Navi App Se Paise Kaise kamaye: दोस्तों, आज हम जानेंगे कि Navi App से बिना इन्वेस्टमेंट किए हुए पैसे कैसे कमाए. आपने ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन Earning App का उपयोग किया होगा. जहां से पैसा कमाने के लिए आपको कुछ इन्वेस्टमेंट या काम करना पड़ता है. तब जाकर थोड़ा बहुत इनकम होती है.
लेकिन Navi App पर आप बिना इन्वेस्टमेंट किया हुए रोज का ₹200 से ₹400 आराम से कमा सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा काम भी करने का जरूरत नहीं है.
वैसे तो यह ऐप लोगों को लोन देती है. इसके बारे में बहुत लोग जानते भी होंगे. मगर Navi App से पैसे कैसे कमाया जाता है. यह बहुत कम लोग जानते हैं.
अगर आप भी Navi App से बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने का तरीका जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
Navi App एक लोन देने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है. जिसको Navi Finserv Pvt Ltd ने सन 2020 में लॉन्च किया था. यहां पर आपको बहुत सारे Financial Services मिल जाएंगे. जैसे की पर्सनल लोन, कैश लोन, होम लोन इत्यादि.
इस ऐप से आप 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन 6 साल के लिए 9.9% प्रतिवर्ष ब्याज दर पर ले सकते हैं. इनका खास बात यह है कि आपको 10 मिनट के अंदर पर्सनल लोन दे देता है. लेकिन यहां से आप सिर्फ लोन ही नहीं, बल्कि पैसे भी कमा सकते हैं.
Name | Navi App |
Founded by | Sachin Bansal & Ankit Agarwal |
Owned by | Navi Technologies Ltd |
Rating | 4.3/5 Stars |
Installation | 10M+ |
Download Link | Navi App Download |
Navi App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. इसलिए कि यह गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है. जहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं.
\अगर आप चाहो तो नीचे दिए हुए Download बटन से भी Navi App को डाउनलोड कर सकते हैं. जिससे आपको अच्छा खासा Cashback भी मिल जाएगा.
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है.
- उसके बाद Navi App सर्च करना है.
- अब आपको अपने फोन में ऐप को इंस्टॉल कर लेना है.
नेवी ऐप से पैसे कैसे कमाए
Navi App से पैसे कमाने का अभी के समय में मुख्य रूप से तीन तरीका है. जिसमें से ऐसे कुछ तरीके हैं. जहां पर पैसे कमाने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट करना होता है.
लेकिन सभी लोगों के पास इन्वेस्टमेंट करने के लिए पैसे नहीं होते हैं. इसलिए हम आपको बताएंगे कि बिना इन्वेस्टमेंट किए हुए नेवी ऐप से पैसे कैसे कमाए.
1. Refer & Earn करके पैसे कमाए
Navi App को रेफर करके बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं. इसलिए की यहां पर आपको प्रति रेफर का ₹100 से लेकर ₹1500 तक दिया जाता है.
जैसे की रेफरल लिंक से कोई Navi App को डाउनलोड करके KYC कंप्लीट करता है, तो आपको ₹100 मिलता है और वहीं अगर लोन लेता है, तो आपको ₹1500 तक रेफरल बोनस मिल जाता है.
अगर आप Refer & Earn करके पैसा कमाना चाहते हैं और आपको अपना रेफरल लिंक पता नहीं है, तो इसके लिए नीचे बताएंगे तरीके को फॉलो करके अपना रेफरल लिंक को पता करें.
- सबसे पहले Navi App में Log In करना है.
- उसके बाद आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर Refer & Earn का ऑप्शन मिलेगा. उस पर आपको क्लिक करना है.
- अब आपको Share Via Whatsapp पर क्लिक करके अपने दोस्तों के साथ नेवी ऐप को रेफर कर सकते हैं.
2. Mutual Fund में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए
इस ऐप में आपको म्युचुअल फंड में भी इन्वेस्ट करने का मौका मिल जाता है. यदि आपके पास पैसे पड़े हुए हैं और चाहते हैं कि उससे बिना रिस्क लिए हुए पैसे कमाने का तो म्युचुअल फंड में Long Term के लिए इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमा सकते हैं.
यहां पर आप सिर्फ ₹10 से म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा आप सिर्फ इंडियन स्टॉक मार्केट में ही नहीं, बल्कि US स्टॉक मार्केट में भी अपने मनपसंद के कंपनी में इन्वेस्ट कर सकते हैं. जिससे आपका ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा.
3. Digital Gold में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए
Digital Gold में भी इन्वेस्ट करके एक अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. वह इसलिए की गोल्ड एक ऐसा चीज है. जिसका रेट हर साल लगभग बढ़ता ही रहता है.
अगर आप Navi App के द्वारा डिजिटल गोल्ड में Long Term के लिए इन्वेस्ट करते हैं तो अच्छा रिटर्न का सकते हैं और यह ऐप एकदम सुरक्षित और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है.
Navi App के जरिये आप गोल्ड में सिर्फ ₹1 से भी इन्वेस्ट कर सकते हैं. यहां आपको गोल्ड में इन्वेस्ट करने के लिए बेस्ट प्राइस मिल जाता है और जब आपको लगे अच्छा रिटर्न दे रहा है, तो उसे बेचकर प्रॉफिट निकाल सकते हैं.
नेवी ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं
Navi App पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है. यहां पर आपको कुछ डिटेल्स भरना होता है. उसके बाद आपका अकाउंट बन जाता है. अगर आपको अकाउंट बनाने में फिर भी कोई दिक्कत आ रही है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले Navi App को अपने मोबाइल फोन में Open करना है.
- उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और उसके बाद Get OTP पर क्लिक कर देना है.
- सिर्फ कुछ देर में आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे डालकर Verify कर लेना है.
- उसके बाद आपको नीचे Continue पर क्लिक करना है और उसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा.
Navi App में KYC वेरिफिकेशन कराना बहुत ही जरूरी है. इसलिए की यहां पर आप बिना KYC के नहीं, तो इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और ना ही पैसे कमा सकते हैं.
अगर आप यहां पर KYC कंप्लीट करते हैं, तो आपको ₹250 का काश रिकॉर्ड भी दिया जाता है. अपनी केवाईसी को कंप्लीट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Navi App को Open कर लेना है.
- उसके बाद आपको Invest Now वाले बटन पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपको Setup Now पर क्लिक करना है.
- अब आपको अपना पूरा नाम, पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि डालना है, जिस तरह पैन कार्ड में दिया हुआ है.
- उसके बाद आपको Continue बटन पर क्लिक करना है और जो पूछे वह डाल देना है.
- अब आपको अपना बैंक अकाउंट या UPI ID डालकर Continue पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपका KYC कंप्लीट हो जाएगा और पूरी तरह से अकाउंट बन जाएग.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
नेवी ऐप असली है या नकली
Navi App एकदम सेफ और ट्रस्टेड है. जिसको भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है. इसलिए आप इसे बिंदास उपयोग कर सकते हैं.
नेवी ऐप से हर रेफरल पर कितना पैसा कमा सकते हैं
नेवी ऐप से हर रेफरल पर ₹1600 रुपए कमा सकते हैं. लेकिन उसके लिए सामने वाला लोन लेना चाहिए. वरना आपको ₹100 ही मिलेंगे.
नेवी ऐप से पैसे कैसे निकाले
Navi App से लिक बैंक अकाउंट या UPI ID पर अपने आप हर 5 दिन में आपका पैसा मिल जाता है.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने जाना की Navi App से पैसे कैसे कमाते हैं. वैसे तो नेवी ऐप एक इन्वेस्टमेंट करने वाला और लोन देने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है. लेकिन आज के ब्लॉग पोस्ट में आपने सीखा की नेवी ऐप से पैसे कैसे कमाए. वह भी बिना इन्वेस्टमेंट किए हुए.
अगर आपको मेरा यह आर्टिकल सच में आपको अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, ताकि आपके दोस्त लोग भी ऐसे पैसे कमाने का तरीका जान सके. इस लेख से जुड़े आपके मन में कोई सवाल है तो, हमें कमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं.
Kaise kare is mein sir
Boliye sir me kaise roj aana paise kama sakta hu
Sir agar aap ko kishi ke mobile pe daunlod kar dete h to keshe kama. Sakate