Meta Force Business Plan In Hindi: दोस्तों, आज हम Meta Force के बारे में बात करने वाले हैं. जोकि एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है. अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग को लेकर थोड़ा भी रुचि रखते हैं, तो forsage के बारे में जरुर जानते होंगे. क्योंकि मेटा फोर्स भी लगभग उसी तरह काम करता है.
इस ब्लॉग पोस्ट में जानेंगे कि Meta Force नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी क्या है. इसमें जुड़ना चाहिए या नहीं. इनके बिजनेस प्लान और इनकम मॉडल क्या है. इस कंपनी से जुड़ने के लिए कितना पैसा लगता है. इन सभी चीजों के बारे में पूरे डिटेल से बताया जाएगा.
इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें. वरना आपको पछताना पड़ सकता है कि बिना जाने ज्वाइन हो गए और अभी पैसे नहीं कमा पा रहे हैं या कंपनी फ्रॉड निकल गई है.
मेटा फोर्स क्या है?
Meta Force एक डिसेंट्रलाइज ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है. इसे Mr. Lado ने अप्रैल 2022 में शुरू किया था और यह forsage के भी फाउंडर है. इन्होंने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में 12 साल तक सीनियर इंजीनियर के पद पर काम किए हैं.
जिस तरह forsage काम करता है, ठीक उसी तरह यह भी काम करता है, क्योंकि दोनों का फाउंडर एक ही है. इसमें सबसे पहले आपको ज्वाइन होना पड़ता है. उसके बाद दूसरे को अपने नीचे ज्वाइन करना पड़ता है.
जिससे आपको उसका कमीशन मिलता है. इस तरह आपके नीचे जितना बड़ा टीम होगा. उतना ज्यादा आपकी कमाई होगा.
Name | Meta Force |
Founder | Mr. Lado |
Founded On | April 2022 |
Members | 500K+ |
Website | meta-force.space |
Meta Force में ज्वाइन कैसे करें
मेटा फोर्स नेटवर्क मार्केटिंग में कोई भी ज्वाइन कर सकता है. इसमें ज्वाइन करने के बाद आपको इन्वेस्टमेंट करना होता है. इसके लिए आपको स्टेबल क्रिप्टो कॉइन चाहिए होता है. जैसे कि Polygon और BUSD है. इन दो क्रिप्टो कॉइन का उपयोग जॉइनिंग के बाद स्लॉट खरीदने में काम आता है.
Meta Force से आप डायरेक्ट नहीं जुड़ सकते हैं. इसके लिए आपको पहले से जुड़े हुए मेटाफर्स मेंबर से संपर्क करना होगा और उनसे रेफरल कोड या लिंक मांगना होगा. जिसके जरिए रजिस्ट्रेशन करके कोई भी एक प्लान को खरीद कर एक्टिवेट करना होगा.
इसमें आपको जॉइनिंग के लिए कुल 12 स्लॉट मिलते हैं. जिसमें से आप एक से अधिक भी स्लॉट खरीद सकते हैं. जैसे कि पहला स्लॉट का प्राइस $5 है और दूसरे स्लॉट का प्राइस दो गुना है.
इस तरह स्लॉट का प्राइस बढ़ते जाता है. इन सभी स्लॉट का प्राइस लिस्ट नीचे दिया गया है. जिसमें देखकर पता लगा सकते हो किस का प्राइस कितना है.
Meta Force Plan In Hindi
मेटा फोर्स में पूरे 12 स्लॉट होते है. लेकिन इन्हें दो भागों में बांट दिया जाता है. जिसे S6 और S3 कहते हैं. इनमें S6 वाले में 8 स्लॉट और S3 में 4 स्लॉट होते हैं. तो चलिए S6 और S3 के बारे में नीचे विस्तार से जानते हैं कि यह कैसे काम करता है.
1. S6 Slot
इसमें आपको अपने नीचे यानी डाउनलाइन में 6 मेंबर को जोड़ना होता है. जिसमें से शुरुआत के 2 मेंबर का जोइनिंग कमीशन आपके अपलाइन वाले को मिलेगा. उसके बाद जो 4 मेंबर बचते हैं.
उसमें से 3 मेंबर का पूरा कमीशन आपको मिलेगा. जो आखरी मेंबर बचता है. उसका कमीशन Reactivation के लिए कंपनी के पास जाता है.
2. S3 Slot
इसमें आपको सिर्फ अपने डाउनलाइन में 3 मेंबर को जोड़ना है. जिसमें से पहले 2 मेंबर का कमीशन आपको पूरा मिलेगा.
जो लास्ट मेंबर है, उसका कमीशन Reactivation के लिए कंपनी के पास जाता है. इसमें आपके अपलाइन वाले को कोई कमीशन नहीं मिलता है.
मेटा फोर्स से जुड़ना चाहिए या नहीं
इससे जुड़ने से कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि आप इससे पैसे नहीं कमा पाओगे. जो लोग भी इन सब नेटवर्क मार्केटिंग से पैसे कमाते हैं. वह लोग जब कोई प्लान या कंपनी लॉन्च होती है. उसी टाइम बहुत सारे प्लॉट खरीद कर अपने पास रख लेते हैं और अपने नीचे ढेर सारे लोगों को जोड़कर पैसे कमा लेते हैं.
लेकिन जो बाद में उसके नीचे जुड़ते है. वह लोग पैसे नहीं कमा पाते हैं, क्योंकि उनका इनकम नहीं हो रहा होता है और जब वह दूसरे लोगों को जोड़ते हैं. वे सब जुड़ना नहीं चाहते हैं.
इसलिए कि वह देखते हैं कि खुद इनका इनकम नहीं हो रहा है, तो हमारा कहां से होगा. इसमें जो पैसे कमाने वाले रहते हैं. यह सब शुरुआत के 2-4 महीने में ही कमा लेते हैं.
Meta Force Real Or Fake In Hindi
मेटाफोर्स को पूरी तरह से फेक नहीं बताऊंगा. इसलिए कि जो इससे पैसे कमाने वाले हैं, वे लोग शुरुआत के 3-4 महीने में ही पैसे कमा लेते हैं.
उसके बाद कंपनी धीरे-धीरे डाउन होने लगती है और उसे छोड़कर बहुत लोग भागने लगते हैं. इस तरह कंपनी बंद हो जाती है, नहीं तो भाग जाती है. Meta Force कंपनी भारत में गैर कानूनी है.
जिस तरह forsage डायरेक्ट सेलिंग करता है, बिल्कुल यह भी उसी तरह करता है. जब तक भारत सरकार का इन सब चीजों पर ध्यान नहीं गया है, तब तक चल रहा है.
लेकिन जिस दिन इन सब चीजों का भंडाफोड़ होगा. उस दिन सारी चीज खत्म हो जाएग.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
मेटा फोर्स का मालिक कौन है
इसका मालिक Mr. Lado है.
मेटाफोर्स कब शुरू हुआ था
मेटा फोर्स का शुरुआत अप्रैल 2022 में हुआ था.
मेटाफोर्स असली है या नकली
यह लोगों के साथ स्कैम कर रही है और ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाली है.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको Meta Force के बारे में कंप्लीट जानकारी दी है. जिससे आपको पता चल ही गया होगा की यह कैसा कंपनी है और किस तरह लोगों को को बेवकूफ बना रही है. इसमें सिर्फ गिने-चुने लोग ही पैसे कमा पाते हैं, बाकी जितने लोग है. वह सिर्फ अपना समय का बर्बादी ही करते हैं.
अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो, अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, ताकि दूसरे लोग भी इन सब चीजों से बच सके. इस लेख से जुड़े कोई सवाल है, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं.