हर इंसान की ज़िंदगी में एक ऐसा वक़्त आता है। जब वो जल्दी से जल्दी और ज्यादा पैसे कमाने के बारे में सोचने लगता है। ऐसे में उसके मन में गलत तरीके से पैसे कमाने का विचार आने लगता है।
इसलिए की सही तरीके से पैसे कमाने में बहुत मेहनत और वक्त लगता है। उसके बावजूद भी कोई खास ज्यादा पैसे नहीं कमा पाता हैं।
यह काम बहुत लोग मजबूरी में करते हैं। लेकिन आपको नहीं करना है। इसके बजाय आप कोई अच्छा धंधा ढूंढ लेना है। जिससे आप दो नंबर धंधे से बच जाओ।
तो चलिए मैं आपको दो नंबर काम करके पैसे कैसे कमाए जाते हैं. उसके बारे में बताने वाला हूं. लेकिन याद रहे कि पैसे कमाने के लिए नहीं, बल्कि Informational Purpose के लिए बता रहा हूं. जिससे आपके अंदर जागरूकता आ जाए और ऐसे कामों से दूर रहे.
दो नंबर से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
“दो नंबर का काम” यानी ऐसा कोई भी काम जो गैर-कानूनी, धोखाधड़ी से भरा हुआ हो, या समाज के नियमों के खिलाफ हो। उदाहरण के लिए आप नीचे देख सकते है:
- नकली (डुप्लीकेट) सामान बेचकर
- चोरी या ठगी करके
- ऑनलाइन स्कैम करके
- सट्टा या जुए खेलकर
- फर्जी निवेश या घोटाला करके
ये सभी काम कानूनन अपराध हैं और इसके पीछे छुपा है आपकी बर्बादी।
दो नंबर से पैसे कमाने के 5 प्रसिद्ध तरीके
1. नकली (डुप्लीकेट) सामान बेचकर पैसे कमाना
हमारे आस-पास जो सबसे ज्यादा दो नंबर का धंधा हो रहा है. उसमें डुप्लीकेट चीजों का सबसे ज्यादा बेचना है. इसके चक्कर में आप भी कभी ना कभी जरूर पड़े होंगे. इसका वजह है कि हमें सस्ते में समान चाहिए होता है और वे लोग इसका फायदा उठाते हुए असली सामान बोलकर डुप्लीकेट चीज बेच देते हैं.
आप ने देखा होगा मार्केट में जितने भी Original समान है. उसका लगभग सभी का डुप्लीकेट चीजों मिलते हैं. उसमें उन लोगों का बहुत फायदा है. जैसे कि मान लीजिए आप Nike का Shoe खरीदने के लिए दुकान पर गए. जिसका असली दाम ₹1000 रुपया है. लेकिन उसके डुप्लीकेट का रेट सिर्फ ₹250 से ₹300 है.
उसने आपको धोखे से डुप्लीकेट जूते बेच दिए. उससे आप समझ सकते हो, उनका कितना ज्यादा कमाई हो गया. इस तरह मार्केट में और भी बहुत सारे चीजों का डुप्लीकेट सामान बेचकर हेरा फेरी करते हैं.
ये काम बहुत आम हो चुका है। लेकिन ये पूरी तरह गैरकानूनी है। इससे ना सिर्फ ग्राहक को नुकसान होता है, बल्कि ब्रांड की भी छवि खराब होती है।
2. चोरी का माल बेचकर पैसा कमाना
भारत में कई शहरों में “चोर बाजार” जैसे नाम से मशहूर मार्केट हैं। जहाँ चोरी के मोबाइल, गाड़ियाँ, लैपटॉप आदि बेचे जाते हैं।
आप ने तो, दिल्ली चोर बाजार का नाम जरुर सुना ही होगा। इसलिए कि यहां पर सिर्फ ज्यादातर चोरी किए हुए सामान ही बिकते हैं और यह जगह चोरी का सामान खरीद-बिक्री करने के लिए इंडिया में बहुत ही फेमस है। इस तरह के बाजार में आपको हर चीज बहुत ही कम दाम में मिल जाते हैं।
चोरी का सामान बहुत सस्ते में मिल जाता है। इसलिए कि उन्हें खरीदना नहीं पड़ता है। अगर वह लोग चोरी का सामान खरीदते भी है, तो बहुत कम दाम में खरीदते है। जैसे ही थोड़ा बहुत भी नफा आने लगता है, तुरंत बेच देते है। क्योंकि उन्हें पकड़े जाने का डर लगा रहता हैं।
इस काम में पैसा, तो बहुत है। इसलिए कि चोरी का सामान खरीदना, तो नहीं पड़ता है ना। जितना भी सामान बिकता हैं। उसका सारा का सारा पैसा मुनाफा ही होता है। जिससे उनकी कमाई बहुत अच्छी हो जाती है.
लेकिन ये काम सिर्फ जुर्म ही नहीं, बल्कि इसमें पकड़े जाने पर गंभीर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।
3. सट्टा और जुआ खेलना
Cricket betting, Online casinos, Lottery — ये सब सट्टेबाज़ी हैं। भारत में ये सब अवैध हैं, फिर भी बहुत सारे लोग खेलते हैं।
इसलिए कि इसमें बहुत सारा पैसा है। जिसकी वजह से वह अपना किस्मत आजमाते हैं। अगर उसका किस्मत सच में साथ दे देता है, तो रातों-रात करोड़पति बन जाते हैं।
इसी वजह से बहुत सारे लोग इसके दीवाने है। ऐसे भी आपको कुछ लोग मिल जाएंगे। जो अपना सब कुछ इसमें गवा बैठे हैं। फिर भी खेलते हैं, उम्मीद में की एक करोड़पति बन ही जाएंगे। लेकिन ऐसा बहुत ही काम होता है। अभी के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन सट्टे खेलते हैं। जिसे Betting के नाम से जानते हैं।
भारत में सबसे ज्यादा सट्टा क्रिकेट में खेला जाता है। वैसे तो भारत के कुछ राज्यों में ऑनलाइन Betting गैर-कानूनी है। लेकिन बाकी के राज्यों में धड़ल्ले से चल रहा है। जिससे लोग सट्टे खेल रहे हैं और पैसे कमा रहे हैं।
4. ऑनलाइन फ्रॉड / स्कैम पैसे कमाना
आज के digital युग में OTP स्कैम, UPI फ्रॉड, फर्जी loan apps, investment scam जैसी घटनाएं रोज़ाना हो रही हैं।
इसलिए कि सभी चीजों डिजिटल होते जा रही है। जिससे लोगों का काम मिनटों में हो जा रहा है। जैसे कि बैंक से पहले पैसे निकालने के लिए घंटो लाइन में लगना पड़ता था। लेकिन अब ATM से सिर्फ 2 मिनट में पैसे निकाल जाते हैं।
लेकिन उससे नुकसान भी देखने को मिला है। जैसे कि पहले के समय में चोर लोग आपके घर में घुसकर चोरी करते थे। वही अभी के समय में घर बैठे Hacker लोग आपके Bank Account को खाली पर देता है और आपको पता तक नहीं चलता है। इतना चोर लोग advance हो गया है।
ऐसे बहुत सारे Hackers है। जो इस तरह ऑनलाइन स्कैम करके लोगों के साथ बहुत ही कम समय में करोड़पति बन गए हैं और ज्यादातर अभी तक पकड़े भी नहीं गए है।
जो लोग इस तरह के काम करते हैं, वो तो पहले करोड़ों कमा लेते हैं। लेकिन जब पकड़े जाते हैं, तो ज़िंदगी जेल में कट जाती हैं।
5. घोटाले करके पैसे कमाना
“21 दिन में पैसा डबल”, “हर दिन ₹1000 कमाएं बिना कुछ किए” — ऐसी स्कीमें लोगों को लुभाती हैं। घोटालेबाज़ लोग एक फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों का चूना लगाते हैं और फिर भाग जाते हैं।
यह लोग छोटा-मोटे घोटाला नहीं करते हैं, बल्कि लाखों करोड़ों रुपया का करते है। इसमें ज्यादातर दो-चार लोगों का गिरोह मिला होता है। इसलिए की बहुत ही रिस्की काम है।
इस तरह का घोटाला करने के लिए सबसे पहले फेक कंपनी बनाते हैं। उसके बाद अच्छा-सा कोई लुभाने वाला स्कीम लाते हैं। जैसे की 21 दिन में पैसा डबल।
इसमें बहुत सारे लोग लालच में आकर पैसे भी इन्वेस्ट कर देते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि रियल कंपनी है और यह लोग भरोसा भी उसी तरह दिलाते है।
जब इनके पास लाखों करोड़ों रुपए आ जाते हैं और फिर पैसे लौटाने का बारी आता है, तो ऐसे समय में कंपनी रातों-रात गायब हो जाती है।
जिससे आपका लगाया हुआ सारा पैसा डूब जाता है। लेकिन ऐसे घोटाला करने वाले लोग कुछ महीने या साल में ही करोड़पति बन जाते हैं.
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
दो नंबर काम करने से क्या होगा
अगर आप दो नंबर का काम करते हैं, तो बहुत ही ज्यादा चांस रहता है कि आपको जेल या कड़ी से कड़ी सजा हो जाए.
दो नंबर काम करके कितना पैसा कमा सकते हैं
दो नंबर काम करके इतना पैसा कमा सकते हैं कि आप खुद भी सोच नहीं सकते हैं. लेकिन बहुत ज्यादा रिस्क है.
क्या दो नंबर काम करना गैर-कानूनी है
जी हां, अगर आप कोई भी दो नंबर काम करके पैसा कमा रहे हैं. वह पूरी तरह से गैर-कानूनी है.
निष्कर्ष: दो नंबर से नहीं, मेहनत से कमाइए
इस आर्टिकल में आपको दो नंबर धंधा करके पैसे कैसे कमाया जाता है। उसके बारे में बताया गया है. इसलिए की ऐसे कामों से दूर रहे। अगर आप ऐसे काम करते हुए पकड़े गए, तो जेल या कड़ी से कड़ी सजा होगी। इससे अच्छा है कि आप ऐसा काम ही ना करो. जो कि आपको ऐसा नौबत बाद में देखने को मिले।
अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो और कुछ सीखने को मिला हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।