Atomy कंपनी क्या है और बिजनेस प्लान की पूरी जानकारी

Atomy Business Plan In Hindi: दोस्तों, आज हम Atomy India के बारे में बात करने वाले हैं. जोकि पिछले कुछ वर्षों में भारत और अन्य देशों में बहुत मशहूर हुई है. यह एक ऐसा नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है. जोकि इंडिया में अभी लांच भी नहीं हुई थी और इसमें काम करने के लिए पहले से ही हजारों लोग तैयार थे.

इस कंपनी के साथ जुड़कर बहुत लोग अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं. इसमें ऐसा क्या चीज है. जिसके वजह से Atomy India में जुड़ना चाहते हैं. इस ब्लॉग पोस्ट में आपको उन सभी चीजों के बारे में बताए जाएंगे.

जिससे आपको पता चलेगा की Atomy Business Plan में ऐसा क्या चीज है. जिसके वजह से इतने लोग आकर्षित हो रहे हैं.

अगर आप भी एटॉमी कंपनी के बारे में जानने के लिए इच्छुक है, तो हमारे साथ आर्टिकल में अंत तक टिके रहे.

एटॉमी क्या है?

Atomy एक साउथ कोरियन प्रोडक्ट बेस नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है. जिसे भारत में Atomy India के नाम से 2019 में लांच किया गया था. उस समय से बहुत ही सफलतापूर्वक कंपनी चल रही है और इसमें बतौर डिस्ट्रीब्यूटर कोई भी जुड़कर पैसे कमा सकता है.

इस कंपनी का शुरुआत Han-Gil Park ने 2009 में किया था और शुरू के कुछ साल Atomy सिर्फ साउथ कोरिया तक ही सीमित रही.

लेकिन बाद में अन्य देशों में भी फैली और अभी के समय में 22 से ज्यादा देशों में काम कर रही हैं. यह कंपनी भारत में Atomy Enterprise India Pvt Ltd के नाम से MCA में रजिस्टर्ड है.

Company NameAtomy India
FounderHan-Gil Park
Founded On2009
ProductsHealth Care, Personal Care etc.
Emailatomy_in@atomypark.com
Customer Care+91-124-695-9000
Websitewww.atomy.com

Atomy Products

Atomy कंपनी के पास लगभग 90 से भी ज्यादा प्रोडक्ट है. जोकि हेल्थ केयर, पर्सनल केयर, होम केयर के अलावा अन्य कैटेगरी से भी शामिल है. यह कंपनी अपना खुद का और दूसरे ब्रांड का भी प्रोडक्ट बेचती है. जितने भी Direct Selling Company है.

उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है कि कंपनी के पास अच्छे प्रोडक्ट होना चाहिए, क्योंकि अच्छे प्रोडक्ट होंगे. तभी जाकर लोगों उसे खरीदेंगे. वरना प्रोडक्ट अच्छा होने नहीं पर कंपनी ज्यादा दिन तक चल नहीं पाएगी.

वैसे जितने भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है. वे लोग अपने प्रोडक्ट को ज्यादातर महंगे दामों पर ही बेचते है. उसी तरह Atomy कंपनी भी अपने प्रोडक्ट को महंगे दामों पर बेचते है.

जोकि मार्केट रेट से दो तीन गुना ज्यादा रहता है. अगर आप Atomy कंपनी में Distributor बन जाते हैं, तो आपको प्रोडक्ट डिस्काउंट प्राइस में मिलेगा.

Atomy कंपनी में अगर कोई भी प्रोडक्ट MRP में है, तो वह डिस्ट्रीब्यूटर को Distributor Price में मिलेगा. इसके अलावा हर प्रोडक्ट के खरीद बिक्री पर PV पॉइंट मिलते हैं.

इसी पॉइंट के आधार पर डिस्ट्रीब्यूटर को इनकम मिलता है. इस कंपनी में बहुत सारे प्रोडक्ट के कैटेगरी मिल जाएंगे. जिसका लिस्ट नीचे दिया गया है.

Atomy Business Plan In Hindi

Atomy एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है. जिसमें जुड़ने के बाद आपको प्रोडक्ट खरीदना होता है और अपने नीचे लोगों को जोड़ना होता है. इसलिए कि जितने भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है.

उसमें से लगभग सभी में यही काम करना होता है, तभी जाकर आपको पैसे मिलते हैं.

अगर Atomy कंपनी के बिजनेस प्लान की बात करें, तो इसमें बायनरी कांसेप्ट काम करता है. इसके लिए आपको लेफ्ट और राइट में 1-1 लोग मेंटेन करना होता है. जब इन दोनों का PV मैच होता है, तो आपको इनकम मिलता है और रैंक अपग्रेड होता है.

Atomy Income Plan In Hindi

Atomy कंपनी में मुख्य रूप से पांच प्रकार का इनकम मिलता है. यहां पर इनकम प्लान जानने से पहले आपको मैचिंग पॉइंट और PV के बारे में जानकारी होना चाहिए. इसलिए कि आपको इन्हीं के आधार पर इनकम मिलता है.

Atomy से जुड़ने के बाद भी पैसे नहीं कमा सकते हैं. जब तक कि आप 10,000 PV पॉइंट के प्रोडक्ट नहीं खरीद लेते हैं. इसके लिए आपको कम से कम ₹1800 से ₹2000 लग जाएंगे. तब जाकर आपका 10,000 PV पूरा होंगे.

1. Retail Profit

जब आप Atomy कंपनी में Distributor बन जाते हैं, तो उसके बाद आपको हर प्रोडक्ट पर लगभग 1% से लेकर 25% तक का डिस्काउंट दिया जाता है. उन्हीं प्रोडक्ट को आप बाहर में MRP के रेट में बेचकर Retail Profit कमा सकते हैं.

इसलिए कि सिर्फ Atomy कंपनी में Distributor को ही छूट मिलता है. अगर वही प्रोडक्ट कोई आम आदमी खरीदेगा, तो उसको MRP का ही रेट पड़ेगा. इस वजह से आप डिस्काउंट प्राइस में प्रोडक्ट खरीद कर अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं.

2. General Commission

एटॉमी कंपनी में General Commission आपके रैंक के आधार पर दिया जाता है. इसको Dealership Qualification भी कहा जाता है, तो चलिए जानते हैं कि इसके लिए कौन सा क्वालिफिकेशन है और इसको पूरा कैसे करें. इसके Criteria के बारे में नीचे लिस्ट में दिया गया है.

IMG 20230729 235403

इसमें जो आपको कमीशन दिया जाता है. वह आपके लेवल और टीम के मैचिंग PV के आधार पर Score निकाला जाता है और उसी स्कोर के हिसाब से General Commission दिया जाता है.

यह इनकम आप हर हफ्ते PV Match होने पर ले सकते हैं और आपको इनकम मंगलवार के दिन मिल जाता है.

IMG 20230730 002059

3. Mastership Bonus

इस कंपनी में 20% का मास्टरशिप बोनस मिलता है. इसके लिए आपको कुछ शर्ते पूरा करना होता है, तभी जाकर मिलता है. वैसे तो आपके कैटिगरी या रैंक के हिसाब से बोनस दिया जाता है.

इसलिए नीचे लिस्ट दिया गया है. जिसमें आप अपना रैंक देखकर पता लगा सकते हैं कि कितना बोनस मिलने वाला है.

IMG 20230729 235231

4. Mastership Promotion & Incentive

एटॉमी कंपनी में आपको Mastership Bonus के साथ कुछ रिवार्ड्स और incentive भी दिए जाते हैं. लेकिन इसमें भी आपको आपके रैंक के आधार पर रिवॉर्ड दिया जाता है.

आप अपना रैंक नीचे लिस्ट में देख सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि आपको कौन सा रिकॉर्ड मिलने वाला है.

IMG 20230729 235034

5. Education Centre Commission

एटॉमी कंपनी का जितना भी टोटल PV टर्नओवर है. उसमें से 6% का Education Centre Commission देते हैं. इसके लिए जो भी व्यक्ति एलिजिबल है.

वह इस कमीशन का लाभ उठा सकते हैं. लेकिन इसका जो भी क्राइटेरिया है. उसे पहले पूरा करना होता है, तभी जाकर आप इसका लाभ उठा सकते हैं.

FAQ’s

क्या एटॉमी एक अच्छी कंपनी है

जी हां, एटॉमी एक अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है.

एटॉमी दुनिया के कितने देशों में है

एटॉमी कंपनी दुनिया के 20 से ज्यादा देशों में हैं.

एटॉमी की स्थापना किसने की थी

इसका स्थापना Han-Gil Park ने 2009 में साउथ कोरिया में की थी.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपको Atomy कंपनी के बारे में पूरी अच्छे से जानकारी देने की कोशिश की है. अगर आप एटॉमी कंपनी में जुड़ना चाहते हैं,

तो इसके बारे में खुद से और भी रिसर्च कर ले. ताकि आपको इसके बारे में पूरी तरह से जानकारी मालूम चल जाए.

अगर आपको मेरा आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. इस लेख से जुड़े आपका कोई सवाल है, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

Leave a Comment