ySense क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

ySense Se Paise Kaise Kamaye: अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में थोड़ा बहुत भी रुचि रखते हैं, तो आपने कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा कि ऑनलाइन छोटे-मोटे Task और Survey पूरा करके पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सारे ऐप और वेबसाइट मिल जाएंगे.

लेकिन आज मैं आपको ySense के बारे में बताने वाला हूं. जो की ऑनलाइन छोटे-मोटे टास्क पूरा करके पैसे कमाने के लिए बहुत ही अच्छी वेबसाइट है. इसके अलावा यहां पर पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीके हैं. जिसके द्वारा पैसे कमा सकते हैं.

इसमें आप किस तरह कम मेहनत करके ज्यादा पैसे कमा सकते हैं. उन सीक्रेट के बारे में भी आपको बताने वाला हूं. इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ते रहिए.

ySense क्या है?

ySense एक ऐसा वेबसाइट है. जहां पर आपको छोटा-मोटा टास्क दिए जाते हैं. जिन्हें पूरा करने पर आपको पैसे मिलते हैं. इन टास्क में आपसे कोई बड़ा काम करने के लिए नहीं कहा जाता है, बल्कि आपसे सिर्फ हल्का-फुल्का प्रश्न पूछे जाते हैं. जिनका जवाब आपको देना होता है.

इस Website का शुरुआत Steve Grisky ने सन 2007 में किया था. जिसका पहले नाम Clixsense था. लेकिन जब वेबसाइट को बेच दिया, तो इसका नाम बदलकर ySense रख दिया गया. मगर फिर भी बहुत सारे लोग इसको पुराने नाम से ही जानते हैं.

इससे बहुत सारे लोग पिछले कई वर्षों से पैसे कमा रहे है. यहां पर दुनिया भर के अलग-अलग देशों के लोग काम करते हैं. इसमें आपको डॉलर में पैसे दिए जाते हैं. जिसको आप Paypal के द्वारा Payment ले सकते हैं.

ySense पर अकाउंट कैसे बनाएं

ySense पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है. इसके लिए बस आपको एक ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी. जोकि अकाउंट बनाने के बाद वेरीफाई करने में काम आएगी. इसमें अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको गूगल में ySense सर्च करना है.
  • उसके बाद इनके ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है.
  • यहां पर Email ID और Password डालकर Join Now बटन पर क्लिक करना है.
  • जिसके बाद आपके Email ID पर Verify Link आएगा, उसे वेरीफाई कर लेना है.
  • जब आपका अकाउंट Verify हो जाए, उसके बाद डिटेल्स देकर Profile को Complete कर लेना है.

ySense Se Paise Kaise Kamaye

ySense से पैसे कमाने का बहुत सारे तरीके हैं. जैसे की टास्क, सर्वे, साइन अप बोनस और रिफेरल प्रोग्राम हो गया. लेकिन यहां पर पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर टास्क और सर्वे करने वाला तरीका है. इसमें पैसे कमाने के जितने भी तरीके हैं, सभी के बारे में नीचे विस्तार से जानेंगे.

1. टास्क पूरा करके पैसे कमाए

टास्क को पूरा करके ySense से पैसे कमाने का सबसे पॉपुलर तरीका है. यहां पर आपको हर रोज छोटे-बड़े टास्क दिए जाते हैं. उसके साथ यह भी बताया जाता है कि कब तक पूरा करना है और उसे पूरा करने पर आपको कितने पैसे मिलने वाले हैं.

यहां पर आपको ऐसे भी बहुत टास्क मिलते हैं. जिन्हें आप पहले कंप्लीट कर चुके हो. लेकिन फिर से करने के लिए मिलते हैं. उसको करने पर आपको दोबारा फिर से पैसे भी दिए जाते हैं. इसलिए आप अगर उससे दोबारा भी करते हो, तो कोई नुकसान नहीं है.

2. सर्वे करके पैसे कमाए

Survey में आपसे ज्यादातर सवाल वगैरा पूछे जाते हैं. इसमें आपको अपने हिसाब से सही-सही जवाब देना होता है. ऐसा नहीं की मन में कुछ भी आया और उसका वही जवाब दे दिया. जब भी आप यहां पर कोई सवाल का जवाब दे, तो सामने वाले को लगे की वाकई में सही है.

यहां पर जो आपसे Survey में सवाल पूछे जाएंगे. वह आपके नॉलेज के हिसाब से ही पूछेंगे. इसलिए की आपने प्रोफाइल बनाते समय जो जानकारी दी है. उसके हिसाब से उन्हें पता रहता है कि आपसे कैसे सवाल पूछना चाहिए. जिसका उनको सही-सही जवाब मिलेगा.

3. Weekly Contests में भाग लेकर पैसे कमाए

ySense पर Weekly Contests भी चलता है. जोकि हर हफ्ते सोमवार से लेकर रविवार तक चलता है. जिसमें आपको भाग लेना होता है. उसके बाद सोमवार से लेकर रविवार तक जो सबसे ज्यादा टास्क को पूरा करते हैं. उसमें से 10 लोगों को पुरस्कार दिया जाता है.

यह पुरस्कार सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलते हैं. जो इस Weekly Contests में भाग लिए है. वरना आपको कोई पुरस्कार नहीं मिलेगा. चाहे आप कितना भी टास्क को पूरा क्यों ना किया हो. इसमें टॉप आने वाले लोगों को कितना-कितना पैसा मिलेगा. उसका लिस्ट नीचे दिया गया है.

PositionReward
Top 1$50
Top 2$20
Top 3$10
Top 4-5$5
Top 6-10$2

4. Daily Checklist Offer से पैसे कमाए

यह एक तरह का Extra Bonus होता है. इसमें आपको डेली कुछ ना कुछ टास्क दिए जाते हैं. जिन्हें आपको दिए हुए समय में पूरा करना होता है. तब जाकर आपको उन टास्क के पैसे मिलते हैं. अगर वही आप उन टास्क को समय पर पूरा नहीं करते हैं, तो आपको फिर पैसे नहीं दिए जाते हैं.

अगर आप Daily Checklist Bonus पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको रोजाना दो टास्क और दो सर्वे को पूरा करना होगा. तब जाकर आपको यह डेली बोनस मिलेगा. जिसमें आपको ySense के तरफ से 12% का Extra Bonus मिलेगा.

5. रेफरल से पैसे कमाए

ySense को Refer करके पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने रेफरल को कॉपी कर लेना है. उसके बाद अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है और उस लिंक से ज्वाइन करना है. जिसे आपको रेफरल कमीशन मिलेगा.

इसमें आपको हर एक रेफर पर $0.10 से लेकर $0.30 तक कमीशन दिया जाता है. अगर Tier-1 Country से ज्वाइन होता है, तो आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं. जो लोग आपके रेफरल लिंक से ज्वाइन हुए हैं.

उसका कमाया हुआ पैसे में से आपको 20% कमिशन जीवन भर मिलता रहेगा. जब आपका 100 रेफरल पूरे हो जाएंगे, तो 30% कमीशन मिलने लगेगा.

ySense से पैसे कैसे निकाले

ySense से पैसे निकालने का सबसे बेस्ट तरीका Paypal है. लेकिन इसके लिए आपके ySense अकाउंट में Minimum Balance होना चाहिए. जो की Paypal के लिए $10 है.

तभी जाकर आप पैसे निकाल सकते हैं. अगर आपके अकाउंट में इतने पैसे हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको ySense वेबसाइट खोल लेना है.
  • उसके बाद अपने अकाउंट में Login कर लेना है.
  • अब आपको Withdrawl वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद Payment Method में Paypal को सेलेक्ट करना है.
  • जितने पैसे निकालना है, वह डालकर Continue कर देना है.
  • इसके बाद आपके पैसे 7 दिनों के अंदर आ जाएंगे.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपको ySense से पैसे कैसे कमाए. उसके बारे में पूरी कंप्लीट जानकारी दी है. जिससे अब मुझे लगता है कि यहां से आपको पैसे कमाने में किसी भी तरह का कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. यह पैसे कमाने के लिए एकदम ट्रस्टेड साइट भी है.

अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. इस पोस्ट से जुड़े आपके मन में कोई सवाल है, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

Leave a Comment