Rubik Trade App In Hindi: दोस्तों, आज हम Rubik Trade App के बारे में बात करने वाले है. यह ऐप ट्रेडिंग करके पैसे कमाने के लिए बहुत ही पॉपुलर है. लेकिन जहां से हमें पैसे आसानी से मिलते हैं. वहां पर और भी बहुत सारे खामियां रहते हैं.
इस ऐप को लेकर बहुत सारे लोगों के मन में आशंका है कि यह रियल या फेक है. इसलिए कि Rubik Trade App एक मिनट में 80% तक का प्रॉफिट देता है. इतना प्रॉफिट यह तो अपने घर से देता नहीं है. यह ट्रेडिंग के नाम पर कुछ ना कुछ तो कर रहा है.
रूबिक ट्रेड ऐप क्या है?
Rubik Trade एक मोबाइल ट्रेडिंग एप्लीकेशन है. इसको रूबिक ट्रेड टीम ने 3 सितंबर 2020 में लांच किया था. इसमें आपको ट्रेडिंग करने के लिए बहुत सारे assets मिल जाते हैं.
जैसे कि क्रिप्टो करेंसी, गोल्ड, सिल्वर, डॉलर, इत्यादि. यह ऐप ट्रेडिंग करने के लिए 24 घंटा खुला रहता है और कभी बंद नहीं होता है.
इस ऐप में ट्रेडिंग करने के लिए आपको ट्रेडिंग का लंबा-चौड़ा ज्ञान होना जरूरी नहीं है. इसमें सिर्फ यह बताना है कि अगले 1 मिनट तक ग्राफ ऊपर या नीचे जाएगा. अगर आपका अनुमान सही रहा तो 80% तक का प्रॉफिट मिलेगा.
App Name | Rubik Trade App |
Offered By | RubikTrade |
Released On | 3 Sept, 2020 |
Rating | 3.8 Stars |
App Size | 16 MB |
Email ID | support@rubiktrade.com |
Downloads | 10M+ |
रूबिक ट्रेड ऐप को उपयोग कैसे करें
Rubik Trade App को उपयोग करना काफी आसान हैं. इसका इंटरफेस बहुत ही सिंपल और नीट एंड क्लीन है. इतना आसान है कि देखते ही समझ में आ जाएगा. तो चलिए फिर भी रूबिक ट्रेड ऐप को कैसे उपयोग करना है. उसके बारे में नीचे थोड़ा बहुत बता देते है.
1. Trade (ट्रेड)
इस ऐप को जैसे ही ओपन करेंगे, तो पहला सेशन आपको ट्रेड का मिलेगा. इसमें आपको ट्रेडिंग करना होता है. जिस भी चीज में ट्रेडिंग करना चाहते हैं. यहां से उसमें ट्रेड कर सकते हैं. इसके अलावा यहां पर ट्रेडिंग करने के लिए दो प्रकार का अकाउंट मिलता है. जिन्हें रियल और डेमो अकाउंट कहते हैं.
2. Deals (डील्स)
इसमें आपको दूसरा सेक्शन deals का मिलता है. इस ऐप में आप जो भी ट्रेड करते हैं. उसका सारा हिस्ट्री आप को deals में मिल जाएगा. जैसे कि आपने कितने रुपए का ट्रेड किया. उसमें आपको कितना प्रॉफिट या नुकसान हुआ और कौन से asset में ट्रेड किया था.
3. News (न्यूज़)
इस वाले सेक्शन में आपको न्यूज़ पढ़ने को मिलता है. यह न्यूज़ शेयर मार्केट और क्रिप्टो मार्केट के रिलेटेड होता है. इससे हमें पता चलता है कि मार्केट में अभी के समय क्या हो रहा है. इसके लिए हमें कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ती है.
4. Help (हेल्प)
यह हेल्प वाला सेक्शन है. इस ऐप को चलाने में या इसके रिलेटेड कोई और दिक्कत आ रही है, तो यहां से Rubik Trade कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं. जोकि आपके सारे प्रॉब्लम को दूर कर देगा.
5. More (अधिक)
यह इस ऐप का लास्ट सेक्शन है. इसमें आपको प्रोफाइल रिलेटेड सारी चीजें मिलेंगे. अगर आपको ऐप में कुछ सेटिंग बदलना है, तो यहाँ से कर सकते है. इसके इलावा यह पर पैसे भी जमा करने का ऑप्शन मिल जाएगा.
Rubik Trade App Se Paise Kaise Kamaye
रूबिक ट्रेड ऐप से ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं. लेकिन इसके लिए वॉलेट में कम से कम ₹100 होना जरूरी है. इसमें ट्रेड करने के लिए ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं है, सिर्फ ₹20 से भी ट्रेडिंग कर सकते है.
यहां पर आपको डेमो अकाउंट और उसमें ₹10000 भी मिलते है. जिससे आप ट्रेडिंग का प्रैक्टिस भी कर सकते हैं, ताकि आपको ट्रेडिंग करना अच्छे से आ जाए.
1. ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए
रूबिक ट्रेड ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको ट्रेडिंग करना होगा. इसके लिए सबसे पहले आपको asset चुनना होगा. जैसे कि बिटकॉइन, सिल्वर या गोल्ड हो गया.
अब आपको चार्ट देखकर यह बताना है की अगले 1 मिनट तक ग्राफ ऊपर या नीचे जाएगा. अगर आपको prediction सही हुआ तो 80% तक रिटर्न प्रॉफिट मिलेगा.
रूबिक ट्रेड ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं
इस ऐप में अकाउंट बनाने का दो ऑप्शन दिया गया है. जिसमें पहला ऑप्शन ईमेल आईडी और दूसरा अपने फेसबुक आईडी के द्वारा अकाउंट बनाएं.
यहां पर अकाउंट बनाना काफी आसान है. अगर आपको जानना है कि Rubik Trade App पर अकाउंट कैसे बनाते हैं, तो उसका प्रोसेस नीचे दिया गया है.
- सबसे पहले Rubik Trade App को ओपन करना है.
- उसके बाद Open Real Account पर क्लिक करना है.
- अब आपको ईमेल आईडी, पासवर्ड डालकर Open Account पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा.
Rubik Trade App Real Or Fake
रूबिक ट्रेड ऐप को लेकर बहुत सारे लोग पूछते है कि यह रियल या फेक है. वैसे तो यह ऐप रियल है. लेकिन लोगों के साथ ट्रेडिंग के नाम पर Scam करती है.
इसलिए कि जब आप Rubik Trade App पर डेमो अकाउंट में ट्रेडिंग करेंगे, तो ज्यादातर प्रॉफिट ही होगा. वही अगर आप रियल अकाउंट में ट्रेडिंग करते हैं. यहां पर ज्यादा बार Loss ही देखने को मिलता है.
इसलिए इस तरह के ऐप में ट्रेडिंग नहीं करे तो अच्छा रहेगा. यहां पर आपको ज्यादा प्रॉफिट का लालच देकर ट्रेडिंग कराया जाता है. लेकिन होता उसका उल्टा है. जितने आपके पैसे लगाए हैं, सारे डूब जाते हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
रूबिक ट्रेड ऐप असली है या नकली
यह एक फेक ट्रेडिंग ऐप है.
रूबिक ट्रेड ऐप का मालिक कौन है
इसका मालिक Rubiktrade टीम है.
रूबिक ट्रेड ऐप इंडिया में लीगल है
यह ऐप इंडिया में पूरी तरह लीगल है.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में Rubik Trade App के बारे में आपको बहुत ही अच्छी तरह से रिव्यु दिया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यहां आर्टिकल पढ़कर पता चल गया होगा कि यह ऐप रियल या फेक है और इसमें इन्वेस्ट करना कितना सेफ रहेगा. अगर आप फिर भी इसमें ट्रेड करना चाहते हैं, तो छोटा अमाउंट से कीजिएगा.
अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, ताकि वह भी Rubik Trade के बारे में जान सके. इस लेख से जुड़े कोई सवाल है, तो कमेंट में निचे पूछ सकते है.