EarnKaro App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

EarnKaro App Se Paise Kaise Kamaye: आज के समय में सभी लोग ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने चाहते हैं. लेकिन उन्हें सही जानकारी नहीं होने के कारण कमा नहीं पाते हैं. जिसके वजह से वे निराश हो जाते हैं और ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोचना भी बंद कर देते हैं.

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने में सच में इच्छुक है, तो मैं आपके लिए एक ऐसा ऐप लाया हूं. जिस पर काम करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं और इससे बहुत लोग पैसे भी कमा रहे हैं. उस ऐप का नाम EarnKaro App हैं और इसको फंडेड Mr. Ratan Tata कर रहे हैं.

आज के इस ब्लॉक पोस्ट में आपको EarnKaro App से पैसे कैसे कमाए और वे कौन से तरीके है. जिनके द्वारा आप जल्दी से पैसे कमा पाएंगे. इन सभी चीजों के बारे में पूरे जानकारी के साथ बताया जाएगा. इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

अर्नकारो ऐप क्या है?

EarnKaro App एक ऑनलाइन पैसा कमाने वाला एप्लीकेशन है. जिससे Mr. Ratan Tata द्वारा फंडेड किया जा रहा है. इस ऐप के द्वारा किसी भी E-Commerce साइड का प्रोडक्ट को लिंक के द्वारा प्रमोट कर सकते हैं. अगर आपके के लिंक से कोई भी उस प्रोडक्ट को खरीदना है तो आपको EarnKaro App कुछ प्रतिशत कमीशन देता है.

EarnKaro App पर 20 लाख से ज्यादा एफिलिएट अकाउंट है और यह ऐप अपने यूजर्स को अभी तक 20 करोड़ से ज्यादा रुपए Pay कर चुकी है. इस ऐप का 150+ से भी ज्यादा Brand के साथ पार्टनरशिप है.

NameEarnKaro App
Offered byCashKaro
Released onJuly 4, 2019
Rating4.0 Stars
App Size16 MB
Downloads1M+

EarnKaro App Se Paise Kaise Kamaye

EarnKaro App से पैसे कमाने का दो तरीके हैं. जिसके द्वारा आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. उन दो तरीकों के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है. जिन्हें पढ़कर उन तरीकों के बारे में अच्छे से जान सकते हैं और पैसे कमाने में आपकी मदद मिलेगी.

1. Product के लिंक को शेयर करके पैसे कमाए

EarnKaro App पर प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करके पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है, क्योंकि इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. बस आपको किसी भी प्रोडक्ट का लिंक को कॉपी करना है और उसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर देना है.

जब भी कोई आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको उस प्रोडक्ट का कुछ परसेंट कमीशन मिल जाएगा. जोकि EarnKaro App पर दिखाई देगा कि कितना परसेंट आपको कमीशन मिला है.

2. EarnKaro App को रेफर करके पैसे कमाए

EarnKaro App को अपने दोस्तों के साथ Refer करके पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपने रेफरल लिंक को कॉपी करके अपने दोस्त को शेयर करना है और उस लिंक के द्वारा EarnKaro App को डाउनलोड कराना है. जिससे आपको उसके कमाई में से जिंदगी भर 10% परसेंट पैसे मिलते रहेंगे.

अगर आपको EarnKaro App का रेफरल लिंक निकालना नहीं आता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले EarnKaro App को ओपन करना है.
  • उसके बाद Profile पर क्लिक करके My Earning वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है.
  • अब आपको Referal वाले टैब पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद नीचे Refer Now पर क्लिक करना है.
  • अब यहां से अपने Referral Link को कॉपी कर लेना है.

EarnKaro App पर प्रॉफिट लिंक कैसे बनाएं

Profit Link का मतलब यह होता है, की ऐसा प्रोडक्ट का लिंक. जोकि EarnKaro App पर वह प्रोडक्ट का लिंक उपलब्ध नहीं है और आप उस प्रोडक्ट का लिंक को प्रमोट करना चाहते हैं. ऐसे में आप उस प्रोडक्ट का Make Profit Link बनाकर उसको प्रमोट कर सकती है.

उदाहरण के लिए मान लीजिए कि फ्लिपकार्ट पर एक न्यू स्मार्टफोन लांच हुआ है. जोकि बहुत सेल हो रहा है और डिमांड में है. ऐसे में आप उस प्रोडक्ट का लिंक को प्रमोट करना चाहते हैं. लेकिन उस प्रोडक्ट का लिंक EarnKaro App पर उपलब्ध नहीं है. उस प्रोडक्ट का प्रॉफिट लिंक बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • जिस प्रोडक्ट का प्रॉफिट लिंक बनाना है, उस वेबसाइट पर जाकर लिंक कॉपी कर ले.
  • उसके बाद EarnKaro App पर Make Link पर क्लिक करना है.
  • अब यहां उस प्रोडक्ट का लिंक पेस्ट कर देना है और उसके बाद Make Profit Link पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपका प्रॉफिट लिंक बनकर तैयार हो गया है.

EarnKaro App को डाउनलोड कैसे करें

EarnKaro App को डाउनलोड करना बहुत आसान है, क्योंकि यह प्लेस्टोर पर मौजूद है. अगर आपको यह ऐप डाउनलोड करने में कोई कंफ्यूजन या दिक्कत आ रही है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में PlayStore को ओपन करना है.
  • उसके बाद EarnKaro App सर्च करना है.
  • जो ऐप सबसे टॉप में आ रही है, उसे डाउनलोड कर लेना है.

EarnKaro App पर अकाउंट कैसे बनाएं

EarnKaro App पर अकाउंट बनाना बेहद ही आसान है. आप चाहो तो खुद से भी अकाउंट बना सकते हैं, अगर आपको अकाउंट बनाने में कहीं पर कोई समस्या है या दिक्कत आ रही है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अकाउंट बना सकते हैं.

  • सबसे पहले EarnKaro App को ओपन करना है.
  • उसके बाद आपको एक वीडियो दिखाए जाएगा, उसे आप देख भी सकते हैं या Skip भी कर सकते हैं.
  • अब आपको Join Free वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपसे नाम, Email Id, फोन नंबर और पासवर्ड पूछेगा. उसे डालकर Get OTP पर क्लिक कर देना है.
  • अगर आपके पास रेफरल कोड है, तो उसे भी डाल देना है.
  • अब आपके फोन नंबर पर OTP आएगा, उसे डालकर Verify कर लेना है.
  • उसके बाद आपका अकाउंट पूरी तरह बन जाएगा.

EarnKaro App को बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करें

EarnKaro App से कमाए हुए पैसे को निकालने के लिए बैंक अकाउंट को लिंक करना होगा, तभी जाकर उस पैसे को निकाल सकते हैं. इस ऐप पर बैंक अकाउंट Add करने का ऑप्शन तभी आता है. जब आपके EarnKaro Wallet कुछ पैसे होते हैं. अपने बैंक अकाउंट को लिंक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद Account Setting पर क्लिक करना है.
  • अब आपको Payment Setting मैं जाकर अपना अकाउंट डिटेल्स भरना है.
  • उसके बाद पासवर्ड डालकर Save पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपका अकाउंट बैंक से लिंक हो चुका है.

EarnKaro App से पैसे कैसे निकालें

EarnKaro App पर पैसे कमा लेने के बाद, उसे निकालने की बारी आती है. क्योंकि जब तक इस तरह के ऐप से आपके अकाउंट में पैसे नहीं आ जाते हैं. तब तक आपको ऐसे ऐप पर भरोसा नहीं होता है. इस ऐप से पैसे निकालने के लिए कम से कम ₹10 होना चाहिए, तभी जाकर पैसे निकाल सकते हैं. EarnKaro App से पैसा निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करो.

  • सबसे पहले आपको Profile वाले ऑप्शन मैं My Earning पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद Request Profit Payment पर क्लिक करना है.
  • अब आपके मोबाइल नंबर OTP आएगा, उसे Verify कर लेना है.
  • उसके बाद 4-5 दिन के अंदर अकाउंट में पैसे आ जाएंगे.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

EarnKaro App क्या है

EarnKaro App एक एफिलिएट मार्केटिंग ऐप है, जोकि दूसरे E-Commerce साइड का प्रोडक्ट को लिंक को प्रमोट करती है और कमीशन कमा आती है.

EarnKaro App से पैसे कैसे कमाए

EarnKaro App से पैसे कमाने के दो तरीके हैं. पहला Affiliate Link को प्रमोट करके दूसरा ऐप को Refer करके.

EarnKaro App से कितना पैसा कमा सकते हैं

इस ऐप पर जितना मेहनत करेंगे, उतना ज्यादा पैसे कमा सकते हैं. ऐसा कोई फिक्स नहीं है, कि इतना ही कमा सकते हैं.

निष्कर्ष

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको EarnKaro App Se Paise Kaise Kamaye. इसके बारे में पूरी जानकारी दी है. मुझे उम्मीद है कि आपको भी आर्टिकल पढ़कर काफी कुछ जानने को मिला होगा. अगर आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा.

ताकि उन्हें भी EarnKaro App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए. इसके बारे में मालूम चल सके. अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हो, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

Leave a Comment