SHPL Company Details In Hindi: दोस्तों, आज हम SHPL कंपनी के बारे में निष्पक्ष Review देने वाले है. यह एक डायरेक्ट सेलिंग नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है. जोकि अपने प्रोडक्ट को डायरेक्ट और सेलर के जरिये बेचती है. इस नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ बहुत लोग जुड़ना चाहते होंगे और बहुत लोग जुड़े भी होंगे.
जब भी हम किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ जुड़ना चाहते हैं, तो उसके बारे में पहले पता कर लेना चाहिए कि वह कंपनी कैसा है, उनके बिजनेस प्लान किस तरह काम करता है और वह कौन-कौन से प्रोडक्ट बेचते हैं. इनके साथ जुड़ने के बाद कितना पैसा कमा सकते है और कहीं कंपनी फ्रॉड तो नहीं है.
इन सभी चीजों के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है, ताकि आप SHPL Company के साथ जुड़ने से पहले निर्णय ले सके कि अच्छी है या नहीं. इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
SHPL कंपनी क्या है?
SHPL एक डायरेक्ट सेलिंग नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है. जिसका पूरा नाम Saarvasri Herbs Private Limited है. यह कंपनी बहुत सारे प्रोडक्ट्स बनाती है. जैसे की पर्सनल केयर, हेल्थ, वेलनेस इत्यादि. इसके साथ कोई भी distributor के रूप में जुड़ सकता है.
जब आप इस कंपनी के साथ जुड़ जाते हैं, तो आपको प्रोडक्ट खुद भी खरीदना होता है और दूसरे लोगों को भी बेचना होता है. लेकिन इसमें जुड़ने के बाद मुख्य काम है कि दूसरे लोगों को SHPL Company के साथ जोड़ना है. आप जितना ज्यादा लोगों को जोड़ेंगे. उतना ज्यादा आपको कमीशन मिलेगा.
SHPL Company का शुरुआत सन 2013 में गोपाल कुंडू ने किया था. इसके अलावा इस कंपनी का और भी चार डायरेक्टर हैं. इस कंपनी का हेड ऑफिस ओडिशा के बरगढ़ में मौजूद है. जहां से पुरे कंपनी को चलाया जाता है.
Name | Saarvasri Herbs Private Limited |
Founder | Gopal Kundu |
Incorporation Date | 20 Sept, 2013 |
Head Office | Baragarh, Odisha |
Email ID | Saarvasriherbs@gmail.com |
Website | Saarvasri.com |
SHPL Company Products
SHPL कंपनी 300+ से भी ज्यादा प्रोडक्ट बनाती है. लेकिन इसमें से ज्यादातर प्रोडक्ट आयुर्वेद के संबंधित है, क्योंकि यह वैलनेस प्रोडक्ट्स पर ज्यादा ध्यान देती है. वैसे इनके प्रोडक्ट कैटिगरी की बात करें, तो इसमें आपको पर्सनल केयर, हेल्थ केयर, होम केयर, बेबी केयर, एनिमल केयर, एग्रो केयर और किचन केयर देखने को मिलता है.
इनके प्रोडक्ट अच्छे क्वालिटी के होते हैं और पैकेजिंग भी बहुत अच्छा करते हैं. जिससे दिखने में एक प्रीमियम लुक आता है. आपको यहां पर बहुत सारे प्रोडक्ट मिल जाएंगे. जोकि आप अपने मनपसंद के अनुसार प्रोडक्ट खरीद सकते हैं.
लेकिन यहां पर आपको प्रोडक्ट काफी महंगे दाम में मिलेगा. यही प्रोडक्ट आपको मार्केट में कम दाम में मिल जाएगा. जितने भी प्रोडक्ट बेस्ड नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, सभी लगभग अपने प्रोडक्ट को महंगे दाम में बेचते हैं. इसलिए कि उन्हें अपने प्रॉफिट को निकालना होता है.
अगर आपको इनके प्रोडक्ट के प्राइस लिस्ट को देखना है, तो इनके ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर देख सकते हैं. वहां पर आपको सभी प्रोडक्ट के Current प्राइस लिस्ट मिल जाएगा.
SHPL Business Plan In Hindi
SHPL एक डायरेक्ट सेलिंग MLM कंपनी है. जोकि आप इनके नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं. उसके बाद यहां पर आप प्रोडक्ट को बेचकर और लोगों को जोड़कर पैसे कमा सकते हैं.
SHPL Company अपने प्रोडक्ट को डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए कस्टमर को डायरेक्ट प्रोडक्ट बेचती है.
1. SHPL Company में जॉइनिंग कराके पैसे कमाए
जब आप SHPL Company के साथ जुड़ते हैं, तो इसके बाद मुख्य काम लोगो को जोड़ना होता है. आप अपनी नीचे जितना ज्यादा लोगों को जोड़ेंगे. आपको उतना ज्यादा कमीशन मिलेगा. इस तरह आप अपने नीचे एक बड़ी टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं.
2. SHPL प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाए
इनके कंपनी के साथ जुड़ने के बाद प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं. इसलिए कि SHPL कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को कम प्राइस में प्रोडक्ट देती है. वही प्रोडक्ट दूसरे लोग के खरीदने पर महंगा पड़ता है. इसका फायदा उठाते हुए, आप कम दाम में प्रोडक्ट खरीद कर बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.
SHPL Income Plan In Hindi
SHPL कंपनी आपको बहुत तरह का इनकम प्लान देती है. लेकिन जुड़ते ही शुरुआत में सभी इनकम प्लान आपको नहीं मिलते है, बल्कि धीरे-धीरे करके कुछ इनकम प्लान मिलना शुरू होता है.
यहां पर कोई भी इनकम प्लान पाने के लिए Criteria पूरा करना होता है, तभी जाकर वह इनकम प्लान मिलता है. तो चलिए आइए नीचे विस्तार से जानते हैं कौन सा इनकम प्लान पाने के लिए क्या करना होगा.
1. Retail Profit
SHPL Company के साथ जुड़ने के बाद आप एक डिस्ट्रीब्यूटर बन जाते हैं. जिससे आप कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो आपको 25% से लेकर 100% तक का डिस्काउंट दिया जाता है.
आप इन प्रोडक्ट को सस्ते दाम में खरीद कर Retail प्राइस में बेचकर प्रॉफिट कमा सकते हैं.
2. Matching Bonus
जब आप SHPL Company में जुड़ जाते हैं. उसके बाद आपको अपने नीचे दो लोगों को जोड़ना है. उन दो लोगों को भी अपने नीचे और दो लोगो को जोड़ना है.
अब आपके लेफ्ट और राइट में जितना भी Business Volume (BV) मैच करेगा. उसका आपको 10% कमीशन मिलेगा.
3. Flush Out Bonus
यह इनकम आपको आपके डाउन लाइन के परफॉर्मेंस के हिसाब से दिया जाता है. अगर आपके डाउनलाइन राइट और लेफ्ट में 5 पेयर, यानी कि 2500 BP कर लेते हैं.
तो आपको कंपनी के तरफ से एक फ्लश-ऑउट बोनस मिलता है. जोकि ₹1000 रुपया होता है. एक दिन में आप ज्यादा से ज्यादा 10 फ्लश-आउट पॉइंट ही पा सकते हैं.
4. Cheque Matching Bonus
यह इनकम भी आपके डाउनलाइन पर निर्भर करती है. इसमें आपको एक पेयर की मैचिंग करनी होगी और उसे 1 हफ्ते तक संभालना होगा. उसके बाद आपको चेक मैचिंग बोनस दिया जाता है.
5. Team Bonus
यह इनकम आपको आपके डाउन लाइन के टीम लेफ्ट ओर राइट के मैचिंग BV पर 10% मिलता है. जैसे कि मान लीजिए अगर आपके राइट टीम ने 40000 BV और लेफ्ट टीम ने 42000 BV इकट्ठा किया है, तो आपको उसमें से 4000 मिलेगा.
6. Team Building Bonus
जब आप अपने नीचे डाउन लाइन में टीम मेंबर को जोड़ते है और वह बहुत सारे BV इकट्ठा करते हैं, तो उसमें से आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है. जैसे कि अगर आपके टीम मेंबर ने 25000 BV जमा किया है, तो आपको 10% का बोनस मिलेगा.
7. Team Consulting Bonus
इस बोनस को पाने के लिए आपको 8 यूनिट को जोड़ना होगा. जोकि 25000 BV पेयर मैचिंग के बराबर एक यूनिट माना जाता है. तब जाकर कंपनी अपने पुरे महीने का BV में से 10% बोनस के रूप में देता है.
8. Royality Club Bonus
इस इनकम को पाने के लिए आपको क्राउन एंबेसडर होना जरूरी है, तभी जाकर आपको मिलेगा. इसमें कंपनी अपने टोटल BV में से 3% सभी क्राउन एंबेसडर को साल में एक बार बांटती है.
9. Extra Perfomance Bonus
इसको पाने के लिए अपने टीम पेयर में कम से कम 25,00,00 BV जोड़ना होगा. उसके बाद इस इनकम को पाने के लिए योग हो जायेंगे. इसमें कंपनी अपने टोटल BV में से 2% आपको देती है.
10. Leadership Bonus
यह इनकम पाने के लिए आपको अपने BV और टीम का BV दोनों का अहम रोल निभाता है, क्योंकि कोई सा भी Achievement पानी के लिए दोनों के पास पर्याप्त मात्रा में BV होना जरूरी है.
इन BV को एक महीने तक संभाल कर रखना भी जरूरी है. तब जाकर आपको Team Mentoring Bonus (TMB), Business Development Fund (BDF), Child Education Fund (CEF), Travel Fund (TF), Car Fund (CF) और House Fund (HF) मिलेगा.
Recognition | Self BV | Team(L/R) BV | Achievement |
Diamond | 300 | 15,000 | TMB (5%) |
Executive Diamond | 500 | 30,000 | TMB (2%) & BDF (3%) |
Royal Diamond | 600 | 50,000 | TMB (2%), BDF (3%) & CEF (3%) |
Crown Diamond | 700 | 75,000 | TMB (2%), BDF (3%), CEF (3%) & TF (3%) |
Executive Crown Diamond | 800 | 1,50,000 | TMB (2%), BDF (3%), CEF (3%), TF (3%) & CF (3%) |
Crown Ambassador | 1000 | 2,50,000 | TMB (2%), BDF (3%), CEF (3%), TF (3%), CF (3%) & HF (3%) |
11. International Trip
अगर आप इंटरनेशनल ट्रिप पाना चाहते है, तो इसके लिए आपको और टीम मेंबर को कुछ Achievement पूरा करना होगा. जब आप उन अचीवमेंट को पूरा कर लेते हो. उसके बाद आपको इंटरनेशनल ट्रिप जाने का मौका मिलता है.
Recognition | Self BV | Team BV | Achievement |
Double Crown Ambassador | 1250 | 5,00,000 | Thailand Tour |
Triple Crown Ambassador | 1500 | 10,00,000 | Dubai Tour |
Universal Crown Ambassador | 1750 | 25,00,000 | Star Cruise Tour |
Double Universal Crown Ambassador | 2000 | 50,00,000 | Switzerland Tour |
Triple Universal Crown Ambassador | 2250 | 1,00,00,000 | Europe Tour |
SHPL Idol | 2500 | 2,50,00,000 | Australia/USA |
SHPL Brand Ambassador | 3000 | 5,00,00,000 | World Tour |
SHPL में ज्वाइन कैसे करें
SHPL कंपनी के साथ जुड़ने के आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. लेकिन उसके लिए आपको Sponsor ID की जरूरत पड़ेगी. वह आपको SHPL के किसी मेंबर से मिल जाएगा.
उस आईडी को लेकर आप अकाउंट बना सकते हैं. जब आप अकाउंट बनाएंगे, तो उस समय आपको कुछ दस्तावेज का जरूरत पड़ेगा. जैसे कि आधार कार्ड, पान कार्ड और बैंक डिटेल्स.
वैसे तो आपको किसी भी MLM कंपनी से जुड़ने के लिए कोई भी फीस या पैसा नहीं देना पड़ता है. लेकिन इनका अपना पैकेज रहता है. उसी तरह SHPL का भी अपना प्रोडक्ट पैकेज है. जिन्हें आप को खरीदना पड़ता है.
MRP | BP | BV | FP |
Rs 7500 | 1 | 500 | 200 |
Rs 5625 | 0.75 | 375 | 150 |
Rs 3750 | 0.50 | 250 | 100 |
Rs 1875 | 0.25 | 125 | 50 |
इसमें जो आप Business Point (BP), Business Volume (BV) और First Purchase Point (FP) देख रहे हैं. इसका उपयोग बहुत तरह का इनकम पाने के लिए होता है. इसलिए आप इन्हें जितना ज्यादा जमा करेंगे. उतना ज्यादा इनकम कर पाएंगे.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
SHPL Company का मालिक कौन है
इसका मालिक गोपाल कुंडू है.
SHPL कंपनी रियल या फेक है
SHPL कंपनी रियल और ट्रस्टेड है.
SHPL कहां की कंपनी है
SHPL एक भारतीय नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको SHPL Company के बारे में पूरा निष्पक्ष रिव्यु दिया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पढ़कर कंपनी के बारे में पूरी अच्छी तरह से जानकारी हो गई होगी. जिससे आपको समझ भी आ गया होगा कि इससे जुड़ना कितना बेहतर है.
अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कीजिएगा. इस लेख से जुड़े कोई सवाल है, तो कॉमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं.
Sir mujhe shpl company ke bare me full details me knowledge chahiye
Sir aapse ham kese baat kare
Aap hamse whatsapp par contact kar sakte hai.