Probo App से पैसे कैसे कमाए (डेली ₹200 तक कमाइए)

क्या आप भी इंटरनेट पर ऐसा एप्लीकेशन ढूंढ रहे है. जिनके मदद से घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं और ज्यादा कुछ मेहनत भी नहीं करना चाहते हैं, तो ऐसे में आपके लिए Probo App लेकर आए हैं. जिनके मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.

इसके लिए आपको सिर्फ Probo App पर सवालों का जवाब Yes और No में देना है. आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आपको Probo App के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. जैसे कि Probo App रियल या फेक है और यहां से सच में पैसे कमा सकते हैं या नहीं.

प्रोबो ऐप क्या है?

Probo App एक तरह का सवाल या Opinion पूछने वाला प्लेटफॉर्म है. यहां पर आप किसी भी सवाल का जवाब Yes और No में देकर पैसे कमा सकते हैं. इस ऐप में आपको बहुत सारी मनपसंद की Categories मिल जाएंगे. जैसे की क्रिकेट, न्यूज़, फाइनेंस, क्रिप्टोकरंसी, मौसम, यूट्यूब, स्टॉक मार्केट इत्यादि.

इस ऐप में किस तरह के सवाल पूछते हैं. यह बहुत लोगों को जानना होता है. इसमें इस तरह के सवाल पूछे जाते हैं. जैसे की आज के क्रिकेट मैच कौन सा टीम जीतेगा, शेयर बाजार ऊपर जाएगा या नीचे, आज बारिश होगी या नहीं इत्यादि.

इसमें अगर आप कोई सवाल का जवाब या ओपिनियन देना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ पैसे भी देने होते हैं. इसके बाद आपका जवाब सही रहा, तो दो-तीन गुना ज्यादा पैसे मिलेंगे. वरना आप सभी पैसे हार जाएंगे.

App NameProbo App
Foundersसचिन गुप्ता & आशीष गर्ग
Referral CodeZ6LEJT
Rating4.2 Stars
Probo Users10M+

प्रोबो ऐप डाउनलोड कैसे करें

अगर आप Probo App को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें. इसलिए कि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है.

जोकि वहां से आसानी से डाउनलोड कर सके. इसके अलावा अगर आप मेरे लिंक से ऐप को डाउनलोड करते हैं, तो आपको ₹25 तक का बोनस मिलेगा.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल को ओपन करके Probo App सर्च करना है.
  • उसके बाद Probo App के ऑफिसियल वेबसाइट Probo.in पर जाना है.
  • अब आपको Download & get Upto ₹25 के बटन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको QR Code मिलेगा.
  • उस QR Code को स्कैन करके ऐप को डाउनलोड कर लेना है.
  • जब ऐप डाउनलोड हो जाए, उसके बाद कुछ परमिशन देकर Probo App को इंस्टॉल कर लेना है.

प्रोबो ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं

Probo App पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है. यहां पर आप खुद भी बड़ी आसानी से अकाउंट बना सकते हैं. लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि बहुत सारे लोगों को अकाउंट बनाने में दिक्कत आएगी.

इसलिए अकाउंट बनाने का तरीका नीचे दिया गया है. जिन्हे आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके अकाउंट बना सकते हैं.

  • सबसे पहले Probo App को Open करना है.
  • उसके बाद Get Started पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे डालकर Verify कर लेना है.
  • अब आपको Referral Code में Z6LEJT डालना है.
  • उसके बाद Language को सेलेक्ट करके कंफर्म कर देना है और आपका अकाउंट बन जाएग.

Probo App में KYC कैसे करें

Probo App में अपना KYC पैन कार्ड के द्वारा कर सकते हैं. जोकि करना बहुत ही आसान है. यहां पर आपको KYC Verification जरूर कराना होगा, तभी जाकर कमाए हुए पैसे को Withdraw कर सकते हैं. इस ऐप में अपना KYC करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको Probo App को Open करना है.
  • उसके बाद राइट साइड वॉलेट के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको नीचे स्क्रॉल करके KYC Verification वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद नाम, पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि डालना है. जिस तरह पैन कार्ड में दिया गया है और कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है, फिर कुछ घंटे में वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा.

Probo App Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप Probo App से पैसे कमाना चाहते हैं, तो उसके लिए पूछेंगे सवालों का जवाब Yes और No में देना होता है. यहां से आप Refer & Earn करके भी पैसे कमा सकते हैं.

इसके अलावा भी अन्य तरीके हैं. जिससे हम Probo App से रोज के ₹500 कमा सकते हैं. तो चलिए इन सभी तरीकों के बारे में नीचे विस्तार से जानते हैं.

1. Sign Up बोनस से पैसे कमाए

जब आप अपना Probo App पर अकाउंट बनाते हैं. उस समय अगर आप किसी का रेफरल कोड इस्तेमाल करते हैं, तो आपको ₹25 का बोनस मिलता है.

अगर आप चाहो, तो मेरा रेफरल कोड Z6LEJT अकाउंट बनाते समय इस्तेमाल कर सकते हो. जिससे आपको बोनस मिल जाएगा.

इस बोनस का उपयोग करके Probo App में ओपिनियन दे सकते हैं और उससे ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं. इस तरह आप बिना पैसे लगाए Sign Up बोनस पाकर फ्री में पैसे कमा सकते हैं.

2. Probo App में Opinion देकर पैसे कमाए

Probo App में अपना Opinion देखकर हजारों रुपए कमा सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले प्रोबो ऐप को Open करना है. उसके बाद होम स्क्रीन पर बहुत सारे Categories दिख जाएंगे. जैसे की क्रिकेट, फुटबॉल, न्यूज़, क्रिप्टोकरंसी, शेयर मार्केट इत्यादि.

उनमें से अपने मनपसंद का किसी एक कैटिगरी को सिलेक्ट करना है. उसके बाद दिए गए सवालों का जवाब Yes और No में देना है. अगर आपका जवाब सही हुआ, तो कई गुना पैसे मिलेंगे और गलत होने पर लॉस होगा. इस तरह सवालों का जवाब देकर बहुत सारा पैसे कमा सकते हैं.

3. Probo App को रेफर करके पैसे कमाए

Probo App को रेफर करके बड़ी आसानी से हजारों रुपए महीने कमा सकते हैं. इसलिए कि यह ऐप हर रेफर पर आपको ₹200 तक देती है.

इसके लिए आपको अपने रेफरल लिंक को दोस्तों के साथ शेयर करना है. अगर आपके रेफरल लिंक से कोई भी ऐप को डाउनलोड करके अकाउंट बनाता है, तो आपको पैसे मिलेंगे.

Probo App में पैसे कैसे deposit करें

Probo App में पैसे डिपाजिट करना बहुत ही आसान है. यहां पर पैसे Phonepe, Google pay से आसानी से डिपॉजिट कर सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक अकाउंट की कोई जरूरत नहीं है. इसमें पैसे डिपाजिट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले Probo App को Open करना है.
  • उसके बाद राइट साइड wallet पर क्लिक करना है.
  • अब आपको Add Money वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद अमाउंट डालकर Recharge बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको Phonepe के जरिए पैसे deposit कर देना है.

प्रोबो ऐप से पैसे कैसे निकाले

Probo App से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको KYC Verification करना होगा, तभी जाकर पैसे निकाल सकते हैं. यहां पर पैसे निकालने के लिए भी Charges लेते हैं. अगर आपने Verification पूरा कर लिया है, तो नीचे बताएंगे तरीके को फॉलो करके पैसे निकाल सकते हैं.

  • सबसे पहले Probo App को Open करना है.
  • उसके बाद wallet वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको जितना पैसे निकालना है, वह अमाउंट डालना है.
  • उसके बाद UPI ID डाले और Confirm बटन पर क्लिक करना है.
  • आपके पैसे कुछ ही देर में अकाउंट में आ जाएंगे.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या प्रोबो ऐप भारत में कानूनी है

यह ऐप भारत में कानूनी है, बस इसका उपयोग करने के लिए आपका उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए.

क्या प्रोबो ऐप सुरक्षित है

Probo App पूरी तरह से सुरक्षित है और आपका कमाया हुआ पैसे भी समय पर दे देता है.

प्रोबो ऐप का मालिक कौन है

इस ऐप का मालिक सचिन गुप्ता और आशीष गर्ग है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Probo App से पैसे कैसे कमाए. उसके बारे में पूरी जानकारी दी है. मुझे उम्मीद है कि आप में से बहुत सारे लोग Probo App का उपयोग करके डेली का ₹400 से ₹500 आराम से कमा पाएंगे.

अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर काफी कुछ सीखने को मिलता है, तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर किया कीजिएगा. इस ऐप से जुड़े मन में कोई सवाल है, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

Leave a Comment