॉइन कमाने के लिए आपको हर घंटे वेबसाइट में जाकर Roll बटन पर क्लिक करना होता है। उसके बाद आपका जितना Lucky Number निकलता हैं, उसके हिसाब से आपको बिटकॉइन दिया जाता है।

मुख्य विशेषताएं:

  • फ्री बिटकॉइन: हर घंटे आपको फ्री में इस वेबसाइट पर बिटकॉइन जितने का मौका मिलता है। अगर आपका किस्मत अच्छा रहा, तो ₹16,000 तक का बिटकॉइन जीत सकते है।
  • HI-LO डाइस गेम: इस गेम को खेलकर आप अपने बिटकॉइन को 4,750 गुना बढ़ा सकते है। अब यह नहीं कि यहां से सिर्फ बढ़ते हैं, बल्कि यहां से लॉस भी होता हैं।
  • रेफरल प्रोग्राम: अगर आप अपने किसी दोस्त को अपने रेफरल के जरिए अकाउंट बनवाते है, तो उसका 50% कमाई आपको जीवन भर मिलेगा।

FreeBitco.in पर अकाउंट कैसे बनाए

इसमें आप हमारे रेफरल लिंक से अकाउंट बना सकते है। जिससे आपको कुछ Bonus के तौर पर रिवॉर्ड मिल जाएगा। मेरा रेफरल लिंक नीचे दिया गए हैं।

तो चलिए जानते हैं, इसमें स्टेप बाय स्टेप अकाउंट किस तरह बनाना है।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको FreeBitco.in के वेबसाइट पर चले जाना है।

1000057036

स्टेप 2: अब आपको यहां पर Sign Up बटन पर क्लिक करना है।

1000057037

स्टेप 3: यहां पर आपको अपना Email ID और Password डालने के बाद Sign Up बटन पर क्लिक करना है । इसके बाद आपके ईमेल पर लिंक आयेगा, उस पर क्लिक करके वेरिफाई कर लेना है। उसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा।

1000057038

स्टेप 4: FreeBitcoin वेबसाइट में Login होने के बाद आपको Roll बटन पर हर घंटे क्लिक करना है। जिससे आपको फ्री में बिटकॉइन मिलेंगे।


2. Youtube से रोज ₹500 कमाए

आज के समय में यूट्यूब एक बहुत ही पॉपुलर वीडियो सर्च इंजन है। जिससे दुनिया भर में लाखों लोग पैसे कमा रहे हैं। जितने भी स्मार्टफोन यूजर्स है, अगर उन्हें कुछ जानना है या Funny Videos वगैरा देखना होता है, तो वह सबसे पहले यूट्यूब का ही उपयोग करते हैं।

अगर आप यूट्यूब से रोज ₹500 कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक स्मार्टफोन और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। उसके बाद आप अपना एक यूट्यूब पर चैनल बना लीजिए।

अब आपको जिस फील्ड में अच्छा Knowledge है। उसके Related अच्छे Videos बनकर अपने युटुब चैनल पर डालना है। जैसे अगर आपको गेम खेलना पसंद है, तो Gaming Videos अपने युटुब चैनल पर डाल सकते हो।

फिर धीरे-धीरे आपका चैनल Grow होना शुरू हो जाएगा. जब आपका 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे Watch Time पूरा हो जाएंगे, तो उसे Google Adsense से Monetize करके डेली के ₹500 क्या उससे भी ज्यादा बड़ी आसानी से कमा सकते है।

अगर आप यूट्यूब से पहले दिन से ही पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Affiliate Marketing करना होगा। जिससे आप पहले दिन से ही पैसे कमाने लगेंगे।


3. Blogging से रोज ₹500 कमाए

अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में थोड़ा सा भी रुचि रखते हैं, तो Blogging के बारे में जरूर सुना होगा, क्योंकि आप अभी जो आर्टिकल पढ़ रहे हैं। वह भी एक ब्लॉग पर ही लिखा हुआ है। अगर आप भी Blogging करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो ब्लॉगिंग में अभी भी बहुत Scope है।

Blogging से रोज ₹500 कमाने के लिए दो तरीके हैं। पहला फ्री और दूसरा Paid तरीका है, तो चलिए मैं आपको फ्री तरीका बताऊंगा, क्योंकि Blogging में इन्वेस्ट करने के लिए सभी के पास पैसे नहीं होते हैं।

अपना Blog बनाने के लिए सबसे पहले गूगल में Blogger टाइप करके सर्च करना है। उसके बाद Blogger.com के वेबसाइट पर जाकर अपना एक ब्लॉग बना लेना है। अब आपको जिस Category के बारे में अच्छा नॉलेज है।

उस पर आर्टिकल लिखना है, ताकि आपके आर्टिकल से दूसरे लोगों को Help मिल सके।

जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा Traffic आने लगेगा, तो उसे Google Adsense से Monetize करके पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा Affiliate Marketing, Sponsor इत्यादि तरीके से भी पैसे कमा सकते हैं।


4. Instagram Reels बनाकर रोज ₹500 कमाए

अगर आपको लगता है कि Instagram पर Reels बनाकर क्या ही पैसे कमा लेंगे, तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल है। यहां से जो लोग पैसे कमा रहे है। उनको ही पता है कितना पैसे मिलते है।

लेकिन यह बात सच है कि इंस्टाग्राम खुद अपने किसी Creator को पैसा नहीं देता है, बल्कि क्रिएटर लोग इंस्टाग्राम पर Reels बनाकर बहुत सारा Followers इकट्ठा कर लेते है।

जब इनके पास लाखों में Followers हो जाते है, तो फिर इनके पास पैसे कमाने का बहुत सारे रास्ते आ जाते हैं। जैसे कि Sponsorship, Affiliate Marketing इत्यादि। जिनसे यह रोज के ₹500 क्या हजारों कमा सकते है।

अब आप में से बहुत सारे के मन में सवाल होगा कि और भी कौन – कौन तरीके है। जिनसे हम Instagram Reels बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

उसके बारे में हमने ( इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ) पोस्ट में बहुत अच्छे से बताया है।


5. Facebook Page से रोज ₹500 कमाए

जिस तरह यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके Google Adsense के द्वारा पैसे कमाते हैं। उसी तरह फेसबुक पर भी वीडियो अपलोड करके Facebook Ads से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन यह बात बहुत ही कम लोगो को मालूम है।

अगर आप फेसबुक से हर रोज ₹500 कमाना चाहते हैं, तो इसके Facebook Page बनाना होगा। जब आप एक अपना फेसबुक पेज बना लेंगे। उसके बाद आपको जिस चीज के बारे में अच्छा नॉलेज है। उस पर हर रोज अच्छे-अच्छे Videos बनाकर फेसबुक पर डालने हैं।

जब आपके फेसबुक पेज पर 10 हजार Followers और 6 लाख Watch Time Minute पूरे हो जाएंगे, तो उसे Facebook Ads के द्वारा Monetize करके हजारों रुपए कमा सकते हैं।


6. Affiliate Marketing करके रोज ₹500 कमाए

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing भी एक बहुत अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है है। अगर आपके पास एक अच्छी Audience है, तो उन्हें प्रोडक्ट को प्रमोट करके कम समय में अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing में ज्यादातर लोग अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे कंपनी का प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके अलावा और भी बहुत सारी चीजें हैं। जिन्हें प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं। उसके लिए सबसे पहले उस कंपनी का Affiliate Account बना लेना है।

उसके बाद जिस प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हैं। उसका Affiliate Link बना लेना है और उस लिंक को ऐसे जगह पर शेयर करना है। जहां पर उस प्रोडक्ट को खरीदने वाले लोग ज्यादा हो, ताकि उस प्रोडक्ट का सेल ज्यादा से ज्यादा हो। जिससे आपकी अच्छे खासी कमाई हो।


7. WinZo App पर गेम खेलकर रोज ₹500 कमाए

WinZo App भारत का एक बहुत ही पॉपुलर गेमिंग प्लेटफॉर्म है। जहां पर आपको 100+ से भी ज्यादा गेम खेलने को मिलते है। अगर आपको गेम खेलना पसंद है और आप वैसे ही गेम खेलकर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं, तो इस ऐप पर गेम खेलकर रोज के ₹500 से भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप WinZo App से पैसे कमाने चाहते हैं, तो सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करना होगा। यह ऐप आपको प्लेस्टोर पर नहीं मिलेगा। इसे WinZo App के ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। इस ऐप को डाउनलोड करके अकाउंट बना लेना है।

उसके बाद WinZo App में गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप को रेफर कर के भी पैसे कमा सकते हैं। जोकि हर रेफर पर आपको ₹25 से ₹100 देते है। इस ऐप पर कमाए हुए पैसे आप अपने UPI या बैंक अकाउंट में बहुत ही आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

अगर आपको पूरी जानकारी चाहिए Winzo से पैसे कैसे कमा सकते है, तो इसके लिए आपको हमारे पोस्ट ( विंजो ऐप से पैसे कैसे कमाए ) एक बार जरूर पढ़ना चाहिए।


8. Fiverr से रोज ₹500 कमाए

Fiverr एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है। जहां पर आप अपने Skills के ज़रिए पैसे कमा सकते हैं। यह एक बहुत ही पॉपुलर फ्रीलांसिंग वेबसाइट है। जहां से हजारों लोग पैसे कमा रहे हैं।

अगर आप भी इस वेबसाइट से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपके अंदर कोई Skills होना चाहिए। जैसे कि Content Writing, Graphic Designing, Coding, Seo Expert इत्यादि।

इस वेबसाइट के द्वारा रोज के ₹500 कमा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको Fiverr पर अपना एक अकाउंट बना लेना है और उसमें Add कर देना है कि आपको कौन – कौन से Skills आते हैं। उसके बाद Fiverr पर बहुत सारे आपके Skills के रिलेटेड काम आते रहते हैं। उन्हें करके पैसे कमा सकते हैं।

Fiverr वेबसाइट में कम से कम $5 डॉलर का एक Gigs आता है, उससे कम का कोई Gigs नहीं आता है और आपके कमाए हुए पैसे में से Fiverr 20% रक लेता है और बाकी पैसे आपको दे देता है। उन पैसे को आप अपने Paypal अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।


9. ऑनलाइन फोटो बेचकर रोज ₹500 कमाए

फोटो खींचना बहुत सारे लोगों को पसंद होता है। लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए। इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है।

जैसे कि Shutterstock, Imagesbazaar इत्यादि। जहां पर आप अपने अच्छे-अच्छे फोटोस को बेचकर रोज के ₹500 से भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप सोच रहे हैं कि ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाएंगे, तो कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको एक अच्छे फोटोग्राफर होना चाहिए।

इसलिए कि आपके द्वारा खींचे हुए फोटो बहुत ही अच्छे क्वालिटी होना चाहिए और सामने वाले को पसंद आना चाहिए, तभी जाकर आपका फोटो खरीदेगा और उसका अच्छा प्राइस देगा।


10. रेफर करके रोज ₹500 कमाए

रेफर करके रोज के ₹500 कमाना एक सरल तरीका है। इसलिए कि अगर आप यूट्यूब या ब्लॉगिंग शुरू करते हैं, तो इसके लिए आपको कम से कम 3-4 महीना अपना समय देना पड़ता है। उसके बाद ही तब जाकर आपको थोड़ा बहुत कमाई होना शुरू होता है। लेकिन इसमें आपको पहले दिन से ही कमाई होने लगती है।

अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसे कौन से मोबाइल एप्लीकेशन है। जिन्हें हम रेफर करेंगे, तो ₹500 या उससे ज्यादा रेफरल कमीशन मिलेगा।

वैसे तो बहुत सारे एप्लीकेशन हैं। जोकि रेफरल पर बहुत ही अच्छी खासी कमीशन देती है। लेकिन मैं आपको ऐसे कुछ ट्रस्टेड मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा। जोकि भरोसा करने लायक है।

NameCommission
Upstox App₹1200
Angel One₹1000
Groww App₹1000

11. फ्रीलांसिंग करके रोज ₹500 कमाए

Freelancing करके पैसे कमाने का अभी के समय में एक अच्छा ऑप्शन है। इसलिए की आपको काम करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

अपने घर में ही बैठकर काम कर सकते हैं और आपको पैसे मिल जाते हैं। लेकिन फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाने के लिए आपके अंदर कोई ना कोई स्किल होना ही चाहिए।

अगर आपके अंदर फ्रीलांसिंग करने के लिए कोई स्केल नहीं है, तो सीख लीजिए। जैसे की कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग इत्यादि। यह सब बहुत अच्छे स्किल है।

जिन्हें आप तीन-चार महीने में आराम से सीख सकते हैं। उसके बाद फ्रीलांसिंग का काम करके रोज का ₹500 कमा सकते हैं।


कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

रोज ₹ 500 कैसे कमाए

रोज ₹500 कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं. जैसे यूट्यूब, ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, इंस्टाग्राम रील्स, फ्रीलांसिंग इत्यादि.

1 घंटे में ₹ 500 कैसे बनाएं

अगर आप 1 घंटे में ₹500 कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे आसान तरीका Refer And Earn और Affiliate Marketing है.

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद हैं कि आपको मेरा यह पोस्ट रोज ₹500 कैसे कमाए पढ़कर बहुत अच्छा लगा होगा और पसंद भी आया होगा। इस पोस्ट में हमने आपको बहुत ही अच्छे से रोज ₹500 कैसा कमाया जा सकता हैं। उसके बारे में बहुत सारे जबरदस्त तरीके बताए है।

जहां तक मेरा ख्याल हैं, अगर आप बताए गए तरीके में से किसी एक तरीके को भी अच्छे से फॉलो करते है, तो आराम से डेली के 500 रुपए कमा सकते हैं।

वैसे तो मैने इस पोस्ट में बहुत अच्छे से रोज 500 रुपए कैसे कमाए। इसके बारे में समझने की कोशिश कि है। अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल या दिक्कत हो, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकते है।

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

7 thoughts on “2025 में रोज ₹ 500 कैसे कमाए (10 जबरदस्त और आसान तरीके)”

Leave a Comment