Altos कंपनी क्या है और बिजनेस प्लान की पूरी जानकारी

Altos Company Details In Hindi: दोस्तों, आज हम Altos कंपनी के बारे में बात करने वाले हैं. यह एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है. इसके भारत में बहुत सारे डायरेक्ट सेलर है. जो इसमें काम करते हैं और इससे बहुत सारे लोग जुड़ना भी चाहते हैं.

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में Altos Company के बारे में जानकारी दी जाएगी. जिसमें आपको जानने को मिलेगा की Altos क्या है, इसका बिजनेस प्लान कैसे काम करता है और इनके पास कौन-कौन से प्रोडक्ट है. इसके अलावा और भी बहुत सारी चीजों के बारे में जानने को मिलेगा.

तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए, आज का यह आर्टिकल शुरू करते हैं.

अल्टोस कंपनी क्या है?

Altos एक भारतीय प्रोडक्ट बेस्ड नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है. जिसका शुरुआत Dr. Ashwin Gupta ने सन 2000 में किया था. इन्होंने अपना शुरुआत सिर्फ 7 प्रोडक्ट से किया था. लेकिन अभी के समय में इनके पास 150 से भी ज्यादा प्रोडक्ट मौजूद है.

इस कंपनी में बतौर डायरेक्ट सेलर कोई भी जुड़ सकता है. इनके प्रोडक्ट को बेचकर और लोगों को कंपनी में ज्वाइन करा कर पैसे कमा सकता है. यहां पर आपको बहुत सारे प्रोडक्ट मिल जाते हैं और कम दाम होने की वजह से बेचकर अच्छा प्रॉफिट भी निकाल सकते हैं.

Altos कंपनी ने अपने आपको MCA के अंतर्गत 2002 में रजिस्टर्ड कराई. यह Indian Direct Selling Association का मेंबर भी है. इनका हेड ऑफिस पंजाब के लुधियाना में मौजूद है.

NameAltos Enterprises Ltd
Incorporation Date28 Oct, 2002
Product CategoriesPersonal Care, Wellness etc
Head OfficeLudhiana, Punjab
Emailinfo@altosindia.net
websitealtosindia.net

Altos Product

Altos कंपनी के पास 150 से भी ज्यादा प्रोडक्ट है. जिसमें से 90% से भी ज्यादा प्रोडक्ट खुद मैन्युफैक्चरिंग करता है. आज के समय हर MLM कंपनी में प्रोडक्ट और सर्विस महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इसी पर कमाई निर्भर होती है. इसलिए इस पर ज्यादा ध्यान दिया जाता हैं.

Altos में प्रोडक्ट लिस्ट की बात करें, तो बहुत सारे है. जैसे कि हेल्थ केयर, पर्सनल केयर, एग्रीकल्चर, हेयर केयर इत्यादि.

इसके अलावा अल्टोस अपने प्रोडक्ट को ज्यादा बिक्री करने के लिए नई-नई स्कीम लाते रहता है. उनके सभी प्रोडक्ट कैटिगरीज का लिस्ट नीचे दिया गया है.

Altos Product Categories

  • Spices
  • Fragrances
  • Skin Care
  • Hair Care
  • Home Care
  • Face Care
  • Facial Kits
  • Skin Treatment
  • Ayurvedic Medicine
  • Colour Cosmetic
  • Mens Grooming
  • Agriculture Aid
  • Garments Combo Packs
  • Germ Killer & Disinfectant

Altos Income Plan In Hindi

Altos में कोई भी व्यक्ति बतौर डिस्ट्रीब्यूटर जुड़ता है, तो उसको मुख्य रूप से दो काम करना होता है. इसमें पहला काम प्रोडक्ट को बेचना और दूसरा लोगों को कंपनी में जोड़ना होता है.

यहां पर आपको 14 प्रकार का इनकम दिया जाता है. जिसके बारे में मुझे बताया गया है.

1. Earn Retail Profit

जब आप Altos Company में जुड़ जाते हैं, तो आप एक डिस्ट्रीब्यूटर बन जाते हैं. उसके बाद यहां से कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो आपको 50% तक का डिस्काउंट दिया जाता है.

उन्हीं प्रोडक्ट को आप बाहर में MRP रेट में बेचकर अच्छा खासा रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं.

2. Buy 1 Get 1 Free

Altos कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर को प्रोडक्ट खरीदने पर Buy 1 Get 1 Free देता है. यानी कि अगर आप कोई एक प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो उसके साथ और एक प्रोडक्ट आपको फ्री में दिया जाता है.

जिससे आपको बहुत फायदा होता है और पैसे भी कम लगता है.

3. Personal Purchase

अगर आप खुद की आईडी से प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो आपको उसका भी कमीशन दिया जाता है. जैसे कि आपने ₹100 से लेकर ₹500 के बीच में खरीदारी की, तो 5% का कमीशन मिलेगा और ₹500 से ₹1000 का किया, तो 10% का कमीशन मिलेगा. वही 1000 BV से अधिक के खरीदारी पर 15% का कमीशन मिलेगा.

4. Assign Income

यह इनकम आपको तब मिलता है. जब आपके द्वारा ज्वाइन कराए गए व्यक्ति में से कोई प्रोडक्ट खरीदता है, तो उसमें से आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है.

लेकिन यह कमीशन आपको पहले 1000 BV के खरीदारी तक ही मिलता है.

5. Leadership Royalty

यह इनकम आपको आपकी टीम की पूरी टर्नओवर पर दिया जाता है. इसमें आपको लेफ्ट और राइट दो लेग बनाने पड़ते हैं. जब दोनों लेग से बिजनेस वॉल्यूम मैच होता है,

तो आपको इनकम दिया जाता है और रैंक भी प्रमोशन होता है.

6. Defferencial Income

जब आपके रैंक से अधिक बिजनेस वॉल्यूम हो जाता है. उसका भी आपको एक्स्ट्रा इनकम दिया जाता है. उसे ही डिफरेंशियल इनकम कहते हैं.

जैसे कि 2500 BV होने पर 1 पॉइंट दिया जाता है और हर एक पॉइंट का वैल्यू ₹200 से ₹250 होता है.

7. Leadership Royality (Diamond & Above Rank)

जब आपका दोनों लेग से 1 लाख BV का मैचिंग हो जाता है. तब आप Altos कंपनी में डायमंड रैंक पर पहुंच जाते हैं और आपको 20,000 से ज्यादा की इनकम मिलना शुरू हो जाती है.

8. Defferencial Income (Diamond & Above Rank)

अगर आप अल्टोस कंपनी में डायमंड रैंक पर है और अपने रैंक से अधिक का बिजनेस करते हैं, तो आपको उसका एक्स्ट्रा इनकम दिया जाता है. इसमें आपको 25000 BV का 10 पॉइंट दिया जाता है.

9. Royalty Match Income

जितने भी लोगों को आपने Altos कंपनी में ज्वाइन कराया है. उनका लाइफ टाइम इनकम आपको 10% मिलता रहेगा.

लेकिन इस इनकम को पाने के लिए कम से कम आपको डायमंड रैंक पर होना चाहिए, तभी जाकर इनकम ले पाएंगे.

10. Referral Income

यह इनकम डाउनलाइन के अचीवमेंट पर डिपेंड करता है. इसका मतलब यह है कि जब भी आपका डाउन लाइन कोई नया रैंक अचीव करेगा, तो आपको कुछ पॉइंट रिवॉर्ड के तौर पर दिया जाएगा.

11. Royal Crown Accumulation

जब आपके लेफ्ट और राइट लेग से 25 लाख BV का मैचिंग हो जाता है. तब आप Altos कंपनी में Double Royal Crown बन जाते हैं और आपको 2,75,000 से ज्यादा का इनकम मिलना शुरू हो जाता है.

12. Royal Match Income (Crown Ambassador)

जब आप Altos कंपनी में Crown Ambassador बन जाते हैं. उसके बाद आपको डायरेक्ट रिफेरल पर 20% का कमीशन मिलना शुरू हो जाता है. यानी कि डायरेक्ट पार्टनर के कमाई में से आपको लाइफ टाइम 20% मिलेगा.

13. National & International Travel Fund

जितने भी लोग का Altos कंपनी में Royal Diamond से ज्यादा रैंक है. उन सभी को Travel Fund मिलता है. लेकिन यह travel fund आपके साल भर के कमाए हुए पॉइंट के आधार पर दिया जाता है.

जैसे कि आपने 50 पॉइंट कमाई है, तो National Trip और 100 पॉइंट कमाए हैं, तो International Trip मिलेगा.

14. Annual Bonus

जो भी व्यक्ति Royal Crown से ऊपर के रैंक का है. उन सभी को एनुअल बोनस कंपनी के तरफ से दिया जाता है. जोकी कंपनी अपने पूरे टर्नओवर में से 1% हर डिस्ट्रीब्यूटर को देती है.

15. Lifetime Incentive

अगर आप Universal Crown Ambassador बन जाते हैं, तो आपको Altos कंपनी अपनी पूरी टर्नओवर में से 1% का प्रॉफिट देती है.

Altos से जुड़ना चाहिए या नहीं

Altos कंपनी से जुड़ना चाहिए या नहीं. वह आपको खुद फैसला करना पड़ेगा. लेकिन मैं आपको कुछ चीजें बताऊंगा. जिसके आधार पर आपको निर्णय लेने में आसानी होगी. यह एक डायरेक्ट सेलिंग MLM कंपनी है और जॉइनिंग के लिए कोई फीस नहीं लेती है.

इस कंपनी में कमाई का दो रास्ता है. इसके लिए आपको प्रोडक्ट बेचना पड़ेगा और लोगों को कंपनी में ज्वाइन करना पड़ेगा. इसमें आपको प्रोडक्ट भी अच्छे दाम में मिल जाते हैं. लेकिन Altos में कुछ प्रोडक्ट की BV बहुत ही काम है. इसके वजह से उन प्रोडक्ट पर काफी कम प्रॉफिट होता है.

इस कंपनी के अलावा और भी बहुत सारी MLM कंपनी है. जिनके सामने कोई खास Altos कंपनी परफॉर्मेंस नहीं कर रही है. इसके वजह से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में कोई खास प्रभाव नहीं पड़ रहा है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपको Atlos Company के बारे में बहुत ही अच्छी तरह से जानकारी दी है. मुझे उम्मीद है कि आपको पढ़कर काफी कुछ जानने को मिला होगा. यह कंपनी कैसा है और इसमें जुड़ना चाहिए या नही. इसके बारे में भी आपको पता चल गया होगा.

अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. इस लेख से जुड़े कोई सवाल है, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

Leave a Comment