Tiki App से पैसे कैसे कमाए (5 बेस्ट तरीके)

Tiki App se paise kaise kamaye: दोस्तों, आज हम बात करने वाले है की टिकी ऐप से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए. यह ऐप भी टिकटोक की तरह एक शार्ट वीडियो ऐप है. जोकि भारत में बहुत ही लोकप्रिय है. आजकल यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर competition बहुत बढ़ गया है.

इसीलिए वहा पर success मिलना बहुत मुश्किल हो गया है. हम आपको इसका alternative टिकी ऐप के बारे में बताने वाले हैं. जहां पर थोड़ा बहुत वर्क करके Success होने का ज्यादा Chances ज्यादा है.

टिकी ऐप क्या है?

टिकी ऐप एक शार्ट वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन है. जिस तरह TikTok था, उसी तरह यह ऐप भी है. टिकी ऐप में शार्ट वीडियो 60 सेकंड तक का अपलोड कर सकते है. इस ऐप में किसी भी कैटिगरी का शार्ट वीडियो अपलोड कर सकते है.

जैसे एजुकेशन, एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी आदि. इस ऐप पर आपके द्वारा अपलोड किया हुआ वीडियो को बहुत तरह से Monetize करके पैसे कमा सकते है.

NameTiki App
CategoryEntertainment
App Size97 MB
Rating4.2 Star
CompanyDOL Technology
Downloads50M+

Tiki App se paise kaise kamaye

Tiki App से पैसे कमाने का बहुत सारे तरीके हैं. इस ऐप पर short video अपलोड करके पैसे नहीं कमा सकते हो क्योंकि शॉर्ट वीडियो मोनेटाइज नहीं होती है. Tiki App पर शॉर्ट वीडियो डालकर अपने followers को बढ़ाना है.

जब आपके ज्यादा फॉलोअर्स हो जाएंगे, तो पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं. जैसे Stars, Affiliate Marketing, Brand Sponsor, Url Shotner, Product Selling, Refer and Earn etc.

1. Star से पैसे कमाए

Tiki App पर Stars से पैसे कमा सकते है, लेकिन इसके लिए आपका टिकी अकाउंट पर Grey Badge वेरीफाई होना चाहिए, तभी जाकर स्टार्स के लिए eligible है.

अपने देखा होगा, टिकटोक जैसे शार्ट वीडियो ऐप पर क्रिएटर्स को स्टार देकर सपोर्ट करते है, उसी तरह Tiki App में भी अपने favourite क्रिएटर को स्टार दे सकते है.

2. Sponsorship करके पैसे कमा सकते है

Tiki App से Sponsorship से पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा विकल्प है. जब आपके अकाउंट पर बहुत ज्यादा followers हो जायेंगे.

तब आपको बहुत सारे कंपनी वाले आकर Sponsor देंगे और उसके बदले लाखों रुपए भी दे सकते है. यह सब depend करता है, कैसे प्रोडक्ट है और कितने दिनों के लिए है.

3. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए

Tiki App से एफिलिएट मार्केटिंग से भी पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपके पास एफिलिएट अकाउंट होना जरुरी है. जो चीज़ भी बेचने चाहते हो उसका एफिलिएट अकाउंट बना लेना है.

अगर एफिलिएट से पैसे कमाना चाहते हो, तो बहुत सारे कंपनी है. जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, होस्टिंगर. जो प्रोडक्ट भी बेचना चाहते है, उसका लिंक अपना वीडियो में देना है. जितना ज्यादा sell होगा उतना ज्यादा कमीशन मिलेगा.

4. URL Shotner करके पैसे कमाए

URL को short करके Tiki App से पैसे कमा सकते है. ऐसे बहुत सारे URL Shotner वेबसाइट है, जिन्हें ज्वाइन कर सकते है और उसका URL टिकी ऐप पर शेयर करके पैसे कमा सकते है.

जब भी कोई उस लिंक पर क्लिक करेगा, उसको पहले 10 सेकंड का ads दिखेगा. जिसके बदले आपको पैसे मिलेंगे. इस तरह आपके URL पर जितना ज्यादा क्लिक होगा उतना ज्यादा Earning होगा.

5. Refer and Earn करके पैसे कमाए

Tiki App पर रेफेर करके पैसे कमा सकते है. ऐसे बहुत सारे कंपनी है, जिनका रेफरल लिंक अपने Tiki App में शेयर करके पैसे कमा सकते है. रेफेरल में कोई कंपनी lifetime एअर्निंग देते है,

तो कोई per referal का पैसा देते है. आपके लिंक या कोड द्वारा जितना ज्यादा अकाउंट खोलेगा उतना ज्यादा पैसे कमाने का मौका मिलेगा.

टिकी ऐप में क्या फ़ीचर्स है

टिकी ऐप पर बहुत सारे फीचर्स है और उसका यूज़ करना बहुत ही सिंपल है. इस एप्प को कोई भी यूज़ कर सकते है. आपको ज्यादा पढ़ा लिखा होना जरुरी नहीं है.

इस अप्प में वीडियो अपलोड करके आसानी से कोई भी पैसे कमा सकते है. Tiki App के सभी फीचर्स के बारे में नीचे विस्तार से बताएँगे.

1. Home ( होम )

Tiki App ओपन करते ही जो पेज खुलता है, उसे होमपेज करते हैं और जैसे ही ऐप ओपन करेंगे ऑटोमेटिक शॉट वीडियो चलना शुरू हो जाएगा. उसके नीचे बहुत सारे फीचर्स है, उसके बारे में हम बात करेंगे.

2. Search ( सर्च )

इसका यूज किसी चीज को सर्च करने के लिए होता है. इसमें आप कोई वीडियो सर्च कर सकते हो या अपने किसी दोस्त का अकाउंट भी सर्च कर सकते है. Tiki App मैं कुछ भी चाहिए तो यहां से सर्च कर सकते हैं.

3. Notification ( नोटिफिकेशन )

यह नोटिफिकेशन का सेक्शन है और यहाँ पर सभी तरह का नोटिफिकेशन मिलता है. अगर आप कोई वीडियो अपलोड करते, किसी को फॉलो करते हो, लाइक करते हो, या कोई आपको फॉलो करता तो सभी का नोटिफिकेशन यहाँ पर आता है.

4. Discover ( डिस्कवर )

Tiki App में सबसे ऊपर डिस्कवर का फीचर देखने को मिलता है. इसमें आपको डिस्कवर वीडियोस मिल जायेंगे. जो वीडियोस Tiki App पर अच्छे होते है, वही डिस्कवर में आते है.

5. Follow ( फॉलो )

यह बटन आपको ठीक डिस्कवर के बगल में मिल जाएगा. इस पर जैसे क्लिक करेंगे Tiki App के टॉप क्रिएटर्स के अकाउंट दिखेंगे जिन्हें फॉलो कर सकते है.

6. For You ( फॉर यू )

इस सेक्शन में आपको फीड का वीडियो दिखाया जाता है. यानि आप जिस क्रिएटर्स को फॉलो कर रखे है, उसका वीडियो दिखाता है. Tiki App ओपन करते है Left Slide करेंगे,

तो यह सेक्शन खुल जाएगा. इसमें बहुत सारे वीडियोस होते है, जिन्हें स्क्रॉल करके देख सकते है.

टिकी ऐप को डाउनलोड कैसे करे

Tiki App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, क्योंकि यह गूगल प्लेस्टोरे पर available है. अगर आपको टैब पर कोई दिक्कत आ रहे है, तो निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे.

  • सबसे पहले प्लेस्टोरे ओपन करके Tiki App सर्च करना है.
  • उसके बाद आपको DOL Technology कंपनी द्वारा बनाया गया Tiki App को सेलेक्ट करना है.
  • अब उस एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है.

टिकी ऐप पर अकाउंट कैसे बनाए

Tiki App पर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अकाउंट बनाना जरुरी है. इस अप्प में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है. अगर आपको अकाउंट बनाते समय कोई दिक्कत आ रहे है या नहीं बना पा रहे है. तो नीचे दिया गया प्रोसेस को ध्यान से फॉलो करे.

  • सबसे पहले Tiki App को ओपन करके Profile बटन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद Create Account सेलेक्ट कर लेना है.
  • अब आपके सामने बहुत option आएगा, उसमे मोबाइल नंबर का choose कर लेना है.
  • उसके बाद मोबाइल नंबर डालकर एंटर करना है, आपके नंबर पर OTP आएगा जिन्हें डालकर verify करना है.
  • अब आपसे कुछ डिटेल्स पूछेगा, जिन्हें डालकर सबमिट पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद Tiki App अकाउंट बन जाएगा.

FAQ’s

टिकी ऐप से पैसे कैसे कमाए

Tiki App पर जब आपका followers बहुत ज्यादा हो जाता है. तब पैसे कमाने का बहुत सारे तरीके है, जैसे एफिलिएट मार्केटिंग, Sponsorship, Refer and Earn, Product Selling, URL Shotner, Self Promotion etc.

टिकी ऐप कहां का है

टिकी ऐप सिंगापुर की है.

टिकी ऐप का मालिक कौन है

इसका मालिक सिंगापुर की DOL Technology कंपनी है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैंने आज आपको टिकी ऐप क्या है और Tiki App से पैसे कमाए. इसके बारे में पूरी जानकारी दी है. यहां पर आप कम मेहनत करके ज्यादा फॉलोअर्स पा सकते हैं और उन फॉलोवर्स के जरिए पैसे कमा सकते हैं.

अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. इस आर्टिकल के संबंधित कोई सवाल है, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकते है.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

Leave a Comment