ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे तरीके हैं. यह बात हम सब लोग जानते हैं. लेकिन अगर आप ऑनलाइन से जल्दी पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कोई ऐप या वेबसाइट का सहारा लेना होगा. जिससे आप जल्दी पैसा कमा सकते हैं.
तो उसके लिए आज हम आपको Rozdhan App के बारे में बताएंगे. जोकि मोबाइल से पैसे कमाने वाले पॉपुलर ऐप में से एक है. इस ऐप में छोटा-मोटा टास्क को पूरा करके ठीक-ठाक पैसे कमा सकते हैं. यहां से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ मेहनत भी नहीं करना पड़ेगा.
अगर आप जानना चाहते हैं कि Rozdhan App से पैसे कैसे कमाते हैं, तो उसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना होगा.
रोजधन ऐप क्या है?
रोजधन एक ऑनलाइन पॉपुलर पैसा कमाने वाला ऐप है. यहां से आप ट्रेंडिंग आर्टिकल पढ़कर, वीडियो देखकर, गेम खेलकर और छोटे-मोटे टास्क पूरा करके पैसे कमा सकते हैं. इसके अलावा Rozdhan App को दोस्तों के साथ रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं.
इस ऐप में अगर आप कोई भी टास्क को पूरा करते हैं, तो उसके बदले आपके Coin दिया जाता है. जिन्हें आप Rupees में Convert करके UPI के द्वारा Payment ले सकते हैं.
Name | Rozdhan App |
Referral Code | 17UB3M |
Rating | 3.8 Stars |
Welcome Bonus | Rs 100 |
Downloads | 10M+ |
रोजधन ऐप डाउनलोड कैसे करें
इस ऐप को आप गूगल Playstore से डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन इसमें आपको कोई खास फायदा नहीं होगा. अगर वही आप मेरे दिए हुए Download Link से Rozdhan App को डाउनलोड करते हैं, तो आपको ₹100 का Welcome Bonus मिलेगा.
- सबसे पहले Playstore को Open करना है.
- उसके बाद Rozdhan App सर्च करना है.
- अब आपको इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है.
रोजधन ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं
इस ऐप में अपना अकाउंट बनाना काफी आसान है. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Rozdhan App को Install कर लेना है. उसके बाद नीचे दिए गए Steps को Follow करके रोजधन ऐप में अपना अकाउंट बना सकते हैं.
Step 1: सबसे पहले Rozdhan App को Open करना है और उसके बाद अपने पसंदीदा भाषा को चुनना है.
Step 2: अब आपसे कुछ परमिशन मांगेगा, वह दे देना है. उसके बाद आपके सामने एक Pop Up खुलेगा. उसमें आपको पैसे पाओ या Get The Money वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 3: उसके बाद Sign in with Google के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपना अकाउंट Select कर लेना है. जिसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा.
Rozdhan App में Invite Code का उपयोग कैसे करें
जब आप Rozdhan App में अपना अकाउंट बना लेते हैं, तो उसके बाद आपको Invite Code का Use करना होता है. तभी जाकर आपको Sign Up Bonus मिलेगा. जो कि लगभग ₹100 तक का होता है. लेकिन आप में से बहुत सारे लोगों को Invite Code कैसे Use करना है, नहीं पता होगा. इसलिए नीचे Step by Step बताया गया है.
Step 1: सबसे पहले Rozdhan App को Open करना है और निचे Earn Money वाले Section पर क्लिक करना है.
Step 2: अब आपको New User पर क्लिक करके Gift Pack For New Users के Get वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 3: उसके बाद आपको Get ₹25 or ₹30 Guaranteed के Get वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 4: अब आपको Invite Code डालने का ऑप्शन मिल जाएगा. यहां पर आपको 17UB3M डाल देना है. जिससे आपको ₹30 रुपए तक मिलेगा.
Rozdhan App Se Paise Kaise Kamaye
रोजधन पैसे कमाने के लिए एक अच्छा और पुराना एप्लीकेशन है. इसके जरिए आप ज्यादा पैसे तो नहीं कमा सकते हैं. लेकिन इतना तो जरूर है कि आप अपना पॉकेट खर्च आराम से निकाल सकते हैं. जिससे आपका खाली समय भी बर्बाद नहीं होगा और थोड़ा बहुत पैसे आ जाएंगे.
इसमें पैसा कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं. जैसे की वीडियो देखकर, गेम खेलकर, रेफर करके इत्यादि. इन सभी तरीकों के बारे में चलिए नीचे विस्तार से जानते हैं.
1. Rozdhan App में वीडियो देखकर पैसे कमाए
इस ऐप में आप वीडियो देखकर भी पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको Rozdhan App को Open करना है और नीचे Earn Money पर क्लिक करना है. उसके बाद आपको Check In ऑप्शन पर क्लिक करना है.
इस ऑप्शन पर आपको हर रोज क्लिक करना है. जिससे आपको डेली कुछ ना कुछ Coin मिलता रहेगा. उसके नीचे आपको Watch Video का ऑप्शन मिल जाएगा. जिस पर क्लिक करके वीडियो देख सकते हैं.
लेकिन वह सभी वीडियो Shorts होते हैं. जो कि सिर्फ 15 से 30 सेकंड तक का होते हैं. इन वीडियो में आपको विज्ञापन दिखाया जाता है. उन विज्ञापन देखने के बदले में आपको कुछ Coin दिए जाते हैं.
2. Rozdhan App में गेम खेलकर पैसे कमाए
रोजधन ऐप में आपको 20 से ज्यादा गेम मिल जाते हैं. जिन्हें खेलकर आप रियल पैसे कमा सकते हैं. इसमें आप अपना मन चाहे गेम को खेल सकते हैं. उसके बदले आपको Coin दिए जाते हैं. जो की रात को 12:00 बजे के बाद रुपए में कन्वर्ट हो जाता है.
यहां पर गेम खेलने के लिए सबसे पहले आपको Rozdhan App को Open करना है. उसके बाद आपको इसके Homepage पर ही सभी पॉपुलर गेम मिल जाएंगे. जहां से आप अपने मनपसंद के गेम खेल सकते हो.
3. Rozdhan App में आर्टिकल पढ़कर पैसे कमाए
अगर आपको आर्टिकल पढ़ना पसंद है, तो Rozdhan App में बहुत तरह का आर्टिकल पढ़कर पैसे कमा सकते हैं. जैसे की न्यूज़, एंटरटेनमेंट, खेल, देश दुनिया इत्यादि. इन सभी विषय पर आपको Latest और Trending आर्टिकल यहां पर मिल जाएंगे.
इसमें आर्टिकल पढ़ने के लिए आपको Rozdhan App को Open करना है. उसके बाद आपको Articles दिख जाएंगे. अब किसी भी आर्टिकल को खोलकर पूरा अंत तक पढ़ लेना है. जिसके बाद आपको कुछ कॉइन मिल जाएंगे.
4. Rozdhan से App को डाउनलोड करके पैसे कमाए
Rozdhan App में आपको बहुत सारे दूसरे एप्लीकेशन मिल जाएंगे. जो की अलग-अलग Category के रहते हैं. जिन्हें आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करते हैं, तो आपको ढेर सारा कॉइन दिया जाता है. जिससे आपका अच्छा खासा पैसा बन जाएगा.
इन एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद एक-दो रोज चलना है. फिर चाहे तो आप उसे डिलीट भी कर सकते हैं. इस तरह आप बहुत सारे एप्लीकेशन को डाउनलोड करके पैसे कमा सकते हैं.
5. Rozdhan App को रेफर करके पैसे कमाए
रोजधन ऐप में आपको Refer & Earn का भी फीचर मिल जाता है. जिससे आप अपने रेफरल लिंक से ऐप को डाउनलोड करा के पैसे कमा सकते हैं. अगर आपके रिफेरल लिंक से कोई ऐप को डाउनलोड करता है, तो आपको ₹25 मिलते हैं.
इस ऐप में Referral Link कहां मिलता है. अगर आपको पता नहीं है, तो हमने नीचे बताया है. जिन्हें आप Step by Step फॉलो करके अपना रेफरल लिंक पता कर सकते हैं.
- सबसे पहले Rozdhan App को Open करना है.
- उसके बाद नीचे Right Side के Corner में Me के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको यहां पर Invite Friends के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- उसके बाद Invite Now पर क्लिक करके Rozdhan App के रेफरल लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
रोजधन ऐप से पैसे कैसे निकाले
जब हम Rozdhan App से पैसे कमा लेते हैं. उसके बाद पैसे निकालने की बारी आती है. उसके लिए आपके पास Paytm Account होना जरूरी चाहिए. इसलिए की रोजधन ऐप सिर्फ Paytm अकाउंट में ही पैसे देते हैं. अगर आपके पास नहीं है, तो बना लीजिए और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Rozdhan App को Open कर लेना है.
- उसके बाद My Balance पर क्लिक करना है.
- अब आपको Withdraw वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- यहां पर Paytm सेलेक्ट करके सारा डिटेल फील कर देना है.
- जितना पैसा निकालना है, वह डालकर Withdraw कर देना है.
- अब आपके पैसे 7 कार्य दिवस के अंदर पेटीएम में आ जाएंगे.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
रोजधन ऐप में कितना कॉइन ₹1 के बराबर होता है
इसमें 250 कॉइन ₹1 रुपए के बराबर होता है.
रोजधन ऐप असली है या फ्रॉड
यह ऐप एकदम असली और सुरक्षित है. इसमें आप बिंदास काम कर सकते है.
रोजधन ऐप का Minimum Withdrawal कितना है
Rozdhan App का minimum withdrawal सिर्फ ₹300 रुपया है.
Rozdhan App Customer Care Number
7620605857, 9373159366 & 9370954931
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको Rozdhan App से पैसे कैसे कमाए. इसके बारे में ही नहीं, बल्कि पूरी जानकारी देने की कोशिश की है. जिससे आपको रोजधन ऐप से पैसे कमाने में आसानी हो. मुझे उम्मीद है आपको मेरा यह पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा होगा.
अगर आपको मेरा यह पोस्ट पढ़कर सच में अच्छा लगा है, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. इस पोस्ट से जुड़े आपके मन में कोई सवाल है, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं.