Pi Network एक तरह का क्रिप्टो माइनिंग एप्लीकेशन है. इससे आप क्रिप्टो माइनिंग करके कॉइन इकट्ठा कर सकते हैं. लेकिन बात यहीं पर खत्म नहीं होती है. इसलिए कि आप क्रिप्टो माइनिंग करके कोइन्स, तो इकट्ठा कर लिए हैं.
इस तरह का क्रिप्टो माइनिंग नेटवर्क मार्केट में बहुत सारे आए हैं. जोकि क्रिप्टो माइनिंग भी किए हैं. लेकिन उसमें से ऐसे. बहुत ही कम नेटवर्क है. जोकि अपने कॉइन को लॉन्च किए है.
इसलिए आज के इस ब्लॉग पोस्ट में जानेंगे कि Pi Network अपने कॉइन को कब लांच करेगा और हम Pi Coins से कितना पैसा कमा सकते है. यहां पर माइनिंग कैसे करे और हर रोज माइनिंग करने पर कितना कॉइन मिलेगा. इसके अलावा Pi Network सच में रियल या फेक है.
पाई नेटवर्क क्या है?
Pi Network एक क्रिप्टो माइनिंग मोबाइल एप्लीकेशन है. जिसके द्वारा आप इनके Pi Coins को माइनिंग करके इकट्ठा कर सकते हैं. यहाँ पर माइनिंग करने के लिए आपके मोबाइल के चार्जिंग का खपत नहीं होता है. इस कॉइन के प्राइस की बात करे, तो अभी के समय में जीरो वैल्यू है. जब यह कॉइन किसी Xchange पर लिस्टिंग होगा. तब इनके प्राइस का पता चलेगा और इन्हें बेचकर पैसे कमा सकते है.
इस Pi Network को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के तीन पीएचडी छात्रों ने 14 मई 2019 में शुरू किया था. जिसका नाम Vince McPhilip, Nicolas Kokkalis और Chengdiao Fan है. यह नेटवर्क बहुत ही कम समय में काफी पॉपुलर हो चुका है और इनके करोड़ों यूजर्स है. जोकि इसका लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं.
Name | Pi Network |
Offered by | SocialChain |
Launch Date | 14 May, 2019 |
Rating | 4.4 Stars |
Support@minepi.com | |
Website | minepi.com |
Downloads | 50M+ |
Pi Network Se Paise Kaise Kamaye
Pi Network से पैसे कमाने का मुख्य रूप से दो तरीका मिलता है. इन दोनों तरीके के बारे में बात करें, तो पहला तरीका माइनिंग और दूसरा तरीका ऐप को रेफर करने का है. यहाँ से पैसा कमाने के लिए आपको ज्यादा समय बर्बाद नहीं करना है, सिर्फ 2 मिनट निकालकर अपना टास्क पूरा कर सकते हैं.
1. Pi Coins को माइनिंग करके पैसे कमाए
यहाँ से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका माइनिंग है. इसके लिए आपको सबसे पहले Pi Network में अकाउंट बनाना होगा. उसके बाद हर रोज ऐप में जाकर Tap To Mine पर क्लिक करना है.
जिससे आप 0.01 π/hr से माइनिंग करने लगेंगे. अगर आप अपना माइनिंग स्पीड बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए अपनी रेफरल लिंक से जॉइनिंग कराना होगा.
2. Pi Network को रेफर करके पैसे कमाए
जब आप Pi Network से जुड़ जाते हैं, तो इसके ऐप को रेफर करके Pi Coins को इकट्ठा कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रेफरल लिंक को कॉपी करके दोस्तों के साथ शेयर करना है. जब भी कोई आपके लिंक से ऐप को डाउनलोड करके अकाउंट बनाएगा, तो आपको 1 Pi Coins मिलेगा.
पाई नेटवर्क डाउनलोड कैसे करें
Pi Network एक मोबाइल एप्लीकेशन है. जोकि आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा. वहां से आप इसको डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप इनके वेबसाइट से डाउनलोड करते हैं, तो वहां पर आपको सभी वर्जन और डिवाइसेज के लिए एप्लीकेशन मिल जाएगा. आप चाहो तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके पाई नेटवर्क को डाउनलोड कर सकते हो.
- सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर ओपन करना है.
- उसके बाद Pi Network सर्च करना है.
- अब आपको Pi Network को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है.
पाई नेटवर्क में अकाउंट कैसे बनाए
Pi Network पर आप अपना अकाउंट फेसबुक या मोबाइल नंबर के जरिया बना सकते हैं. यहां पर अकाउंट बनाना के लिए Referral Code का भी जरूरत पड़ेगा. जिससे आपको कुछ बेनिफिट भी मिल जाएगा. अगर आप यहां पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
- सबसे पहले Pi Network App को ओपन करना है.
- उसके बाद Continue With Number पर क्लिक करना है.
- अब आपको अपना Country Code सिलेक्ट करना है और अपना नंबर डालकर Go वह बटन पर क्लिक कर देना है.
- उसके बाद अपना एक मजबूत पासवर्ड बनाकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
- अब आपको अपना नाम और यूजर नेम डालकर सबमिट कर देना है.
- अगर आपके पास Referral Code है, तो वह डालकर सबमिट कर देना और आपका अकाउंट बन जाएगा.
पाई नेटवर्क से पैसे कैसे निकाले
Pi Network से आप अभी कॉइन नहीं निकाल सकते हैं. इसलिए कि यह भी किसी भी एक्सचेंज पर लिस्टिंग नहीं हुआ है और निकालने के लिए भी कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है. जब यह कॉइन किसी एक्सचेंज पर लिस्टिंग हो जाएगा, तब उसे निकाल सकते हैं. लेकिन उससे पहले आपको कुछ जरूरी काम करना होगा.
जैसे कि KYC वेरीफिकेशन और Mainnet चेक लिस्ट को पूरा कर लेना है. उसके बाद बैलेंस को Available Balance में कन्वर्ट करना है. तभी जाकर एक्सचेंज पर लिस्टिंग होने के बाद कॉइन को निकाल सकते हैं. अगर Pi Coins किसी भी एक्सचेंज पर लिस्टिंग हो जाता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कॉइन को निकाल सकते हैं.
- सबसे पहले Pi Browser को ओपन करना है.
- उसके बाद अपने वॉलेट में लॉगिन कर लेना है.
- अब आपको Send बटन पर क्लिक करना है.
- उसके बाद जिस एड्रेस पर Pi Coins भेजना चाहते हैं, वह डालना है और अमाउंट डाल कर Send बटन पर क्लिक कर देना है.
Pi Network Real Or Fake
यह एक रियल क्रिप्टो माइनिंग मोबाइल नेटवर्क है. जहां पर आप बिना एक रुपए खर्च किए हुए माइनिंग करके पैसे कमा सकते हैं. Pi Network आप से किसी भी तरह का कोई भी पैसा चार्ज नहीं करती है. इनका हर जगह सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट है और उसमें मिलियंस में फॉलोवर्ष है.
आप Pi Network पर माइनिंग करके और कॉइन इकट्ठा करके पैसे कमा सकते है. लेकिन इससे आप लाखों रुपए नहीं कमा सकते हैं. क्योंकि यह कॉइन लांच होने के बाद इसका प्राइस बहुत ज्यादा रहेगा. इसका कोई गारंटी नहीं है. इसलिए इसको लेकर आप बड़े-बड़े सपने मत देखिए.
FAQ’s
पाई नेटवर्क भारत में कब लांच होगा
पाई नेटवर्क भारत में कब लॉन्च होगा. इसका कोई पता नहीं है. इसके लिए आप Pi Network का यूट्यूब चैनल फॉलो कर सकते हैं.
एक पाई की कीमत क्या है
एक पाई की हिम्मत अभी के समय में कुछ भी नहीं है.
पाई नेटवर्क असली है या नकली
पाई नेटवर्क एक असली और ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म है.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपको Pi Network के बारे में पूरी जानकारी दी है. जिससे आप बिना इन्वेस्टमेंट किए हुए अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पढ़कर समझ आ गया होगा कि इस नेटवर्क से आप किस तरह बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं.
अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कर दीजिएगा. ताकि वह भी इस तरह पैसे कमा सकें. आपके मन में इस लेख से जुड़े कोई सवाल है, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं.