IMC कंपनी क्या है, प्रोडक्ट और बिजनेस की पूरी जानकारी

IMC Company Details In Hindi: इस आर्टिकल में IMC कंपनी के बारे में बात करने वाले हैं. जिसे बहुत सारे लोग IMC बिजनेस या IMC के नाम से भी जानते हैं. यह कंपनी बीते कुछ साल में अपने आप को विस्तार कर रही है और इसलिए आपने इनके प्रोडक्ट वगैरा का प्रचार टी.वी पर भी देखे होंगे.

इस कंपनी में हेल्थ रिलेटेड प्रोडक्ट्स आपको ज्यादा देखने को मिलेगी. इन्होंने अपना बिजनेस सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी फैलाए हुए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि IMC कंपनी कैसे काम करता है, इनका बिजनेस प्लान क्या है और इनके पास कौन-कौन से प्रोडक्ट है.

अगर आप इन सभी चीजों के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

IMC कंपनी क्या है?

IMC एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है. जिनका पूरा नाम इंटरनेशनल मार्केटिंग कॉरपोरेशन है. इसमें कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ सकता है. यहां से पैसे कमाने के लिए आपको प्रोडक्ट बेचना होगा और लोगों को कंपनी में ज्वाइन कराना होगा.

यह एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है. जिनका हर प्रोडक्ट लगभग आयुर्वेदिक होता है. इनका सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट IMC Shree Tulsi है. जो कि मार्केट में भी बहुत डिमांड में रहता है.

IMC कंपनी का शुरुआत Ashok Bhatiya ने 2007 में किया था और इन्होंने MCA में रजिस्टर्ड सन 2013 में कराई थी. इनका हेड ऑफिस लुधियाना, पंजाब में हैं. यह कंपनी Indian Direct Selling Association का मेंबर भी है.

NameInternational Marketing Corporation Pvt Ltd
FounderDr. Ashok Bhatiya
Registration Date31 Dec, 2013
Head OfficeLudhiana, Punjab
Emailinfo@imcbusiness.com
websiteimcbusiness.com

IMC Products

IMC कंपनी 400 से भी ज्यादा प्रोडक्ट बनती है. इनका प्रोडक्ट मार्केट के रेट के तुलना में थोड़ा काफी महंगा रहता है. लेकिन इनके प्रोडक्ट और क्वालिटी के हिसाब से प्राइस ठीक ही है.

जहां तक दूसरे डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के प्रोडक्ट से तुलना की जाए, तो ठीक ही है.

यह कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को प्रोडक्ट के खरीदारी पर लगभग 10% से 30% तक का डिस्काउंट देता है. इनके पास कई सारे कैटेगरी का प्रोडक्ट मौजूद है. जिनका लिस्ट नीचे दिया गया.

IMC Product List

  • Personal Care
  • Health Care
  • Eye Care
  • Oral Care
  • Hair Care
  • Tablets
  • Spices
  • Garments
  • Ointments
  • Agricultural
  • Veterinary Products
  • Soups & Juices
  • Syrups & Ras
  • Fitness & Food

IMC Income Plan In Hindi

IMC कंपनी में पूरे 20 तरह से इनकम प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन यह सभी इनकम आपको अलग-अलग लेवल पर मिलता है. इन सभी इनकम को पाने के लिए कुछ Terms & Conditions होते हैं.

जिन्हें पूरा करना होता है, तभी जाकर आपको इनकम मिलता है.

  • Retail Profit Upto 40%
  • Accumulative Performance Income Upto 15%
  • Leadership Bonus Upto 18%
  • Sr. Leadership Bonus Upto 10%
  • Performance Income Upto 17%
  • Super Star Associate Fund 3%
  • Royal Annual Bonus Upto 5%
  • Travelling Fund 4%
  • Bike Fund 4%
  • Car Fund 2%
  • Meeting Fund 2%
  • House Fund 2%
  • Chairman Star Associate Fund 2%
  • Ambassador Star Associate Fund 1.5%
  • Crown Ambassador Associate Fund 1%
  • President Star Associate Fund 1%
  • Crown President Star Associate Fund 1%
  • Sr. Crown President Star Associate Fund 0.5%
  • Director Crown President Star Associate Fund 0.5%
  • Kohinoor Crown President Star Associate Fund 0.5%

यह सब इनकम पाने के लिए सभी शर्तों को हर महीने पूरा करना होगा. उसमें से कोई भी एक शर्तों किसी भी महीने पूरा नहीं हो सका, तो सभी इनकम नहीं मिलेगा. इसलिए आपको इसमें बड़ी मेहनत और लगन से काम करना होगा. तभी जाकर इन सभी इनकम का लाभ उठा पाएंगे.

IMC Business Plan In Hindi

IMC कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग पर काम करती है. जिसमें ज्वाइन होने के बाद दो मुख्य काम करने होते हैं. जिससे आपका और कंपनी का कमाई होता है. वह काम क्या काम है. उसके बारे में हम नीचे विस्तार से जानेंगे.

1. Product Selling

जब आप कंपनी में जुड़ जाते हैं. उसके बाद आप एक डिस्ट्रीब्यूटर बन जाते हैं और आपको हर प्रोडक्ट पर लगभग 40% का डिस्काउंट दिया जाता है. इन प्रोडक्ट को आप बाहर MRP रेट में बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

2. New Joining

IMC कंपनी में ज्वाइन करने के बाद आपको दूसरे नए लोगों को भी ज्वाइन करना है. इससे आपकी टीम बढ़ेगी और आपको जॉइनिंग पर कमीशन भी मिलेगा.

इसके अलावा आपके टीम मेंबर में से कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो तो आपको कमीशन मिलेगा.

IMC में ज्वाइन कैसे करें

IMC कंपनी से जुड़ने का 2 तरीका है. इसमें से पहला तरीका ऑफलाइन का है. इसके लिए आपको किसी IMC डायरेक्ट सेलर से मिलना होगा और वह आपको ज्वाइन कर देगा.

दूसरा तरीका ऑनलाइन का है. इसके लिए आपको IMC के ऑफिशियल साइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा और अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

लेकिन IMC में ज्वाइन होने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज का जरूरत पड़ेगा. जिनका लिस्ट नीचे दिया गया है.

  • Pan Card
  • Aadhar Card
  • Passport Size Photo
  • Bank Account Details

IMC से जुड़े सभी डिस्ट्रीब्यूटर को रैंक दिया जाता है. यह रैंक उनके योग्यता के अनुसार मिलता है. यहां पर पूरे 12 Associate लेवल है. यानी की रैंक है. जिनके हर एक लेवल को पाने के लिए उसके शर्तों को पूरा करना होता है.

Levels Of Achievement

  • Silver Star Associate
  • Gold Star Associate
  • Ruby Star Associate
  • Diamond Star Associate
  • Chairman Star Associate
  • Ambassador Star Associate
  • Crown Ambassador Star Associate
  • President Star Associate
  • Crown President Star Associate
  • Senior Crown President Star Associate
  • Director Crown President Star Associate
  • Kohinoor Crown President Star Associate

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

आईएमसी कंपनी का मालिक कौन है

इसका मालिक Dr. Ashok Bhatiya है.

आईएमसी कंपनी कहां की है.

यह कंपनी भारत की है. जिनका हेड ऑफिस लुधियाना, पंजाब में हैं.

IMC क्यों करना चाहिए

इसमें जुड़ने के बाद आपको प्रोडक्ट खरीदने पर लगभग 40% डिस्काउंट मिलता है और अपना टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको International Marketing Corporation कंपनी के बारे में पूरी जानकारी दी है. जिसमें आपको इस कंपनी के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला है. जिससे आपके मन में सवाल है, वह दूर हो गए होंगे.

अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, ताकि वह भी IMC के बारे में जान सके.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

Leave a Comment