Forever Living Products Company Details In Hindi: दोस्तों, आज हम Forever Living Company के बारे में बात करने वाले हैं. यह एक इंटरनेशनल नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है और अपने प्रोडक्ट को डायरेक्ट सेलिंग करती है.
इनके नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़कर काफी लोग पैसे कमा रहे हैं और उन्हें देखकर बहुत लोग जुड़ना चाहते हैं. लेकिन उनके मन में बहुत सारी आशंका है.
नेटवर्क मार्केटिंग अभी के समय में बहुत ही तगड़े लेवल पर चल रहा है. इसमें ज्यादातर लोग जल्दी पैसे कमाने के लिए आते हैं.
लेकिन उसमें से कुछ ही लोग कमा पाते हैं. इसके अलावा देखा गया है कि ज्यादातर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी 1-2 साल के अंदर भाग ही जाती है.
इसलिए आज के इस ब्लॉग पोस्ट में जानेंगे कि Forever Living Company कैसा है. इससे जुड़ना चाहिए या नहीं. यह कैसे काम करता है.
इसमें क्या करना पड़ता है और यह समय पर पैसे देती है कि नहीं. इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
💡 कृपया ध्यान दें - अगर किसी को Forever Company में Join होना है या Interested हो, तो हमे WhatsApp (+919032569441) पर Message कर सकते हैं।
फॉरएवर कंपनी क्या है?
Forever Living Products एक मल्टी-लेवल मार्केटिंग कंपनी है. जिसका स्थापना 1978 में यूनाइटेड स्टेट के Tepme, Arizona में हुआ था. इसको Rex Maughan ने अपने रिश्तेदार और दोस्तों के साथ मिलकर शुरू किया था. आज के समय में फॉरएवर कंपनी 160 देशों में फैली हुई है और अपने प्रोडक्ट को बड़े लेवल पर बेचती है.
फॉरएवर लिविंग कंपनी दुनिया में सबसे बड़ा Aloe Vora का उत्पादक, निर्माता और वितरक है. यह कंपनी Aloe Vora और Bee के प्रोडक्ट बनाती है और खुद ही बेचती है.
इसके इलावा यह अपना नेटवर्क मार्केटिंग भी चलाती है. जिसमें जुड़कर कम दाम में प्रोडक्ट खरीद सकते हैं और लोगों को जोड़कर पैसे भी कमा सकते हैं.
Name | Forever Living Company |
Founder | Rex Maughan |
Founded | 1978 |
Products | Aloe Vera & Bee Products |
Revenue | 400 Crores USD (2022) |
Employees | 4100 (2006) |
Website | www.foreverliving.com |
Forever Living Products Details In Hindi
फॉरएवर लिविंग कंपनी अपना प्रोडक्ट बनाने के लिए खुद Aloe Vera का खेती और मधुमक्खी पालन करती है. यह जितना भी प्रोडक्ट बनाती है. वह सब लगभग एलोवेरा और हनी बी बेस्ड प्रोडक्ट होते है. जिसमें ब्यूटी, हेल्थ और न्यूट्रिशन प्रोडक्ट शामिल होते हैं.
इस कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट Aloe Vera Gel है और यह अपने प्रोडक्ट के क्वालिटी का क्वालिटी का पूरा ध्यान रखता है.
अगर दाम की बात की जाए, तो यह भी दूसरे नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की तरह अपने प्रोडक्ट को महंगे दाम में बेचती है. इसका वजह यह है कि इन्हें अपने कंपनी के Business Owner को प्रॉफिट देना होता है.
फॉरएवर लिविंग कंपनी बहुत तरक्की प्रोडक्ट बनाती हैं और उसमें कई कैटेगरी के प्रोडक्ट मौजूद होते हैं. जिनके बारे में आप नीचे दिए गए लिस्ट में देखकर जान सकते हैं.
S.No | Products | Types Of Products |
1 | Forever Drinks | 7 |
2 | Forever Bee | 2 |
3 | Forever Weight Management | 5 |
4 | Forever Nutrition | 7 |
5 | Infinite By Forever | 3 |
6 | Forever Sonya Daily Skincare | 4 |
7 | Forever Daily Skincare | 15 |
8 | Forever Essentials | 3 |
9 | Forever Targeted Skincare | 5 |
10 | Forever Personal Care | 8 |
11 | Forever Household | 3 |
Forever Living Business Plan In Hindi
फॉरएवर लिविंग एक MLM कंपनी है. जिनके गांव कोई भी लोग जुड़ सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. इस कंपनी के साथ जो लोग भी नहीं उठते हैं. उसे Forever Business Owner कहां जाता है. इनके नेटवर्क मार्केटिंग से जो लोग जुड़े हैं. उन्हें आम लोगों से कम दाम में प्रोडक्ट दिया जाता है.
इस कंपनी से जुड़ने के बाद 2CC पूरा होने पर आपको Assistant Supervisor का रैंक मिलता है. इसका मतलब यह है कि आपको ₹30000 का Forever Living Company का प्रोडक्ट खरीदना होगा.
जिसके बाद आपको असिस्टेंट सुपरवाइजर का रैंक दिया जाएगा. इस तरह आप इतना ज्यादा प्रोडक्ट खरीदेंगे और टीम से ख़रीदवायेंगे, उतना ज्यादा आपका रैक बढ़ेगा.
जिस तरह आप देखते हैं कि दूसरे नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ने के बाद कुछ ना कुछ काम करना पड़ता है. उसी तरह इसमें भी जुड़ने के बाद आपको दो प्रमुख काम करना पड़ता है.
1. फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट को खरीदना हैं
जब आप इनके नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ जाते हैं. उसके बाद आपको Forever Living Company के प्रोडक्ट को खरीदना होता है. जिससे आपको रिटेल प्रॉफिट मिलता है.
अगर आप चाहो तो इनके प्रोडक्ट को खरीद कर बेच भी सकते हो. इसलिए कि आप distributor होने के वजह से कम दाम में प्रोडक्ट मिल जाएगा. फिर उन्हीं प्रोडक्ट को मार्केट के दाम पर दूसरे लोगों को बेचकर पैसे कमा सकते हैं.
2. फॉरएवर लिविंग कंपनी में दूसरे लोगो को जोड़ना है
इस कंपनी के नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ने के बाद दूसरे लोगों को भी जोड़ना होता है. इसमें आप सिर्फ प्रोडक्ट खरीद कर ही पैसे नहीं कमा सकते हैं, बल्कि इसके इलावा दूसरे लोगों को भी अपने नीचे जोड़कर पैसे कमा सकते हैं.
इसके लिए आप जिन लोगों अपने डाउनलाइन में को जोड़ेंगे. उन्हें प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कहना है. इससे आपको उनके खरीदे हुए प्रोडक्ट में कमीशन मिलेगा.
Forever Living Income In Hindi
फॉरएवर लिविंग कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को बहुत तरह का इनकम प्लान और बोनस देती हैं. लेकिन यह सब आपको शुरुआत में नहीं मिलेगा. जिस तरह आपका लेबल बढ़ता जाएगा. उसी के हिसाब से आपको बोनस मिलता जाएगा.
इस कंपनी में कौन से लेवल पर कितना बोनस मिलेगा और उसे पूरा करने के लिए क्या करना होगा. उसके बारे में आइए नीचे विस्तार से जानते हैं.
लेकिन उससे पहले CC के बारे में जानना जरूरी है, तभी जाकर Forever Living Income Plan के बारे में अच्छे से समझ में आएगा.
CC क्या है?
CC का फुल फॉर्म Company Currency होता है. यानी कि इसको फॉरएवर लिविंग कंपनी का मुद्रा यूनिक कहां जाता है. जब भी आप कोई फॉरएवर लिविंग का प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो आपको कुछ प्रतिशत CC मिलता है. जोकि प्रोडक्ट पर दिया रहता है.
फॉरएवर लिविंग कंपनी में 1 CC लगभग ₹15000 का माना जाता है. इसका उपयोग distributor का आय निकालने में किया जाता है.
FLP से जुड़ने के बाद किसी 2 महीने में ₹30000 का प्रॉडक्ट खरीदना होता है, तभी जाकर बतौर डिस्ट्रीब्यूटर के तरह काम कर सकते हैं.
1. Retail Profit (रिटेल प्रॉफिट)
इसमें सबसे पहला और आसानी से इनकम करने वाला तरीका रिटेल प्रॉफिट है. फॉरएवर लिविंग कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को उनके लेवल के हिसाब से डिस्काउंट देती है.
जोकि उन्हें प्रोडक्ट पर लिखे MRP से कम दाम यानी डिस्ट्रीब्यूटर प्राइज पर मिलता है. जिस तरह आपका लेवल बढ़ता जाएगा. उसी के हिसाब से डिस्काउंट परसेंटेज भी बढ़ता जाएगा और सस्ते में प्रोडक्ट मिलेगा.
2. Reference Income (रेफरेंस इनकम)
फॉरएवर लिविंग कंपनी में सबसे पहले लेवल वाले को Novus Customer कहते हैं. इस लेवल वाले को प्रोडक्ट पर 15% डिस्काउंट मिलता है.
लेकिन इनको Reference Income नहीं दिया जाता है. अगर Novus Customer फॉरएवर लिविंग कंपनी में Reference Income पाना चाहते हैं, तो उसके लिए असिस्टेंट सुपरवाइजर के लेवल तक पहुंचना होगा.
जब आप असिस्टेंट सुपरवाइजर लेवल पर पहुंच जाते हैं और आपके डाउन लाइन में कोई A.S बन जाता है, तो आपको उनका Reference Income लगभग ₹6000 मिलता है.
3. Car Plan (कार प्लान)
फॉरएवर लिविंग कंपनी में जो तीसरे लेवल का इनकम दिया जाता है. उसे कार प्लान कहते हैं. इसको पाने के लिए Manager लेवल पर रहना जरूरी है. इसमें आपको और तीन लेवल मिलते हैं.
Car Plan Level 1
इस लेवल को पाने के लिए मैनेजर को किसी 3 महीने में लगातार 50 CC, 100 CC तथा 150 CC का टर्नओवर कंपनी को देना होता है. जिसके बाद आपको Car Plan Level 1 दिया जाता है. जिसमें आपको कंपनी के तरफ से लगातार 3 साल तक हर महीने ₹26000 मिलते हैं.
Car Plan Level 2
FLP कंपनी में 2 Level Car Plan पूरा करने के लिए 3 महीने में 75 CC, 150 CC तथा 225 CC का टर्नओवर देना होता है. उसके बाद आपको Car Plan Level 2 दिया जाता है. जिसमें कंपनी लगातार आपको 3 साल तक ₹39000 हर महीने देती हैं.
Car Plan Level 3
इसको पूरा करने के लिए 3 महीने में 100 CC, 200 CC तथा 300 CC का टर्नओवर देना होता है. जिसके बाद आपको Car Plan Level 3 दिया जाता है. इसमें कंपनी के तरफ से 3 साल की हर महीने ₹52000 मिलते हैं.
4. Tours Plan (टूर्स प्लान)
फॉरएवर लिविंग कंपनी में जो चौथी प्रकार की इनकम प्रदान की जाती है. वह इनका Tours Plan है. लेकिन इस Tours Plan पाने के लिए आपको मैनेजर लेवल पर होना अनिवार्य है.
यह Tour Plan कंपनी खुद योग मैनेजर को चुन कर देती है. इसमें आपको दो इंटरनेशनल और एक डॉमेस्टिक टूर मिलता है.
5. Chairman Bonus (चेयरमैन बोनस)
यह फॉरएवर कंपनी का सबसे बड़ा इनकम प्लान माना जाता है. इसमें कंपनी का सालाना टर्नओवर का 3% Chairman Bonus योग डिस्ट्रीब्यूटर को देती है. इसके लिए कंपनी खुद चुनती है कि वह योग डिस्ट्रीब्यूटर कौन होगा.
6. Leadership Bonus (लीडरशिप बोनस)
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट कंपनी जो छठी प्रकार का इनकम प्रदान करती हैं. उसे Leadership Bonus कहते हैं. इसको पाने के लिए आपको कम से कम Eagle Manager या उससे ऊपर लेवल पर होना चाहिए,
तभी जाकर आपको Leadership Bonus दिया जाएगा. लेकिन इसमें भी बहुत सारे शर्तें है. जिन्हें पूरा होने पर ही यह इनकम प्लान मिलेगा.
Forever Living कंपनी में ज्वाइन होना चाहिए या नहीं
फॉरएवर लिविंग बहुत ही अच्छी और ट्रस्टेड नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है. जिसे करीब 45 साल हो गए हैं और 160 देशों में इनकी नेटवर्क फैली हुई है. FLP के साथ जुड़ने से पहले आपको इनके बिजनेस प्लान के बारे में अच्छे से समझ लेना है.
उसके बाद मार्केटिंग, कम्युनिकेशन जैसे स्किल्स पर काम करना होगा, तभी जाकर लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में समझा पाओगे और उन्हें आसानी से प्रोडक्ट को बेच पाओगे.
जब भी आप किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ जोडते हैं, तो अच्छा खासा पैसे कमाने में दो-तीन महीने लग ही जाते हैं. वह भी तभी होता है,
जब आपको पास नेटवर्क मार्केटिंग का अच्छा नॉलेज है. इसलिए आपको किसी के मोटिवेट करने पर लालच में आकर ज्वाइन नहीं होना है. उसके बारे में पहले खुद से रिसर्च कर लीजिए, तब जाकर ज्वाइन होएगा.
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
फॉरएवर लिविंग का क्या काम है
इसका काम एलोवेरा की खेती और मधुमक्खी का पालन करना है और इन्हीं चीजों का प्रोडक्ट बनाकर मार्केट में बेचना है.
क्या फॉरएवर कंपनी फ्रॉड है
यह एक ट्रस्टेड और सर्टिफाइड कंपनी है.
फॉरएवर का बिजनेस प्लान क्या है
फॉरएवर लिविंग कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग प्लान पर चलती है और इससे जुड़कर कोई भी पैसे कमा सकता है.
फॉरएवर कितने देशों में काम करती है
यह कंपनी लगभग 160 से ज्यादा देशों में काम करती हैं.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपको Forever Living Products के बारे में पूरी जानकारी दी है. मुझे उम्मीद है कि आपको फॉरएवर लिविंग कंपनी का बिजनेस प्लान और इससे इनकम कैसे करना है. इसके बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा.
अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. इस लेख से जुड़े कोई सवाल है, तो नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं.
2cc complete krne ke liy minimam kitne paso ke products lene hoge
Forever Living me apko 2CC complete karne ke liye minimum ₹30,000 ka products kharidna hoga.
Agar koi khata hai ki sirf 1500 me aap kam kar sakte ho to kya sahi hai uske baad nhi lagega aur paisa bolte
2cc to 30000 hajar me hi hoga
1500 me nahi hoga aaj bolenge kal pir 2cc karne ko kahge
2cc salf buy karne ke baad hi hoti hai,,
2cc karna jaruri hai
Haa 2cc kompalit karna hi company ko sahara dena hota hai
Agar koi khata hai ki sirf 1500 me aap kam kar sakte ho to kya sahi hai uske baad nhi lagega aur paisa bolte
अगर कोई आप को बोलता है के 1500 रुपए में आप business कर सकते हो तो वो आप को झूठ बोल रहा है, क्योंकि flp business करने के लिए आप को 2cc करना होता है, हा 1500 रुपए में कुछ products use कर सकते हो, और flp के world best product use करके आप better feel कर सकते हो
Nhi fir paise nhi lagte he or bahut acha business he ye
Products kharidne jaruri h kya 1 people add krker bi ho skta h ya nhi
2cc salf karni hoti h
2cc nhi karte h to ham kisiko add nhi kar sakte h
2cc apko karne ke liye ak bar product purchase krna जरूरी हे
2cc level complete karne ke bad bhi product buy karne honge kya kyuki company Wale kahte hai 1bar hi 30000 lgane hote hai fir logo ko jodna hota nd agr aage jakar bhi product buy karne honge or wo koi nhi khridega to kya hoga plz btao
jab hamri level badane lagti h to ek plan karna padata jissko hum 1+3 bolte h is ko karna padata h agar aapko or jankari chahiye to mere whatsapp 7409368027 par msg kare
Ismein hamen kitni bar product kharidna padega jisse main paise milega
Aage jaakar apki maarzi hoti hai ki aap apni cc products buy karke self Puri karo yaa fir person add karke karo
30000
30k
Abhi aap around 27k tak me apni 2cc complete kr skte hai
30400 रुपए के
37000 to 40000 tk product Lena parega. Or jisme aapko 2000 points milte hain..
30000 ke
29000
28000₹ का प्रोडक्ट्स लेना पड़ता है जिसके बारे में ये लोग पहले नहीं बताते है पहले लोगों को जाल में फंसाते हैं जोइन मत करना लास्ट में पैसे मांगेंगे
Raveena ji 30000 ka product bechna hai samjhe
Rex Maughan ke Bete ka kiya name hai
Mala income comevaychi aahe
Ekk bar 2cc complete hone per every month 6000 aye ga ya ekk bar
Forever Living me 2cc complete karne par koi paisa nahee milta hai.
Iske bare mein koi kaise kam kar sakta hai hame Bata sakta hai koi ki ham product ko kaise kar paye
Kaise social media essay attend Kiya ja sake
Hn mai bata sakata hun
Tell me please
Hn bataye
Apko forever krna hai
Yes
सी सी का मतलब क्या होता है
Forever 160+ country me kam krti hai and sabhi Desh ki currency alag hai so but India me to Indian rupay chalate hai isliye Jo 160+ country me paise ki value hai. Uski value india me around 38k ke aas pass hoti hai so forever ne isi 38k ki value ko 2cc ka name Diya hai.
Cash credit
To kaise milega paise
To kese milta h
Kya sach me 2cc complete krne pr koi pesa ni milta
Ha 2cc krne ke baad apko ek level milta hai Assistant supervisor ka Ab ap kisi ek person ko 30k se join karaogi to apko 25%ratail profite milta hai
Jab ap kisi ko join karaogi tabhi apko paise milte hai hai
Aap jisko bhi apne sath jodenge or jab vo 2cc complete karega tab aapko 6k aayenge
Sir btao ji paisa aayega ya nhi 2cc karney par
Aayga pais jarur aayega
Ha bhai ate hai
Mera bhi yahi sawal hai
आप जितने लोगों को जोड़ोगे उस प्रत्येक व्यक्ति द्वारा 30000 रुपए का प्रोडक्ट खरीदने पर।
जैसे आपने पांच लोगों को जोड़ा और पांच लोगों ने 30000 रुपए के प्रोडक्ट्स खरीदें तो
आपकों 5×6000=30000 रुपए मिलेंगे।
इस तरह वो लोग भी अन्य लोगों को जोड़ेंगे तो उन आगे वाले लोगों के द्वारा भी प्रोडेक्ट खरीदने पर भी आपकों कमिशन मिलेगा
Aapne 2cc level complete kar liya kya Maine abhi join nhi Kiya par meeting attend ki hai ye sb jo aapne btayaa wo meeting mai btayaa par aage ki btao product 2cc karne ke bad lene hoge kya kuch log kah rhe h aage bhi lene honge
Kaam karoge to aayega ise kuch nhi aayega ye koi salary vesd job nhi hai
Sirf ek baar hi aate hai uske baad me or logo ko jodna padta hai and pr month product buy karna padta hai
2cc complete hone ke bad kyo nahi mile ge paise
Milenge bhai jb ap kisi ko join karaoge tb
अगर कोई गरीब लोग हो बो कैसे लेगा प्रोडक्ट 15000, 30000
So aap minimum billing se bhi kam start kr skte ho.
Tell me please
Kaise
Dekho bhai is duniya me bagair paise ka kuch nahi milne wala theek he 2cc ka 30000 ye forever company’ ka sistem he aap ko khud himmat karna hog theek he
Bhai aap 2CC ke liye 30k bta rhe orr baki 6k me hi 2cc complete ???? krwa rhe h frode to nhi h ye sab
Sab jhoot bol rahe hai bhai company Sahi hai lekin hmare log jhoot bolte hai,, invest ka phle nahi btate hai last me jab join karna hota hai tab paise mangte hai 28000₹
फिर उसके लिए स्लो लेवल का विकल्प है जिसमें उसको 5000 रुपए के प्रोडक्ट्स खरीदकर शुरुआत करनी होगी।
Minimum billing kitne rupees se start h
yhi mujhe v puchhna tha…?
इस्के बारे में बताओ
Great piece of content. I really appreciate the writer who took great initiative to create such a wonderful content.
Is company me kaam krne se hme age profit hoga ya nhi ??
6k har month aata h kiya
Only one time
नहीं
Nhi aata hai bhai
Har month product buy karna padta hai and logo ko jodna padta hai tabhi Paisa aata hai
Ye log jhoot bolte hai phle btate nahi hai
Sir main is company mein jutna chahta hun
सबसे पहले आपको फोर्म भरना होगा
Mt judo bhai last me paise mangege
jab ham forever join krege ham 1 product bhi khareed lege uske baad ham aage bussiness kaise krege or hame paise kab milege
प्रोडक्ट बेचकर या अन्य लोगों को जोड़ने पर वो लोग प्रोडेक्ट खरीदेंगे तब आपको कमिशन मिलेगा लगभग 25%
So ap tension na lo ji jb ap join ho jayegi tb ap kisi ek person ko business ke bare main bataogitb apko paise milenge
Aage paise tab milega jab aap jyada se jyada logon ko join kraoge and jyada se jyada product buy karoge
सी-सी का मतलब कम्पनी, क्रंशी (कम्पनी, कि मुद्रा (पैसे) से है।
But pata nahi jo
Esme daily monthly rs milenge kya
Me ak house wife hu or mere pas etne pese nhi h 15000 ya 30000 ke product le sku to plz 🙏 btaye me kese kru me ye business krna chahti hu plz btaye
Aap slow track se kar sakti hai 5000 se me bhi is company me kam karti hu or jaha tak mujhe pta hai ye best hai
Mt judo bhai last me paise mangege
Sir. 2cc karne ke baad kitne log judne padege plice sir