Rizzle App से पैसे कैसे कमाए (3 जबरदस्त तरीके)

Rizzle App se paise kaise kamaye: दोस्तों, आज हम Rizzle App पर शॉर्ट वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए. इसके बारे में बात करने वाले हैं. जब इंडिया में टिकटॉक बैन हुआ, तो बहुत सारे शॉर्ट वीडियो पैसा कमाने वाला ऐप लॉन्च किए गए थे. जिसमें से एक रिज़ल ऐप भी था.

यह शॉर्ट वीडियो ऐप इंडिया में बहुत पॉपुलर है और इसके Millions में डाउनलोड है. रिजल ऐप पर अभी दूसरे प्लेटफार्म के मुकाबले में बात करें, तो कम कंपटीशन है. इसलिए यहां पर शॉर्ट वीडियो बनाकर जल्दी ग्रो कर सकते हैं.

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में Rizzle App के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी देंगे. जिससे आपको मालूम चलेगा कि Rizzle App क्या है, उपयोग कैसे करें और इससे पैसे कैसे कमाए. इतना ही नहीं, बलके इसके अलावा और भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा. इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.

रिज़ल ऐप क्या है?

रिज़ल ऐप एक शॉर्ट वीडियो एप्लीकेशन है. जिस तरह टिकटॉक ऐप था, उसी तरह यह भी एक शॉर्ट वीडियो ऐप है और दोनों में फीचर्स भी लगभग एक जैसा ही है. Rizzle App एक इंडियन शॉर्ट वीडियो ऐप है और इस पर बिंदास काम कर सकते है.

क्योंकि यह एक इंडियन ऐप है और कभी बैन नहीं होगा. इस ऐप पर अपना चैनल बनाकर शॉर्ट वीडियो अपलोड कर सकते हैं और उन शॉर्ट वीडियो की लंबाई 15 सेकंड से लेकर 60 सेकंड तक के बीच में होना चाहिए.

Rizzle App पर शॉर्ट वीडियो बनाकर डालने के लिए बहुत सारे काटेगोरिएस है. जैसे कॉमेडी, एजुकेशन, टेक्नोलॉजी, एंटरटेनमेंट आदि. इस ऐप का खासा बात है कि वीडियो को सूट करके यही पर Edit कर सकते है. Rizzle App से मनोरंजन के साथ पैसे भी कमा सकते है.

NameRizzle App
CategoryEntertainment
DeveloperSilverlabs Technologies
Rating4.4 Stars
App Size48MB
Downloads50M+

रिज़ल ऐप का उपयोग कैसे करें

Rizzle App का यूज़ करना बहुत आसान है. अपने पहले बहुत सारे शार्ट वीडियो ऐप को यूज़ किये होंगे, यह ऐप भी same उसी तरह है. Rizzle App को जैसे ही ओपन करेंगे, तो शार्ट वीडियो देखने को मिल जाएगा. अगर आप इस ऐप पर सिर्फ वीडियो देखकर एंटरटेनमेंट करने आए है, तो अकाउंट बनाने का कोई जरुरत नहीं है. इस ऐप में बहुत सारे सेक्शंस है, जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताएँगे.

1. Home ( होम )

यह रिज़ल ऐप का होम सेक्शन है. जहां पर पॉपुलर क्रिएटर के द्वारा बनाया गया शार्ट वीडियो देखने को मिल जाएगा. अगर आपको वह वीडियो पसंद आता है, तो वीडियो को लाइक करके उस क्रिएटर को फॉलो कर सकते हो.

2. Search ( सर्च )

यह सर्च करने का सेक्शन है. यहाँ पर ट्रेंडिंग हैशटैग, वीडियोस, अपने दोस्तों को या Favourite क्रिएटर को सर्च करके फॉलो कर सकते है.

3. Record ( रिकॉर्ड )

इस वाले सेक्शन से अपने वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है. अगर आपके पास पहले से वीडियो है या इस एप्प पर shoot किया है, तो यहाँ से उसे edit कर सकते है. इस अप्प में बहुत सारे एडिटिंग करने का Options और Effects मिल जाते है. जिस द्वारा अपने Video को बहुत अच्छी तरह से edit करके अपलोड कर सकते है.

4. Notifications ( नोटिफिकेशंस )

इस सेक्शन में आपको सारे नोटिफिकेशन आते है, अगर कुछ भी होता है. जैसे कोई वीडियो पर लाइक्स करता है, फॉलो करता है, एप्प का अपडेट आता है आदि.

5. Profile ( प्रोफ़ाइल )

यह आपका प्रोफाइल सेक्शन है. इसका उपयोग करके अपने प्रोफाइल में कुछ भी एडिट या अपडेट कर सकते है. अगर आपको इस ऐप में कोई समस्या आती है, तो उसका समाधान के लिए हेल्प सेक्शन में बात कर सकते है.

रिज़ल ऐप पर चैनल कैसे बनाएं

Rizzle App पर अपना चैनल बनाकर और उस मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते है. यहां पर चैनल बनाना कोई मुश्किल ही बात नहीं है. अगर आप भी Rizzle App पर चैनल बनाना चाहते हैं, तो नीचे पूरा प्रोसेस बताया है. जिन्हें फॉलो करके आप अपना चेक बना सकते हैं.

  • सबसे पहले Rizzle App को ओपन करना है.
  • उसके बाद Setting वाले ऑप्शन पर जाना है.
  • अब आपको मैनेज चैनल में जाकर Create Channel पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद अपने चैनल का नाम डालकर Next पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अपने Country को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक कर देना है.
  • उसके बाद अपने चैनल का Category सेलेक्ट करे.
  • अब आपको बताना अपने चैनल के बारे में बताना है.
  • उसके बाद Done पर क्लिक करना है और आपका चैनल बन जाएगा.

Rizzle App Se Paise Kaise Kamaye

Rizzle App से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है. जिनके द्वारा हर महीने अच्छा खासा पैसे कमा सकते है. इस अप्प में शुरू में आपको अपने कंटेंट पर ध्यान देना होगा.

जब आपके बहुत सारे फोल्लोवेर्स हो जाते है, तब पैसे कमाने आसान हो जाता है, क्योंकि आपके पास बहुत बड़ा audience हो जाता है. जिसके द्वारा किसी भी तरह पैसे कमा सकते है.

Rizzle App से कौन – कौन से तरीके से पैसे कमा सकते है, उनके बारे में नीचे विस्तार से बताएँगे.

1. वीडियो देखकर पैसे कमाए

Rizzle App पर वीडियो देखकर पैसे कमा सकते. इस एप्प को जैसे ही ओपन करते है, आपके सामने वीडियो ओपन हो जाता है. जिन्हें देखने के बदले आपको पैसे देते जाते है. यह शार्ट वीडियो 15 से लेकर 60 सेकण्ड्स तक का होता है.

2. Sponsorship से पैसे कमाए

इस ऐप पर स्पांसर के द्वारा भी पैसे कमा सकते है. जब आप अपने चैनल पर 1 महिने में 30 हाई क्वालिटी वीडियो अपलोड करेंगे, तो आपका चैनल premium हो जाएगा और चैनल पर Sponsor बटन खुल जाएगा. उसके बाद कोई भी आपके चैनल का वीडियो देखेगा तो Sponsor बटन पर क्लिक करके Sponsor दे सकता है.

SponsorMonthPrice
Silver Sponsor3 Months₹ 90
Gold Sponsor1 Month₹ 150
Platinum Sponsor1 Month₹250

3. Refer करके पैसे कमाए

Rizzle App पर Refer and Earn का प्रोग्राम दिया गया है. जिसके द्वारा आप अपने रेफरल लिंक को दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करके पैसे कमा सकते है. जब कोई आपके लिंक से एप्प को डाउनलोड करके एकाउंट बनाता है, तो 16 रुपए आपको मिलता है.

Rizzle App पर Short Video कैसे बनाए

Rizzle App पर शॉर्ट वीडियो बनाना बहुत आसान है. अगर आपको वीडियो बनाने में कोई दिक्कत आ रही है, तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

  • सबसे पहले Rizzle App को ओपन करना है.
  • उसके बाद लाल वाले बटन पर क्लिक करना है.
  • अब यहाँ पर बहुत सारे टेम्पलेट्स मिल जायेंगे, वीडियो बनाने में जिनका उसे कर सकते है.
  • अगर आपको टेम्पलेट्स पसंद नहीं है, तो Gallery से वीडियो सेलेक्ट कर सकते है.
  • उसके बाद वीडियो को एडिट कर लेना है, और उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है.
  • जब आपका वीडियो हो जाए, उसके बाद टाइटल वगैरा डालकर पब्लिश कर देना है.

रिज़ल ऐप को डाउनलोड कैसे करें

Rizzle Apo को गूगल प्लेस्टोरे से डाउनलोड कर सकते है. यह एप्प प्लेस्टोरे पर available है. अगर आपको से यह एप्प डाउनलोड नहीं हो रहा है, तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

  • सबसे पहले प्लेस्टोरे को ओपन करना है.
  • उसके बाद Rizzle App सर्च करना है.
  • अब जो एप्प silverlabs कंपनी ने बनाया है, उसे इनस्टॉल कर लेना है.

रिज़ल ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं

Rizzle App पर अकाउंट बनाने के लिए एप्प को इनस्टॉल करके ओपन करना है. उसके बाद अपना अकाउंट बना लेना है. अगर आप से अकाउंट में कोई दिक्कत हो रहे है, तो निचे अकाउंट बनाने का तरीका बताया गया है. जिन्हें फॉलो करे.

  • सबसे पहले Rizzle App को अपने फ़ोन में खोलना है.
  • उसके बाद Sign In Google के बटन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद कुछ परमिशन मांगेगा, जिसे दे देना और अकाउंट बन जाएगा.

रिज़ल ऐप से पैसे कैसे निकालें

जब आप Rizzle App पर पैसे कमा लेते है. उसके बाद बरी आता है, उस पैसे कैसे निकाले. Rizzle App से पैसे निकलने के लिए आपके वॉलेट कम से कम 200 रुपए होना चाहिए. उसके बाद ही निकल सकते है. अगर आप अपना पैसा निकलना चाहते है, तो निचे बताए गए तरीके को फॉलो करे.

  • सबसे पहले Rizzle App को मोबाइल में खोलना है.
  • उसके बाद प्रोफाइल पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने wallet का ऑप्शन दिखेगा, उसके निचे withdrawl का बटन होगा.
  • हमें withdrawl वाले बटन पर क्लिक करना है.
  • यहाँ पर withdrawl का 3 ऑप्शन दिखेंगे, UPI, Bank Transfer, Amazon Pay जिनसे आप पैसे निकाल सकते है.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

रिज़ल ऐप क्या है

रिज़ल ऐप एक शॉर्ट वीडियो एप्लीकेशन है, जिस पर बहुत तरह के शॉट वीडियो देख सकते हैं और अपना शॉर्ट वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं.

क्या रिज़ल ऐप सुरक्षित है

जी हां, रिज़ल ऐप एकदम सुरक्षित है.

रिज़ल ऐप किस देश का है

रिज़ल ऐप भारत देश का है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपको Rizzle App क्या है और इससे पैसे कैसे कमा सकते है. इसके बारे में आपको अच्छी तरह जानने को मिला है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा होगा और इस ऐप के बारे में आपको काफी कुछ जानने को मिला होगा.

अगर आपको मेरा यहां आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. ताकि उन्हें भी इस ऐप से पैसे कमाने का मौका मिल सके. इस ऐप के संबंधित कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

Leave a Comment