Gromo App से पैसे कैसे कमाए (₹50000/महिना)

Gromo App Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों, क्या आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं और उसके लिए कोई ऐसा ऐप खोज रहे हैं। जो कि एकदम ट्रस्टेड हो। जिस पर आप काम करके महीने का कम से कम 20 से ₹25,000 कमा सके, तो उसके लिए सबसे बेस्ट मेरे हिसाब से Gromo App है।

इसका उपयोग पैसे कमाने के लिए मैं भी खुद करता हूं और इसके जरिए अच्छा खासा पैसा कमा रहा हूं। अगर आप भी कमाना चाहते हैं। तो उसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

उसके बाद इस ऐप के जरिए आप दूसरे लोगों का बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं, उन्हें क्रेडिट कार्ड दिलवा सकते हैं। अगर उन्हें लोन चाहिए, तो लोन दिलवा सकते हैं। इस तरह के इसमें और भी बहुत सारे काम है। जिन्हें करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।

तो चलिए आज का यह आर्टिकल बिना किसी देरी का शुरू करते हैं। जिसमें जानेंगे कि इंडिया का नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप Gromo से पैसे कैसे कमाए।

ग्रोमो ऐप क्या है?

Gromo अभी के समय में इंडिया का नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप है। जो की Financial Products को बेचती है। जैसे कि क्रेडिट कार्ड, इंश्योरेंस, लोन इत्यादि हो गया। यह जितने भी प्रोडक्ट बेचती हैं। इनका नहीं रहता है, बल्कि यह दूसरे Financial Company के प्रोडक्ट को बेचती हैं।

जब आप अपना Gromo App में अकाउंट बना लेते हैं, तो उसके बाद इनके Financial Products को Sell करना होता हैं। इसका मतलब यह है कि दूसरे लोगो का बैंक अकाउंट खुलवाना, उनको क्रेडिट कार्ड या लोन दिलवाने, इंश्योरेंस करवाना इत्यादि।

इस ऐप के जरिए आप जितना ज्यादा फाइनेंशियल प्रोडक्ट को Sell करेंगे, तो आपको उतना ज्यादा कमीशन मिलेगा। यहां पर आपको हर एक प्रोडक्ट पर अच्छा खासा कमीशन दिया जाता है। जिससे आपकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है।

NameGromo App
Referral CodeQENZ9441
FounderAnkit Khandelwal
Rating4.3 Stars
Earning₹1000/Day
Downloads10M+

ग्रोमो ऐप डाउनलोड कैसे करें

Gromo App बड़ी आसानी से आपको गूगल Play Store पर मिल जाएगा। जहां से ऐप को सर्च करके अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको प्ले स्टोर पर जाना पड़ेगा।

वहीं आप मेरे दिए हुए नीचे लिंक से Gromo App को डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है। यहां से डाउनलोड करने के बाद अकाउंट बनाते समय, अगर आप मेरे Referral Code (QENZ9441) को उपयोग करते है, तो आपको ₹250 मिलेंगे।

  • जैसे ही डाउनलोड लिंक पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आप गूगल Play Store पर Redirect हो जाएंगे।
  • वहा से Gromo App को डाउनलोड कर लेना है।

Gromo App पर Account कैसे बनाएं

जब आप Gromo App को ऊपर दिए हुए लिंक से डाउनलोड कर लेते हैं, तो उसके बाद आपको इसमें अकाउंट बनाना होता है। जिससे बाद ही यहा से आप पैसे कमा सकते है।

तो चलिए जानते है Gromo App में अकाउंट कैसे बनाते हैं। उसके लिए नीचे दिए हुए Steps को Follow करे।

Step 1: सबसे पहले आपको Gromo App को अपने फोन में Open कर लेना है। उसके बाद अपने पसंदीदा भाषा को सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक कर देना है।

Step 2: अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। उसे डालकर Verify कर लेना हैं।

Step 3: उसके बाद आप से कुछ Basic जानकारी पूछेगा। जैसे की आपका नाम, ईमेल आईडी, क्या करते है, कितना कमाते है इत्यादि वगैरा। जब यह सब डाल देंगे, तो आखिर में आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 4: अब आपका अकाउंट Gromo App पर बन चुका है। यहां से फाइनेंशियल प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

Gromo App पर KYC कैसे करें

Gromo App पर Account बनाने के बाद आपको KYC भी करना जरूरी होता है। इसको किए बिना आप यहां से पैसे नहीं कमा सकते हैं। जब आपका अकाउंट KYC वेरिफिकेशन हो जाता है। उसके बाद पैसे कमाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाता है।

तो चलिए जानते हैं कि Gromo App को KYC वेरीफिकेशन कैसे करते हैं।

  • सबसे पहले Gromo App को Open करना है।
  • उसके बाद Menu Bar पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Edit Profile पर क्लिक करना है।
  • यहां पर Identity Details में जाकर Pan Card डिटेल्स भरना है।
  • उसके बाद Bank Details भरना है और Verify पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपका अकाउंट पूरी तरह KYC वेरिफाई हो चुका है।

Gromo App Se Paise Kaise Kamaye

Gromo App से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारे फाइनेंशियल प्रोडक्ट मिल जाता है। जिन्हें आप Sell करके अच्छा खासा कमीशन कमा सकते है। यह पर लगभग सभी Products पर अच्छे कमीशन मिल जाते है।

इस ऐप से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है। जिसमें से ऐसे भी तरीके है। जहा पर बिना काम किए भी पैसे बनते रहते है, तो चलिए उन सभी तरीको के बारे में जानते है।

1. बैंक अकाउंट खुलवाकर पैसे कमाए

Gromo App में सबसे ज्यादा पॉपुलर तरीका दूसरे लोगों का बैंक अकाउंट खुलवाकर पैसे कमाने का है। इसलिए की ऐसे बहुत सारे लोगों है। जिन्हे अपना बैंक अकाउंट खुलवाना रहता है और वह इसके लिए बैंकों का चक्कर नहीं लगाना चाहते हैं।

ऐसे लोगों को आप Gromo App के जरिए उनके मनपसंद के बैंक में अकाउंट खुलवा सकते हैं। जिससे उसका घर बैठे अकाउंट भी खुल जाएगा और आपको कमीशन भी मिल जाएगा।

लेकिन सभी बैंक का कमीशन रेट अपना अलग-अलग है। इसी वजह से हमने नीचे लिस्ट दे रखा है। जिसमें आप देख सकते हैं कि कौन से बैंक का अकाउंट खुलवाने पर कितना कमीशन मिलेगा।

Bank NameComission
AU Savings Account₹1300
Yes Bank Savings Account₹1100
Tide Business Account₹700
Axis Saving Account₹700
AU Current Account₹500
IndusInd Savings Account₹420
Kotak 811 Saving Account₹300
DBS Savings Account₹250
Jupiter Money Account₹180
Fi Money Account₹150

2. Demat Account खुलवाकर पैसे कमाए

शेयर मार्केट से पैसे कमाने का रुचि नौजवानों में अभी के समय बहुत देखा जा रहा है। ऐसे में उन्हें शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए Demat Account का जरूरत पड़ेगा। उन लोगों का आप डिमैट अकाउंट खोलकर अच्छा खासा कमिशन कमा सकते हैं।

यहां पर आपको बहुत सारे पॉपुलर कंपनी के Demat Account मिल जाएंगे। जिन्हें रेफर करके बड़ी आसानी से अकाउंट खुलवा सकते हैं, क्योंकि पॉपुलर कंपनी होने की वजह से सभी लोग बड़ी आसानी से ट्रस्ट कर लेते है।

यहां पर कौन सी कंपनी अपने डिमैट अकाउंट खुलवाने पर कितना कमीशन देती है। उसका लिस्ट नीचे दिया गया है।

Demat AccountComission
Appreciate Wealth₹1000
Nuvama₹850
mStock₹600
5paisa₹350
Paytm Money₹350
HDFC Sky₹300
Bajaj Securities₹200
Angel One₹150

3. क्रेडिट कार्ड बेचकर पैसे कमाए

Gromo App के द्वारा आप उनके बैंक का Credit Card दिलाकर पैसे कमा सकते है। क्रेडिट कार्ड बहुत सारे लोगों को चाहिए होता है। लेकिन उन्हें इसके बारे में सही से पता नही होता हैं। इसी वजह से बहुत लोग नहीं लेते है।

अगर आप ऐसे लोगो का खुद से अप्लाई कर देते है और क्रेडिट कार्ड के बारे में अच्छे से समझा देते है, तो जरूर ले लेंगे। Gromo App पर एक-एक क्रेडिट कार्ड Sell करने पर आपको दो-दो हजार रूपए मिलते है।

Credit Card को Sell करने पर बैंक बहुत पैसा देती है। तो आपके जानकारी के नीचे लिस्ट दिया गया है। जिसमें आप देख सकते है, कौन से बैंक कितना कमीशन देती हैं।

Credit CardComission
HSBC Visa Platinum₹2500
IndusInd Credit Card₹2300
HDFC Credit Card₹2000
IDFC Cards₹2000
AU SwipeUp Card₹2000
American Express₹2000
Axis Credit Card₹1900
SBI Credit Card₹1800
Kotak Credit Card₹1800
Bajaj Credit Card₹1800
Fi-Federal Credit Card₹1700
Rupicard₹800

4. लोन दिलवाकर पैसे कमाए

आप ने देखा होगा की बहुत सारे लोगो को अचानक पैसे की जरूरत पड़ती है। जिसके वजह से वो लोग लोन लेने के लिए बैंक जाते है। लेकिन वहा पर उनको जल्दी लोन नहीं मिलता है। यह डॉक्यूमेंट वह डॉक्यूमेंट चाहिए करके आगे पीछे घुमाते रहते है।

अगर ऐसे लोगो को लोन चाहिए, तो आप बड़ी आसानी से Gromo App के जरिए लोन दिला सकते हो। यह पर ऐसे भी बहुत सारी कंपनी है। जो बिना डॉक्यूमेंट के लोन दे देती हैं। इस तरह आपका भी अच्छा खासा कमीशन बना जाएगा और उनको भी आसानी से लोन मिल जाएगा।

मैने कुछ लोन देने वाले कंपनी का लिस्ट नीचे दिया है। जिसमें आप देख सकते हो। उस कंपनी का लोन दिलाने पर कितना कमीशन मिलेगा।

Company NameComission
Fi Money Personal Loan4.5%
InCred Personal Loan4%
KreditBee3.25%
Paysense Personal Loan3%
Privo3%
Moneyview Personal Loan2.5%
Prefr2.5%
SMFG India Credit2.5%

ग्रोमो ऐप से पैसे कैसे निकाले

Gromo App से कमाए हुए पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में निकल सकते है। जो अपने KYC करते समय बैंक अकाउंट दिया था। उसे में पैसा निकेलगा। लेकिन यह से पैसे निकालने लिए आपको वॉलेट में कम से कम ₹500 होना चाहिए।

अगर आपके वॉलेट में इतने पैसे है, तो नीचे दिए Steps को Follow करके पैसे निकाल सकते हैं।

  • सबसे पहले ग्रोमो ऐप को खोलना हैं।
  • उसके बाद Wallet पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको Transfer To Bank पर क्लिक करना हैं।
  • उसके बाद 7 दिन के अंदर पैसे आ जाएंगे।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या हम ग्रोमो ऐप से कमाई कर सकते हैं

जी हां, ग्रोमो ऐप से प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमा सकते है।

ग्रोमो ऐप असली है या नकली

Gromo App एकदम ट्रस्टेड और असली एप्लीकेशन है और इसे भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है।

ग्रोमो ऐप का मालिक कौन है

इसका मालिक अंकित खंडेलवाल है।

निष्कर्स

इस आर्टिकल में हमने आपको Gromo App से पैसे कैसे कमाना है। इसके बारे में बहुत ही विस्तार से बताया है। मुझे उम्मीद है की आपको समझ आ गया होगा। यहां से किस तरह से पैसे कमाना है। वह भी बिना एक रुपए खर्च किए हुए।

अगर आपको यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। इस ऐप से जुड़े आपके मन में कोई सवाल है, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं।

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

Leave a Comment