Reward Squad App से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों, आज हम Reward Squad App से पैसे कैसे कमाए. इसके बारे में बात करने वाले हैं. आप ने इस ऐप के बारे शायद पहले नहीं सुना होगा, क्योंकि यह ऐप अभी मार्किट में नया है और इसे बहुत कम लोग जानते है, लेकिन यह एक ट्रस्टेड ऐप है और अपने यूजर को समय पर पैसे देती है.

अगर आप भी Reward Squad App से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको इसमें पैसे कमाने के लिए बहुत सारे ऑप्शंस मिल जाएंगे और कुछ ट्रिक्स भी है. जिनके जरिए जल्दी पैसे कमा सकते हैं. इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

रिवॉर्ड स्क्वॉड ऐप क्या है?

Reward Squad App एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाला एप्लीकेशन है. जिसे 21 मई 2022 में लॉन्च किया गया था और यह एक भारतीय पैसे कमाने वाला मोबाइल ऐप है. जोकि बहुत तेजी से लोकप्रिय होते जा रहा है. इस ऐप पर हर रोज आधा घंटा काम करके अपना पॉकेट खर्च आराम से निकाल सकते हैं.

यहां पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं. जैसे टास्क पूरा करके, Spin & Win, गेम खेलकर, ऐप को इनस्टॉल करके इत्यादि.

जिनसे आपको पैसे कमाने में Boring भी महसूस नहीं होगा. इस ऐप पर Task पूरा करने के बदले Coins दिए जाते हैं. उसे पैसे में बदलकर आप अपने Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं.

App NameReward Squad App
Referral Code151461
DeveloperSinCere Web
CategoryOnline Earning
Rating4.7 Stars
Downloads100K+

Reward Squad App Se Paise Kaise Kamaye

Reward Squad App पर पैसे कमाने की बात करें, तो बहुत सारे तरीके है. जिनके द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं. बस आपको हर रोज अपना थोड़ा समय निकाल कर काम करना होगा. जिससे आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं. तो चलिए विस्तार से नीचे जानते हैं, वे कौन-कौन से तरीके हैं. जिनके द्वारा Reward Squad App से पैसे कमा सकते हैं.

1. Sign Up Bonus के द्वारा पैसे कमाए

जब आप इस ऐप में Sign Up करते हैं, तो आपको 5000 Coins दिए जाते हैं, जोकि ₹5 रुपए के बराबर होता है. यह Sign Up Bonus उन सभी लोगों को दिया जाता है, जो इस ऐप में पहली बार अपना अकाउंट बनाते हैं और उनका कमाई यहीं से शुरू हो जाता है.

2. विज्ञापन देखकर पैसे कमाए

इस ऐप में विज्ञापन देखकर भी रोज पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको Reward Squad App को ओपन करना है. उसके बाद Watch and Earn वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब आपके सामने 5 विज्ञापन के वीडियो आएंगे. उसमें से हर एक विज्ञापन वीडियो देखने के बदले 50 Coins दिए जाएंगे.

इस तरह हर रोज आपको 5 विज्ञापन के वीडियो देखने को मिलेंगे. जिन्हें देखकर रोज के 250 Coins कमा सकते है और उन्हें पैसे में कन्वर्ट करके Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं.

3. Spin & Win करके पैसे कमाए

आप ने ऑनलाइन पैसा कमाने वाले बहुत सारे ऐप में Spin & Win वाला फीचर देखे होंगे. उसी तरह Reward Squad App में भी दिया गया है, लेकिन इस ऐप पर आपको हर रोज 25 Spin मिलते हैं और हर स्पिन करने पर 0 Coins से लेकर 200 Coins तक मिलता है.

लेकिन जब भी आप स्पिन करेंगे, तो उसके बाद Add to Wallet वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. फिर आपको कुछ सेकड का Ad Video दिखाया जाएगा. उसके बाद आपके वॉलेट में Coins जमा हो जाएंगे. अगर आप Add to Wallet नहीं करते हैं, तो आपको Coins नहीं मिलेंगे.

4. Daily Bonus के द्वारा पैसे कमाए

Reward Squad App पर आपको हर रोज 1000 Coins डेली बोनस दिया जाता है. जब आप ऐप को ओपन करते हैं, तो होम पेज पर आपको Daily Bonus का ऑप्शन दिख जाएगा. उस पर क्लिक करना है और Add to Wallet वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. उसके बाद कुछ सेकड का Ad Video देखना है और आपके वॉलेट में Coins मिल जाएंगे.

5. गेम खेलकर पैसे कमाए

इस ऐप पर आप गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं. जब आप खाली समय में रहते हैं या बोरिंग फील करते हैं, तो उस समय इस ऐप पर आप अपना मनपसंद गेम खेल सकते है, क्योंकि Reward Squad App पर बहुत सारे गेम है. इसके अलावा आपका टाइम पास के साथ-साथ Earning भी हो जाएगी.

6. Offer Wall से पैसे कमाए

Offer Wall में आपको बहुत सारे ऑफर का लिस्ट मिल जायेंगे. जिन्हें पूरा करने पर आपको Coins दिए जाते हैं. लेकिन जो Offer होते हैं, उसके नीचे उसका कुछ Terms And Conditions होते हैं. जिन्हें पूरा करना होता है. तभी जाकर आपको इस ऑफर का Coins दिए जाते हैं.

अगर आप किसी भी Offer को कर रहे हैं और उसके Terms And Conditions को फॉलो नहीं कर रहे हैं, तो आपको काम पूरा होने के बाद भी Coins नहीं दिए जाएंगे.

7. ऐप को इंस्टॉल करके पैसे कमाए

Reward Squad App में आपको बहुत सारे ऐप देखने को मिलेंगे. जिन्हें आपको अपने फोन में इंस्टॉल करना है और उसका उपयोग कुछ दिनों तक करना है. जब आपके फोन में उस ऐप को 3 दिन हो जाएंगे, तो उसे अपने फोन से uninstall कर सकते हैं और उसका Coins आपको मिल जाएगा.

इसमें जितने भी ऐप डाउनलोड करने के लिए दिया जाता है, वह सभी ट्रस्टेड और Secure होते हैं. इससे आपके फोन में कोई भी प्रॉब्लम नहीं आएगा, बस आपको इन ऐप को इंस्टॉल करके दो-तीन दिन के बाद हटा देना है और आपका कमाई भी हो जाएगा.

8. स्क्रैच करके पैसे कमाए

इस ऐप में आपको हर रोज 50 Scratch Card मिलेंगे. इन्हें प्राप्त करने के लिए आपको Scratch & Win वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. उसके बाद आपके सामने एक Scratch Card आएगा. उसे स्केच करना है और Add To Wallet वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.

उसके बाद कुछ सेकंड का Ad Video चलेगा और फिर आपको Reward मिल जाएगा. उसी तरह आप बाकी के सभी स्क्रैच कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं.

9. Refer & Earn से पैसे कमाए

जितने भी ऑनलाइन पैसे कमाने वाले ऐप हैं, सभी मैं लगभग Refer & Earn का प्रोग्राम दिया जाता है. उसी तरह Reward Squad App में भी दिया गया है और इसका खास बात यह है कि आप डेली Unlimited रेफेर कर सकते है, इसका कोई प्रतिबंध नहीं है.

इस ऐप को रेफेर करने के लिए सबसे पहले आपको Referal Code को कॉपी कर लेना है. उसके बाद अपने दोस्तों से इस ऐप को डाउनलोड कराना है और अकाउंट बनाते समय आपके Referal Code का उपयोग करने के लिए काहे. जिसे आपको 5000 Coins मिलेंगे, जोकि ₹5 रुपए के बराबर होता है.

रिवॉर्ड स्क्वॉड ऐप डाउनलोड कैसे करें

Reward Squad App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. जिस तरह आप प्लेस्टोर पर दूसरी ऐप को डाउनलोड करते है, उसी तरह इसको भी करना है. अगर आपको ऐप को इनस्टॉल करने में कोई दिक्कत आ रही है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है.
  • उसके बाद Reward Squad App सर्च करना है.
  • अब जो ऐप आएगा, उसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है.

रिवॉर्ड स्क्वॉड ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं

इस ऐप पर अकाउंट बनाना दूसरे ऐप के तरह मुश्किल नहीं है. इसके लिए बस आपके पास एक Email ID और Referral Code चाहिए, ताकि आपको 5000 Coins रेफरल बोनस मिल सके. Reward Squad App पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में Reward Squad App को ओपन करना है.
  • उसके बाद Continue With Google पर क्लिक करें.
  • अब आपको अपना Email ID सिलेक्ट करना है.
  • उसके बाद Referral Code पूछेगा, यह कोड 151461 डालकर Submit कर देना है.
  • अब आपका अकाउंट पूरी तरह से बन चुका है.

रिवॉर्ड स्क्वॉड ऐप से पैसे कैसे निकालें

Reward Squad App से पैसे निकालने के बहुत सारे तरीके हैं. जैसे Paytm Wallet, UPI, बैंक अकाउंट इत्यादि. इस ऐप से पैसे निकालने के लिए आपके वॉलेट में कम से कम ₹50 होना चाहिए, तभी जाकर पैसे निकाल पाएंगे. आपके द्वारा कमाए हुए पैसे को पेटीएम वॉलेट के जरिए निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको Reward Squad App को ओपन करना है.
  • उसके बाद नीचे Wallet वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आप को Reedem बटन दिखेगा, उस पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद Paytm पर क्लिक करना है और अपना Reedem Value सेलेक्ट करना है.
  • अब आपको अपना पेटीएम नंबर डालकर सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
  • उसके बाद 24 घंटे के अंदर आपके पेटीएम वॉलेट में पैसे आ जाएंगे.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

रिवॉर्ड स्क्वॉड ऐप क्या है

Reward Squad App एक भारतीय ऑनलाइन अर्निंग ऐप है. जिस पर छोटे-मोटे टास्क पूरा करके पैसे कमा सकते हैं.

Reward Squad App Referral Code

Reward Squad App का रेफरल कोड 151461 है.

Reward Squad App से रोज कितने पैसे कमा सकते है

इस एप्प से रोज ₹100 से लेकर ₹150 रुपए तक कमा सकते है, अगर आप ज्यादा काम करेंगे तो और ज्यादा पैसे कमा पाएंगे

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Reward Squad App से पैसे कैसे कमाए . इसके बारे में पूरी जानकारी दी है. इसके अलावा भी आपको बहुत सारी चीजें रिवॉर्ड ऐप के बारे में बताएं है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा होगा.

अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, ताकि वह भी यहां से पैसे कमा सके. इस ऐप से जुड़े कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

Leave a Comment