Quora se paise kaise kamaye: दोस्तों, आज हम Quora से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए. इसके बारे में बात करने वाले है, क्योंकि यह बहुत ही पॉपुलर फार्म वेबसाइट है और इसका नाम आप तो जानते ही होगा. इसलिए कि जब भी हम गूगल पर कुछ सर्च करते हैं, तो कहीं ना कहीं दिख ही जाता है.
इस वेबसाइट पर हम सवाल पूछ सकते हैं और जवाब भी दे सकते हैं. इसका उपयोग ज्यादातर लोग सिर्फ सवाल पूछने और देने के लिए करते है. लेकिन Quora से हम पैसे भी कमा सकते हैं. यह बात बहुत कम लोग जानते हैं.
तो चलिए हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट में क्वोरा से पैसे किस तरह कमा सकते हैं और इससे जो लोग पैसे कमा रहे हैं, वह कौन से Strategy का यूज करते हैं. इन सब चीजों के बारे में बताने वाले हैं. इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
क्वोरा क्या है?
Quora एक ऑनलाइन सवाल वा जवाब का वेबसाइट है. जिसे फेसबुक में काम करने वाले दो व्यक्ति Adam D’Angelo और Charlie Cheever ने जून 2009 में बनाया था. लेकिन क्वोरा को उपयोग करने के लिए सभी लोगो को जून 2010 में अनुमति दी गई. यह वेबसाइट उस समय सिर्फ इंग्लिश में था, लेकिन कुछ साल बाद 2018 में हिंदी वर्जन लॉन्च किया गया.
क्वोरा पर लोग हर तरह का सवाल – जवाब करते रहते हैं. आप इस वेबसाइट पर किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते हैं और जिस विषय के बारे में अच्छा ज्ञान है. उसके प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं. क्वोरा पर प्रश्न पूछ कर पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको Quora partner program ज्वाइन करना होता है.
Quora se paise kaise kamaye
क्वोरा से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं. जिनके द्वारा ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. लेकिन यहां से पैसा कमाना इतना भी आसान नहीं है. फिर भी आपको Quora से पैसे कमाने के ऐसे तरीके बताऊंगा, जिनके द्वारा बहुत सारे लोग पैसे कमा रहे हैं और आप भी कमा पाएंगे.
1. वेबसाइट पर ट्रैफिक लाकर पैसे कमाए
Quora पर हर रोज करोड़ों लोग सवाल जवाब करते हैं. अगर आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना चाहते हैं, तो अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक Quora पर शेयर करना होगा. लेकिन directly लिंक शेयर नहीं कर सकते हैं, क्योंकि Quora उसे हटा देता है. इसके लिए आपको अपने ब्लॉक के Niche रिलेटेड प्रश्न ढूंढना होगा, फिर उस प्रश्न का अच्छे से जवाब देकर लिंक डाल देना है.
उसके बाद वहां से आपके वेबसाइट पर महीने का लाखों मेन ट्रैफिक आने का संभावना है. जिस से आपकी वेबसाइट की Earning भी बढ़ जाएगी.
2. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
Quora एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है, क्योंकि यहां पर सभी तरह के लोग आते हैं. आप अगर अपने कैटेगरी के रिलेटेड audience को टारगेट करते हैं, तो कम समय में अधिक sale निकाल सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले अपने Affiliate Product के संबंधित Space को फॉलो करना है. उसके बाद वहां पर daily सवाल – जवाब करना है और जब आप पर बहुत लोग विश्वास करने लगे. तब फिर अपने प्रोडक्ट का लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं.
3. E-Books बेचकर पैसे कमाए
Quora पर सवालो का जवाब ढूंढने के लिए हर रोज लाखों लोग आते है. अगर आपको किसी विषय के बारे में अच्छी ज्ञान है, तो उसके बारे में एक अच्छा सा E-Book बना लीजिए. उसके बाद Quora पर आपके अपने E-Book के मिलते जुलते प्रश्नों का उत्तर देना है और वहां पर अपने E-Book का लिंक डाल दीजिए.
अगर आपका E-Book किसी को पसंद आया तो खरीद लेगा और उसको पढ़ने में अच्छा लगा तो दूसरे लोगों को भी उसके बारे में बताएगा. जिससे आपका E-Book ज्यादा सेल होगा और आपकी कमाई भी अच्छी-खासी होगी.
4. Advertisement करके पैसे कमाए
अगर आप कोई बिजनेसमैन है या आपके पास खुद का कोई कंपनी है, तो आपको पता ही है गूगल, फेसबुक, पिंटरेस्ट, जैसे प्लेटफार्म पर विज्ञापन चलाना कितना महंगा है. लेकिन वही काम आप Quora पर फ्री में कर सकते हैं.
Quora पर अपने कंपनी के रिलेटेड सवाल जवाब करना है. जिससे आपको Quora पर बहुत सारा ट्रैफिक मिलेगा और अगर कोई गूगल में आपके कंपनी के बारे में सर्च करेगा तो Quora पर दिए गए सवालों का जवाब रैंक करेगा. जिससे आपका कंपनी का फ्री में प्रचार हो जाएगा.
5. रेफरल लिंक के द्वारा पैसे कमाए
क्वोरा पर किसी भी ऐप का Referal Link शेयर करके पैसे कमा सकते. इसके लिए सबसे पहले आपको Quora पर उसके रिलेटेड सवाल और जवाब ढूंढना है, फिर उस ऐप के संबंधित किसी प्रश्न का उत्तर देकर अपना Referal Link डाल देना है.
उसके बाद जब भी कोई उस प्रश्न का जवाब पड़ेगा और आपके लिंग से कोई उस ऐप को डाउनलोड करेगा, तो उसके बदले पैसे मिलेंगे. इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऐप मिल जाएंगे, जिसको रेफर कर के पैसे कमा सकते हैं.
6. Quora Space से पैसे कमाए
Quora Space का लॉन्च 2018 में किया था और यह एक तरह का ग्रुप है. जिसमे सिर्फ एक Space पर एक विषय के बारे में सवाल जवाब करना है. जिस तरह व्हाट्सप्प और फेसबुक ग्रुप होता है. लेकिन सिर्फ फर्क इतना होता है की Quora Space पर सिर्फ किसी एक विषय पर ही सवाल जवाब करनी है.
क्वोरा पर अपना एक Space बना लेना है और किसी विषय के बारे में हर रोज अच्छे-अच्छे पोस्ट डालना है. जब आपके Quora Space पर फॉलोअर्स बढ़ने लगेंग, तो थोड़ा दिनों बाद फिर Earning Tab एक्टिवेट हो जाएगा. क्वोरा पर जो लोग भी विज्ञापन देते हैं, उसमें से ही Space Admin को पैसा दिया जाता है.
जब आपके 10$ पूरे हो जाएंगे, तो उसे आप अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते हैं. जैसे आपके Space पर फॉलोअर्स बढ़ेंगे और अच्छे खासे Visitors आना शुरू हो जाएंगे, तो आपका कमाई भी बढ़ जाएगा.
7. क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम से पैसे कमाए
Quora Partner Program का लॉन्च हाल ही में हुआ है. इस प्रोग्राम में आपको सवालों का जवाब देना होता है, जिसके बदले आपको पैसे दिए जाते हैं. जब आपके दिए गए सवाल-जवाब पर एक लाख Views आते हैं और उनको शेयर, अपवोट, कमेंट करते हैं. जिससे क्वोरा को लगे कि आपके द्वारा किए गए सवाल जवाब लोगों के द्वारा पसंद आ रहे हैं.
तब जाकर क्वोरा खुद आपको Quora partner program के लिए Invite करेगा. वैसे आप इस प्रोग्राम में डायरेक्ट ज्वाइन नहीं हो सकते हैं, क्योंकि Quora ने कहीं पर ऐसा ऑप्शन नहीं दिया है जिससे आप इस प्रोग्राम में जुड़ सकते हैं.
FAQ’s
Quora से हम कितने पैसे कमा सकते हैं
Quora पर कितना पैसा कमा सकते हैं, यह सीमित नहीं है. क्योंकि यह आप पर निर्भर करता है कि कितना अपना ज्ञान का उपयोग करके Quora से पैसे कमा सकते हैं.
Quora पर पैसे कैसे कमाते हैं
ज्यादातर लोग Quora से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाते हैं. क्योंकि यहां पर टारगेटेड ऑडियंस मिल जाता है. आपको आपने प्रोडक्ट की रिलेटेड Space को ज्वाइन करना है और वहां पर अपने प्रोडक्ट को बहुत ही होशियारी के साथ बेचना है.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको Quora से पैसे कैसे कमाए. इसके बारे में कुछ तरीके बताए हैं और उस पर कैसे काम करना है. वह भी आपको बताया है. अगर आपको यह ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ जरूर सोशल मीडिया पर शेयर करें.
ताकि उन्हें भी मालूम चल सके कि क्वोरा से ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाते हैं. इस लेख के संबंधित कोई सवाल है, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं.