Forever कंपनी क्या है, बिजनेस प्लान और पैसे कैसे कमाए


WhatsApp Group Join Now

Forever Living Products Company Details In Hindi: दोस्तों, आज हम Forever Living Company के बारे में बात करने वाले हैं. यह एक इंटरनेशनल नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है और अपने प्रोडक्ट को डायरेक्ट सेलिंग करती है.

इनके नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़कर काफी लोग पैसे कमा रहे हैं और उन्हें देखकर बहुत लोग जुड़ना चाहते हैं. लेकिन उनके मन में बहुत सारी आशंका है.

नेटवर्क मार्केटिंग अभी के समय में बहुत ही तगड़े लेवल पर चल रहा है. इसमें ज्यादातर लोग जल्दी पैसे कमाने के लिए आते हैं.

लेकिन उसमें से कुछ ही लोग कमा पाते हैं. इसके अलावा देखा गया है कि ज्यादातर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी 1-2 साल के अंदर भाग ही जाती है.

इसलिए आज के इस ब्लॉग पोस्ट में जानेंगे कि Forever Living Company कैसा है. इससे जुड़ना चाहिए या नहीं. यह कैसे काम करता है.

इसमें क्या करना पड़ता है और यह समय पर पैसे देती है कि नहीं. इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

💡 कृपया ध्यान दें - अगर किसी को Forever Company में Join होना है या Interested हो, तो हमे WhatsApp (+919032569441) पर Message कर सकते हैं।

फॉरएवर कंपनी क्या है?

Forever Living Products एक मल्टी-लेवल मार्केटिंग कंपनी है. जिसका स्थापना 1978 में यूनाइटेड स्टेट के Tepme, Arizona में हुआ था. इसको Rex Maughan ने अपने रिश्तेदार और दोस्तों के साथ मिलकर शुरू किया था. आज के समय में फॉरएवर कंपनी 160 देशों में फैली हुई है और अपने प्रोडक्ट को बड़े लेवल पर बेचती है.

फॉरएवर लिविंग कंपनी दुनिया में सबसे बड़ा Aloe Vora का उत्पादक, निर्माता और वितरक है. यह कंपनी Aloe Vora और Bee के प्रोडक्ट बनाती है और खुद ही बेचती है.

इसके इलावा यह अपना नेटवर्क मार्केटिंग भी चलाती है. जिसमें जुड़कर कम दाम में प्रोडक्ट खरीद सकते हैं और लोगों को जोड़कर पैसे भी कमा सकते हैं.

NameForever Living Company
FounderRex Maughan
Founded1978
ProductsAloe Vera & Bee Products
Revenue400 Crores USD (2022)
Employees4100 (2006)
Websitewww.foreverliving.com

Forever Living Products Details In Hindi

फॉरएवर लिविंग कंपनी अपना प्रोडक्ट बनाने के लिए खुद Aloe Vera का खेती और मधुमक्खी पालन करती है. यह जितना भी प्रोडक्ट बनाती है. वह सब लगभग एलोवेरा और हनी बी बेस्ड प्रोडक्ट होते है. जिसमें ब्यूटी, हेल्थ और न्यूट्रिशन प्रोडक्ट शामिल होते हैं.

इस कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट Aloe Vera Gel है और यह अपने प्रोडक्ट के क्वालिटी का क्वालिटी का पूरा ध्यान रखता है.

अगर दाम की बात की जाए, तो यह भी दूसरे नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की तरह अपने प्रोडक्ट को महंगे दाम में बेचती है. इसका वजह यह है कि इन्हें अपने कंपनी के Business Owner को प्रॉफिट देना होता है.

फॉरएवर लिविंग कंपनी बहुत तरक्की प्रोडक्ट बनाती हैं और उसमें कई कैटेगरी के प्रोडक्ट मौजूद होते हैं. जिनके बारे में आप नीचे दिए गए लिस्ट में देखकर जान सकते हैं.

S.NoProductsTypes Of Products
1Forever Drinks7
2Forever Bee2
3Forever Weight Management5
4Forever Nutrition7
5Infinite By Forever3
6Forever Sonya Daily Skincare4
7Forever Daily Skincare15
8Forever Essentials3
9Forever Targeted Skincare5
10Forever Personal Care8
11Forever Household3

Forever Living Business Plan In Hindi

फॉरएवर लिविंग एक MLM कंपनी है. जिनके गांव कोई भी लोग जुड़ सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. इस कंपनी के साथ जो लोग भी नहीं उठते हैं. उसे Forever Business Owner कहां जाता है. इनके नेटवर्क मार्केटिंग से जो लोग जुड़े हैं. उन्हें आम लोगों से कम दाम में प्रोडक्ट दिया जाता है.

इस कंपनी से जुड़ने के बाद 2CC पूरा होने पर आपको Assistant Supervisor का रैंक मिलता है. इसका मतलब यह है कि आपको ₹30000 का Forever Living Company का प्रोडक्ट खरीदना होगा.

जिसके बाद आपको असिस्टेंट सुपरवाइजर का रैंक दिया जाएगा. इस तरह आप इतना ज्यादा प्रोडक्ट खरीदेंगे और टीम से ख़रीदवायेंगे, उतना ज्यादा आपका रैक बढ़ेगा.

जिस तरह आप देखते हैं कि दूसरे नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ने के बाद कुछ ना कुछ काम करना पड़ता है. उसी तरह इसमें भी जुड़ने के बाद आपको दो प्रमुख काम करना पड़ता है.

1. फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट को खरीदना हैं

जब आप इनके नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ जाते हैं. उसके बाद आपको Forever Living Company के प्रोडक्ट को खरीदना होता है. जिससे आपको रिटेल प्रॉफिट मिलता है.

अगर आप चाहो तो इनके प्रोडक्ट को खरीद कर बेच भी सकते हो. इसलिए कि आप distributor होने के वजह से कम दाम में प्रोडक्ट मिल जाएगा. फिर उन्हीं प्रोडक्ट को मार्केट के दाम पर दूसरे लोगों को बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

2. फॉरएवर लिविंग कंपनी में दूसरे लोगो को जोड़ना है

इस कंपनी के नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ने के बाद दूसरे लोगों को भी जोड़ना होता है. इसमें आप सिर्फ प्रोडक्ट खरीद कर ही पैसे नहीं कमा सकते हैं, बल्कि इसके इलावा दूसरे लोगों को भी अपने नीचे जोड़कर पैसे कमा सकते हैं.

इसके लिए आप जिन लोगों अपने डाउनलाइन में को जोड़ेंगे. उन्हें प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कहना है. इससे आपको उनके खरीदे हुए प्रोडक्ट में कमीशन मिलेगा.

Forever Living Income In Hindi

फॉरएवर लिविंग कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को बहुत तरह का इनकम प्लान और बोनस देती हैं. लेकिन यह सब आपको शुरुआत में नहीं मिलेगा. जिस तरह आपका लेबल बढ़ता जाएगा. उसी के हिसाब से आपको बोनस मिलता जाएगा.

इस कंपनी में कौन से लेवल पर कितना बोनस मिलेगा और उसे पूरा करने के लिए क्या करना होगा. उसके बारे में आइए नीचे विस्तार से जानते हैं.

लेकिन उससे पहले CC के बारे में जानना जरूरी है, तभी जाकर Forever Living Income Plan के बारे में अच्छे से समझ में आएगा.

CC क्या है?

CC का फुल फॉर्म Company Currency होता है. यानी कि इसको फॉरएवर लिविंग कंपनी का मुद्रा यूनिक कहां जाता है. जब भी आप कोई फॉरएवर लिविंग का प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो आपको कुछ प्रतिशत CC मिलता है. जोकि प्रोडक्ट पर दिया रहता है.

फॉरएवर लिविंग कंपनी में 1 CC लगभग ₹15000 का माना जाता है. इसका उपयोग distributor का आय निकालने में किया जाता है.

FLP से जुड़ने के बाद किसी 2 महीने में ₹30000 का प्रॉडक्ट खरीदना होता है, तभी जाकर बतौर डिस्ट्रीब्यूटर के तरह काम कर सकते हैं.

1. Retail Profit (रिटेल प्रॉफिट)

इसमें सबसे पहला और आसानी से इनकम करने वाला तरीका रिटेल प्रॉफिट है. फॉरएवर लिविंग कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को उनके लेवल के हिसाब से डिस्काउंट देती है.

जोकि उन्हें प्रोडक्ट पर लिखे MRP से कम दाम यानी डिस्ट्रीब्यूटर प्राइज पर मिलता है. जिस तरह आपका लेवल बढ़ता जाएगा. उसी के हिसाब से डिस्काउंट परसेंटेज भी बढ़ता जाएगा और सस्ते में प्रोडक्ट मिलेगा.

2. Reference Income (रेफरेंस इनकम)

फॉरएवर लिविंग कंपनी में सबसे पहले लेवल वाले को Novus Customer कहते हैं. इस लेवल वाले को प्रोडक्ट पर 15% डिस्काउंट मिलता है.

लेकिन इनको Reference Income नहीं दिया जाता है. अगर Novus Customer फॉरएवर लिविंग कंपनी में Reference Income पाना चाहते हैं, तो उसके लिए असिस्टेंट सुपरवाइजर के लेवल तक पहुंचना होगा.

जब आप असिस्टेंट सुपरवाइजर लेवल पर पहुंच जाते हैं और आपके डाउन लाइन में कोई A.S बन जाता है, तो आपको उनका Reference Income लगभग ₹6000 मिलता है.

3. Car Plan (कार प्लान)

फॉरएवर लिविंग कंपनी में जो तीसरे लेवल का इनकम दिया जाता है. उसे कार प्लान कहते हैं. इसको पाने के लिए Manager लेवल पर रहना जरूरी है. इसमें आपको और तीन लेवल मिलते हैं.

Car Plan Level 1

इस लेवल को पाने के लिए मैनेजर को किसी 3 महीने में लगातार 50 CC, 100 CC तथा 150 CC का टर्नओवर कंपनी को देना होता है. जिसके बाद आपको Car Plan Level 1 दिया जाता है. जिसमें आपको कंपनी के तरफ से लगातार 3 साल तक हर महीने ₹26000 मिलते हैं.

Car Plan Level 2

FLP कंपनी में 2 Level Car Plan पूरा करने के लिए 3 महीने में 75 CC, 150 CC तथा 225 CC का टर्नओवर देना होता है. उसके बाद आपको Car Plan Level 2 दिया जाता है. जिसमें कंपनी लगातार आपको 3 साल तक ₹39000 हर महीने देती हैं.

Car Plan Level 3

इसको पूरा करने के लिए 3 महीने में 100 CC, 200 CC तथा 300 CC का टर्नओवर देना होता है. जिसके बाद आपको Car Plan Level 3 दिया जाता है. इसमें कंपनी के तरफ से 3 साल की हर महीने ₹52000 मिलते हैं.

4. Tours Plan (टूर्स प्लान)

फॉरएवर लिविंग कंपनी में जो चौथी प्रकार की इनकम प्रदान की जाती है. वह इनका Tours Plan है. लेकिन इस Tours Plan पाने के लिए आपको मैनेजर लेवल पर होना अनिवार्य है.

यह Tour Plan कंपनी खुद योग मैनेजर को चुन कर देती है. इसमें आपको दो इंटरनेशनल और एक डॉमेस्टिक टूर मिलता है.

5. Chairman Bonus (चेयरमैन बोनस)

यह फॉरएवर कंपनी का सबसे बड़ा इनकम प्लान माना जाता है. इसमें कंपनी का सालाना टर्नओवर का 3% Chairman Bonus योग डिस्ट्रीब्यूटर को देती है. इसके लिए कंपनी खुद चुनती है कि वह योग डिस्ट्रीब्यूटर कौन होगा.

6. Leadership Bonus (लीडरशिप बोनस)

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट कंपनी जो छठी प्रकार का इनकम प्रदान करती हैं. उसे Leadership Bonus कहते हैं. इसको पाने के लिए आपको कम से कम Eagle Manager या उससे ऊपर लेवल पर होना चाहिए,

तभी जाकर आपको Leadership Bonus दिया जाएगा. लेकिन इसमें भी बहुत सारे शर्तें है. जिन्हें पूरा होने पर ही यह इनकम प्लान मिलेगा.

Forever Living कंपनी में ज्वाइन होना चाहिए या नहीं

फॉरएवर लिविंग बहुत ही अच्छी और ट्रस्टेड नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है. जिसे करीब 45 साल हो गए हैं और 160 देशों में इनकी नेटवर्क फैली हुई है. FLP के साथ जुड़ने से पहले आपको इनके बिजनेस प्लान के बारे में अच्छे से समझ लेना है.

उसके बाद मार्केटिंग, कम्युनिकेशन जैसे स्किल्स पर काम करना होगा, तभी जाकर लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में समझा पाओगे और उन्हें आसानी से प्रोडक्ट को बेच पाओगे.

जब भी आप किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ जोडते हैं, तो अच्छा खासा पैसे कमाने में दो-तीन महीने लग ही जाते हैं. वह भी तभी होता है,

जब आपको पास नेटवर्क मार्केटिंग का अच्छा नॉलेज है. इसलिए आपको किसी के मोटिवेट करने पर लालच में आकर ज्वाइन नहीं होना है. उसके बारे में पहले खुद से रिसर्च कर लीजिए, तब जाकर ज्वाइन होएगा.

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

फॉरएवर लिविंग का क्या काम है

इसका काम एलोवेरा की खेती और मधुमक्खी का पालन करना है और इन्हीं चीजों का प्रोडक्ट बनाकर मार्केट में बेचना है.

क्या फॉरएवर कंपनी फ्रॉड है

यह एक ट्रस्टेड और सर्टिफाइड कंपनी है.

फॉरएवर का बिजनेस प्लान क्या है

फॉरएवर लिविंग कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग प्लान पर चलती है और इससे जुड़कर कोई भी पैसे कमा सकता है.

फॉरएवर कितने देशों में काम करती है

यह कंपनी लगभग 160 से ज्यादा देशों में काम करती हैं.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपको Forever Living Products के बारे में पूरी जानकारी दी है. मुझे उम्मीद है कि आपको फॉरएवर लिविंग कंपनी का बिजनेस प्लान और इससे इनकम कैसे करना है. इसके बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा.

अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. इस लेख से जुड़े कोई सवाल है, तो नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

121 thoughts on “Forever कंपनी क्या है, बिजनेस प्लान और पैसे कैसे कमाए”

  1. अगर कोई गरीब लोग हो बो कैसे लेगा प्रोडक्ट 15000, 30000

    Reply
    • प्रोडक्ट बेचकर या अन्य लोगों को जोड़ने पर वो लोग प्रोडेक्ट खरीदेंगे तब आपको कमिशन मिलेगा लगभग 25%

      Reply
    • hello Alisha naz am gurvinder guri flp business kr rha hun. agr aap house wife ho to yeh business aap ke liye best hai. aap is business ko ghr se hi devlope kr skte ho . bs jrurt hai aap ko sikhne ki . or is business ko start ka bhi bhut asan hai. agr aap ke paas 15000, 30,000 rupe nhi hai to bhi minimum billing krke flp ki policy ke according bhi aap is business ko india level pe start kr skte ho. whatsapp me for more information 7009536153

      Reply
    • hey jaskaran kaur ji am gurvinder guri from patiala Punjab, aap ke upline ne 250 rupees kis chiz k liye or flp kya hai marketing plan kya hai, paisa kaise ata hai, sb jaane ke baad hi business ko start krne ka decision lijiye, agr aap bhi sikh kr smjh kr business start krna chahte ho whatsapp me 7009536153

      Reply
  2. Hey mera Name hai PREETY CHAUHAN mai ek house wife hu or mai flp business apne Ghr se hi develop kr rhi hu. Or meri team ki girls, or house wifes bhi mere sath business ko ghr se hi automation system se develop kr rhi hai,,, Lakin bhut sari females ka mere paas youtube, google se call message ata hai, ke hume bhi flp business krna hai, to proud feel hota k mai kisi ki help kr rhi hu, flp is duniya ka sbse pyara or eathical business hai, agr aap bhi mere sath business krna chahte ho to is whatsapp number pe contact kijiye,,, aaiye is wonderful business ko start krke self independet bne😊 message by preety chauhan

    Reply
  3. forever living product मे अगर हम joining लेते है तो आप ये बताइये की इस company मे प्रोडक्ट self use करना है या sale करना है।
    और product सेल्फ use करना है तो उसके बाद और lag system मे काम नही करना पड़ेगा ना अपने निचे और किसी को जोड़ने की अवश्य्कता नही है न

    Reply
    • SIMPLE SI BAT HAI WORK HMARA NETWORK BUILD KRNA HI HAI MAINLY HUME YHN PR KOI PRODUCT NHII SALE KRNE HOTE HAIN AUR HUMARA TRAINING SYSTEM ITNA TAGDA HOTA HAI KI HMARA NETWORK BNNE MEIN TEAM CREATE KRNE MEIN JYADA PROBLEM NHII AATI HAI HUME YHN PR SENIORS K THROUGH BHUT ACHHA SUPPORT MILTA HAI

      Reply
    • Hey Manvendra am gurvinder guri supervisor in flp business flp ek genuine business hai jo 160+ countries mei successfully run kr rha hai,,, Agr aap flp mei Assistant supervisor hai or aap ke direct mei koi novas journey pack se 2cc krta hai to aap 6500 se 7000 tk ki income ati hai,,, Income purchase ke According hoti hai,,, agr aap is business ko sikh kr krte ho to aap good income genrate kr skte ho whatsapp for more details 7009536153

      Reply

Leave a Comment