Millionaire Track क्या है, असली या नकली और पैसे कैसे कमाए

Millionaire Track In Hindi: दोस्तों, आज हम Millionaire Track के बारे में बात करने वाले हैं. यह एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है. जोकि आपको बहुत सारी कोर्सेज सिखाती है और साथ में पैसे कमाने का भी मौका देता है. इस तरह का मार्केट में और भी बहुत सारे प्लेटफार्म है. लेकिन उसमें से कुछ ही भरोसेमंद लायक है.

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में Millionaire Track के बारे में जानेंगे कि यह एफिलिएट प्रोग्राम कैसे काम करता है, कौन सा कोर्स लेना चाहिए, असली या नकली है और इससे पैसे कैसे कमाए. अगर आप भी इनके कोर्स को खरीद कर पैसे कमाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

Millionaire Track क्या है?

मिलियनेयर ट्रैक एक एजुकेशनल प्लेटफार्म है. जोकि बहुत तरह का कोर्सेज प्रोवाइड करती है और साथ में पैसे भी कमाने का भी मौका देती है. इसलिए कि यह एक एफिलिएट प्रोग्राम भी चलाती है.

इस वजह से पहले यह लोगों को कोर्स बेजती है और फिर उन्हीं फोर्स को बेचकर 98% तक कमीशन कमाने को कहती है.

Millionaire Track एफिलिएट प्रोग्राम का शुरुआत 17 अक्टूबर 2021 में किया गया था. इसका फाउंडर Mr. Ahmed Irfan है. जब से यह एफिलिएट प्रोग्राम शुरू हुआ है.

उस समय से अभी तक लगभग 68 हजार लोग जुड़ चुके है और अभी तक 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का पेमेंट कर चुकी है.

NameMillionaire Track
FounderMr. Ahmed Irfan
CourseE-Lite, Silver, Gold
Emailinfo@millionairetrack.com
Customer No+919289438188
Websitemillionairetrack.com

Millionaire Track Course

इसमें आपको तीन तरह का पैकेज मिलता है. जिनका नाम E-Lite, Silver और Gold Package है. इन सभी पैकेज का प्राइस अलग-अलग है. अगर आप गोल्ड पैकेज लेते हैं, तो Millionaire Track के सभी कोर्सेज का लाभ उठा सकते हैं.

इनका कोई सा भी पैकेज खरीदते हैं, तो आपको कितना रुपए लगेगा और उसमें कौन-कौन से कोर्सेज मिलेगा. इनके बारे में आइए नीचे जानते हैं.

CoursesPrice
E-Lite Package₹599
Silver Package₹2359
Gold Package₹4130

1. E-Lite Package

यह पैकेज खरीदने पर आपको कौन-कौन से कोर्स मिलने वाले है. उसका लिस्ट नीचे दिया गया है.

  • Social Media Marketing
  • Affiliate Marketing
  • LinkedIn Marketing
  • Youtube Domination

2. Silver Package

इसमें आपको E-Lite Package से ज्यादा कोर्सेज मिलने वाले हैं. वे कौन-कौन से कोर्स है, उसके बारे में नीचे लिस्ट दिया हुआ है.

  • Social Media Marketing
  • Instagram Marketing
  • LinkedIn Marketing
  • Affiliate Marketing
  • Lead Generation Mastery
  • Youtube Domination
  • Sales Funnel

3. Gold Package

इस पैकेज को खरीदने के बाद आपको Millionaire Track के सभी कोर्सेज का लाभ उठा सकते हैं. इसमें आपको बहुत सारे कोर्सेज मिल जाएंगे. उन सभी कोर्सेज के बारे में नीचे बताया गए हैं.

  • Lead Generation Mastery
  • Communication Mastery
  • Website Designing
  • Facebook Ads
  • Sales Funnel
  • Sales Closing
  • Youtube Domination
  • Email Marketing
  • Social Media Marketing
  • Affiliate Marketing
  • Instagram Marketing
  • Freelancing

Millionaire Track Se Paise Kaise Kamaye

मिलियनेयर ट्रैक से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें कोई सा भी एक फोर्स पहले खरीदना पड़ेगा. उसके बाद इसमें आपका आईडी बन जाएगा. अब आपको अपना एफिलिएट लिंक बनाकर दूसरे लोगों को कोर्स बेचकर पैसे कमाना है. इसमें एक बार आईडी बनने के बाद आप जितना चाहे कोर्सेज बेच सकते है.

जब आप Millionaire Track के एफिलिएट प्रोग्राम में जुड़ जाते हैं, तो उसके दूसरे लोगों को भी अपने रेफरल लिंक के द्वारा ज्वाइन कराना होता है. अगर आपके लिंक से कोई डायरेक्ट ज्वाइन होता है,

तो उसमें आपको लगभग 80% तक का कमीशन मिलता है और उसे Tier 1 कहते हैं. जब आपके द्वारा ज्वाइन किए गए लोगों में से कोई कोर्स बेचता है, तो उसे Tier 2 कमीशन बोलते हैं.

1. E-Lite Package

इस कोर्स को अपने रेफरल लिंक से सेल करने पर आपको ₹400 का कमीशन मिलता है. अगर आपके द्वारा ज्वाइन किए लोगों में से कोई बेचता है, तो आपको ₹100 कमीशन मिलेगा.

Tier 1₹400
Tier 2₹100

2. Silver Package

इस कोर्स को बेचने पर आपको ₹1700 का कमीशन मिलता है. अगर आपके नीचे टीम मेंबर में से कोई कोर्स को बेचता है, तो ऐसे में आपको ₹250 दिए जाएंगे.

Tier 1₹1700
Tier 2₹250

3. Gold Package

इस कोर्स को बेचने पर आपको ₹3000 तक का कमीशन दिया जाता है. अगर आपके नीचे वाला टीम मेंबर कोई सेल करता है, तो आपको ₹400 मिलेंगे.

Tier 1₹3000
Tier 2₹400

Millionaire Track में ज्वाइन कैसे करें

Millionaire Track में ज्वाइन करना बहुत ही आसान है. अगर आपको फिर भी कोई दिक्कत आ रही है रजिस्टर करने में तो हमारे बताए गए तरीके को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें.

जिससे आप बहुत ही आसानी से अपना अकाउंट बना लेंगे.

  • सबसे पहले आपको Millionaire Track के साइट पर आ जाना है.
  • उसके बाद Enroll Now पर क्लिक करना है.
  • अब आपको नाम, ईमेल, शहर, फोन नंबर, पासवर्ड और रेफरल कोड डालना है.
  • उसके बाद नीचे कोई एक कोर्स को सिलेक्ट करके सबमिट कर देना है.
  • अब आपको कोर्स का पेमेंट करना है.
  • उसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा.

Millionaire Track Real Or Fake

मिलियनेयर ट्रैक एकदम रियल और ट्रस्टेड है. इनके एफिलिएट प्रोग्राम से जोड़कर बहुत सारे लोग पैसे कमा रहे हैं और उनको समय पर पेमेंट भी मिल रहा है.

इसलिए अगर आप भी millionaire track के एफिलिएट प्रोग्राम में जोड़कर पैसे कमाना चाहते हैं, तो कमा सकते हैं.

लेकिन इसके लिए आपको धैर्य रखकर काम करना होगा, क्योंकि सेल करना भी कोई छोटी मोटी बात नहीं है. इसलिए कि इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे फ्रॉड होते रहते हैं.

जिससे बहुत सारे लोग इन सब चीजों पर विश्वास नहीं करते हैं. इन सब चीजों में शुरुआत में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, फिर जाकर धीरे-धीरे सफलता मिलती है.

FAQ’s

Millionaire Track Real Or Fake

यह प्लेटफार्म रियल और भरोसेमंद लायक है.

मिलियनेयर ट्रैक का फाउंडर कौन है

इनका फाउंडर Mr. Ahmad Irfan है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपको Millionaire Track के बारे में बहुत ही अच्छे से बताया है. मुझे उम्मीद है कि आपको इसे पढ़ने के बाद बहुत कुछ जानने को मिला होगा. जैसे कि इस एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होना चाहिए या नहीं और इससे कितना पैसा कमा सकते हैं.

अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. इस लेख से जुड़े कोई सवाल है, तो कॉमेंट करके नीचे पूछ सकती है.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

15 thoughts on “Millionaire Track क्या है, असली या नकली और पैसे कैसे कमाए”

  1. Million Trek ka Mera video open Nahin ho rahe hain million truck mein jo side mein betu video hote hain vah open Nahin ho rahe hain

    Reply

Leave a Comment