BizGurukul Se Paise Kaise Kamaye: आज के समय में ऑनलाइन बहुत सारी कंपनियां अपने Courses बेचती है. जिसमें से एक BizGurukul कंपनी भी है. जहां से बहुत सारे लोग ऑनलाइन कोर्स खरीदते हैं और वे चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी पैसे कमा सके. लेकिन बाद में हमें पता चलता है, कि कोर्स खरीदने से कोई फायदा नहीं हुआ और पैसे भी बर्बाद हो गए.
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में Bizgurukul के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. जिसमे आपको जानने को मिलेगा की BizGurukul क्या है, कितने कोर्सेस है, इससे पैसे कैसे कमाए, और यह असली या नकली है. इनके कोर्स को बेचकर एफिलिएट मार्केटिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं. इन सभी चीजों के बारे में भी बताया जाएगा.
अगर आप भी BizGurukul के कोर्स के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते है, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
बीजगुरुकुल क्या है?
BizGurukul एक ऑनलाइन ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है. जिसे Ritwiz Tiwari और Rohit Sharma ने 24 मार्च 2020 में लॉन्च किया था. ताकि लोगों को बहुत ही कम प्राइस में अच्छे कोर्स प्रोवाइड कर सकें.
यहां पर आपको बहुत तरह के कोर्स मिल जाएंगे. जिनसे आप अपना स्किल्स डेवलपमेंट कर सकते हैं.
यहां पर कोर्स की बात करें, तो डिजिटल मार्केटिंग, ब्रांडिंग मास्टरी, फाइनेंस मास्टरी इत्यादि सीखने मिल जाएंगे. जब आप इन कोर्स को कर लेते है,
तो उसके बाद इन्ही कोर्स को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं. अगर आप BizGurukul का कोई कोर्स बेचते है, तो आपको 70% तक का एफिलिएट कमीशन दिया जाता है.
Name | BizGurukul |
Founder | Ritwiz Tiwari |
Launch | 24 March, 2020 |
support@bizgurukul.com | |
Head Office | Noida, Uttar Pradesh |
Website | www.buzgurukul.com |
BizGurukul Se Paise Kaise Kamaye
बीजगुरुकुल से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको कोर्स खरीदना होता है. उसके बाद उस कोर्स को पूरा करना होता है और फिर जाकर उस कोर्स को बेचकर पैसे कमा सकते है. जब आप कोई कोर्स बेचते है, तो आपको लगभग 70% तक का कमीशन दिया जाता है.
लेकिन हमें कोर्स बेचने में दिक्कत आती है, क्योंकि कोई भी कोर्स जल्दी खरीदना नहीं चाहता है. तो चलिए आपको मैं आपको विभिन्न तरीके बताऊंगा. जिनके द्वारा कोर्स बेचकर पैसे कमा सकते है.
1. सोशल मीडिया पर कोर्स बेचकर पैसे कमाए
सोशल मीडिया पर कोर्स बेचकर पैसे कमा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपका सोशल मीडिया अकाउंट कोर्स के संबंधित होना चाहिए, तभी जाकर आप अपना कोर्स आसानी से बेच सकते हैं. वरना आपको कोर्स बेचने मे थोड़ी बहुत दिक्कत आ सकती हैं.
अगर आपके पास सोशल मीडिया पर इसके संबंधित कोई अकाउंट या पेज नहीं है, तो सबसे पहले बना लीजिए. उसके बाद वहां पर डेली पोस्ट डालते रहे और मेहनत कीजिए.
जब देखिए अच्छा खासा फॉलोअर्स हो गए हैं. तब जाकर अपनी कोर्स को धीरे-धीरे बेचकर पैसे कमाना शुरू कीजिए.
2. आर्टिकल के द्वारा कोर्स को प्रमोट करके पैसे कमाए
अगर आप एक ब्लॉगर हैं, तो आपके लिए कोर्स बेचना और भी आसान है. क्योंकि आप अपने ब्लॉग पर उस कोर्स के संबंधित एक अच्छा आर्टिकल लिखकर और गूगल में रैंक कराके कोर्स को सेल सकते हैं.
यहां से आपके कोर्स बिकने के ज्यादा संभव रहते हैं, क्योंकि उन्हें इन कोर्सों का जरूरत होता है.
आपके पास अगर कोई ब्लॉग या वेबसाइट नहीं है, तो Quora और Medium जैसे वेबसाइट पर अपना आर्टिकल लिखकर कोर्स को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं.
इन वेबसाइट पर भी अच्छी खासी सेल जरनेट हो जाती हैं. बस आपको एक अच्छा आर्टिकल लिखकर थोड़ा बहुत SEO कर देना है.
3. Ads के द्वारा कोर्स को बेचकर पैसे कमाए
जब आप BizGurukul का कोर्स खरीद कर करेंगे, तो उसमें आपको सिखाया जाएगा कि कैसे Ads चलाकर पैसे कमाए. जिससे आपको Ads चलकर कोर्स कैसे बेचना है.
इसके बारे में अच्छा नॉलेज हो जाएगा. अगर आपके पास पैसे है, तो फेसबुक या गूगल पर अपना Ad Campaign चलाकर बहुत सारे सेल निकाल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.
BizGurukul Courses
बीजगुरुकुल में आपको बहुत सारे कोर्स मिल जाएंगे. आपको जिस कोर्स का जरुरत है. उसे खरीद कर सिख सकते है. लेकिन हम आपको यहां Bundle Courses के बारे में बताएंगे.
जोकि BizGurukul पर बहुत ही ज्यादा फेमस है. तो चलिए आपको इन कोर्स के बारे में नीचे विस्तार से बताएंगे.
1. मार्केटिंग मास्टरी (Marketing Mastery)
इस कोर्स में आपको मार्केटिंग के बारे में सिखाया जाएगा. अगर आपको मार्केटिंग के बारे में कुछ भी नॉलेज नहीं है, तो भी आप बहुत अच्छी तरह से मार्केटिंग सीख जाएंगे.
क्योंकि इसमें शुरू से लेकर एडवांस लेवल तक मार्केटिंग के बारे में बहुत ही अच्छे से सिखाया जाता है.
Course | Price |
Marketing Mastery | ₹2143 |
2. ब्रांडिंग मास्टरी (Branding Mastery)
इस कोर्स में आपको ब्रांडिंग कैसे करना है. उसके बारे में सिखाया जाता है. अगर आपका किसी चीज का बिजनेस है और उसका ब्रांडिंग करना चाहते हैं,
तो इस कोर्स में उसके बारे में पूरा डिटेल से बताया गया है, कि कैसे आप अपने बिजनेस का ब्रांडिंग कर सकते हैं.
Course | Price |
Branding Mastery | ₹4999 |
3. ट्रैफिक मास्टरी (Traffic Mastery)
इस कोर्स में आपको Traffic Mastery के बारे में सिखाया जाता है. जिसमें आपको सीखने को मिलता है कि कैसे आप अपने ब्लॉग, वेबसाइट या सोशल मीडिया पर ट्रैफिक लाएं. ट्रैफिक हमें इसलिए जरूरी होता है,
क्योंकि इसके बिना हम पैसे नहीं कमा सकते हैं. जब आपके पास ट्रैफिक ही नहीं आएगा, तो अर्निंग कहां से होगा.
Course | Price |
Traffic Mastery | ₹8999 |
4. इन्फ्लुएंस मास्टरी (Influence Mastery)
Influence Marketing के बारे में आप जरूर जानते होंगे, क्योंकि आपने टीवी और इंटरनेट पर देखा ही होगा कि बहुत सारे सेलिब्रिटी प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं. ताकि वह प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा बिक सके.
उसी को Influence Marketing कहते हैं. इस कोर्स में आपको Influence Marketing के बारे में ही अच्छी तरीके से सिखाया जाएगा.
Course | Price |
Influence Mastery | ₹15999 |
5. फाइनेंस मास्टरी (Finance Mastery)
अगर आपके पास बहुत सारा पैसा है. लेकिन आपको पता नहीं है कि इन पैसे को कैसे सेव करके रखना है और कहां पर इन्वेस्ट करना है, तो इसके लिए आपको फाइनेंस का नॉलेज होना जरूरी है.
तभी जाकर आपको एक प्रॉपर नॉलेज होगा कि उन पैसे को कहां पर इन्वेस्ट करना चाहिए. इस कोर्स में आपको उन सभी चीजों के बारे में सिखाया जाता है.
Course | Price |
Finance Mastery | ₹19999 |
बीजगुरुकुल असली या नकली है
बीजगुरुकुल के बारे में बहुत सारे लोग पूछते हैं कि यह असली या नकली है. आपको बता दो कि बीजगुरुकुल एक असली और ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म है. जहां पर आप कोर्स खरीद कर सीख सकते हैं और उससे पैसे भी कमा सकते हैं. लेकिन इनके कोर्स में कुछ दिक्कत है. जोकि बहुत सारे लोग जानते भी है.
तो चलिए फिर भी मैं आपको बता देता हूं कि इनके कोर्स में उतने अच्छे से नहीं सिखाया जाता है. जिस तरह यह लोग पैसे लेते हैं. उससे अच्छा आप यूट्यूब से फ्री में सीख सकते हैं.
जब आप इनके कोर्स को कंप्लीट कर लेते हैं, तो उन्हीं कोर्स को बेचना होता है. अगर आप किसी तरह इनके कोर्स को बेच देते हैं.
जो लोग आपसे यह कोर्स लेंगे वह भी आपको भला बुरा कहेंगे. क्योंकि इस कोर्स में कुछ भी इतना खास नहीं रहता है. इससे अच्छा यूट्यूब पर फ्री में सीखने को मिल जाता है.
अगर मेरे सुझाव की बात करें, तो यहां पर कोर्स लेना ही सही नहीं है.
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
क्या सच में बीजगुरुकुल से पैसे कमा सकते हैं
जी हां, सच में बीजगुरुकुल से पैसे कमा सकते हैं.
BizGurukul पर एफिलिएट कमिशन कितना देता है
बीजगुरुकुल पर आपको लगभग 70% कमीशन देता है.
बीजगुरुकुल का मालिक कौन है
Ritwiz Tiwari
BizGurukul Real Or Fake
BizGurukul एक रियल और ट्रस्टेड प्लेटफार्म है.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको BizGurukul के बारे में पूरी जानकारी दी है. जिससे आपको जानने को मिला कि बीजगुरुकुल असली या नकली है और यहां पर कोर्स खरीदना चाहिए या नहीं. मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पढ़कर काफी कुछ चीजें जानने को मिली होगी.
अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. ताकि लोगों को भी इसके बारे में मालूम चल सके. इस लेख के संबंधित कोई सामान है, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं.
To you tube se Sikh lenge to fir I’d kaise milega bizgurkul ka
Jise ki ham kaam kre ???
Phle bizgurukul mein jaake login kro , course purchase kro ,insta pe page create kro , fir page pe acche khase follower hue toh apna course sell kro unko aur woh nahi kharide toh apne paiso ko bizgurukul ko bheek mein diya hua smjh le
Thank you Mr Vakil Kashyap
Regards by Bizgurukul
What’s the best way to balance organic and paid digital marketing efforts for long-term growth?