DMPL कंपनी क्या है, प्रोडक्ट और बिजनेस की पूरी जानकारी

DMPL या Dreky Marketing कंपनी को आप जानते ही होंगे, क्योंकि यह नेटवर्क मार्केटिंग करती हैं और आप नेटवर्क मार्केटिंग में रूचि रखते हैं, तो कहीं ना कहीं DMPL कंपनी के बारे में सुना ही होगा. इस लेख में DMPL कंपनी के बारे में रिव्यू करेंगे.

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में जानेंगे कि DMPL Company क्या है, कौन-कौन से प्रोडक्ट हैं, इनका इनकम प्लान कैसे काम करता है. इसके अलावा बहुत लोगों के मन में सवाल होता है कि इसमें जुड़ना चाहिए या नहीं.

अगर आपको इन सभी चीजों के बारे में जानना है, तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

DMPL कंपनी क्या है?

DMPL एक डायरेक्ट सेलिंग भारतीय नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है और पिछले 1 साल से मार्केट में तीन प्रोडक्ट बेच रही है. इसमें बतौर डिस्ट्रीब्यूटर कोई भी जुड़ सकता है. इस कंपनी से इनकम करने के लिए आपको प्रोडक्ट को बेचना होगा और लोगों को कंपनी में ज्वाइन कराना होगा.

DMPL कंपनी का पूरा नाम Dreky Marketing Private Limited है और इसी नाम से MCA में भी रजिस्टर्ड है. इस कंपनी का शुरुआत 2021 में दुर्ग, छत्तीसगढ़ में किया गया था. इनके डायरेक्ट के नाम केयूरभूषण साहू, सौरभ कुमार साहू और विनोद कुमार है.

NameDreky Marketing Pvt Ltd
Incorporation Date8 Dec, 2021
Product CategoriesHealth Care
Head OfficeDurg, Chhattisgarh
Emaildrekymarketing@gmail.com
websitedreky.in.net

DMPL Company Products

DMPL कंपनी अभी के समय में सिर्फ 5 हेल्थ प्रोडक्ट मार्केट में बेचती है. जिनका नाम Cells Care 24 Capsule, Well Detox और Alka Quick Drop है. यह कंपनी मार्केट में अभी नया है.

इसलिए कम प्रोडक्ट बेच रही है. लेकिन भविष्य में और भी दूसरे प्रोडक्ट बेच सकती है.

जिससे डिस्ट्रीब्यूटर को फायदा होगा. इसलिए की ज्यादा प्रोडक्ट होने की वजह से ऑप्शंस भी बहुत होंगे और अपने मनपसंद का प्रोडक्ट खरीद कर आगे बेच सकता है.

जिससे बेचने में भी आसानी होगी और प्रॉफिट भी ज्यादा कमा सकते हैं.

S.NoProducts
1Cells Care
2Well Detox
3Alka Quick Drop
4Immuno Booster
5Sea Buckthron

DMPL Income Plan In Hindi

DMPL कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 5 प्रकार का इनकम देती है. यह सभी इनकम आपको शुरुआत में नहीं मिलती है. इसके लिए आपको टीम बनानी पड़ती है, तभी जाकर आपको सभी इनकम मिलती है.

1. Retail Profit

DMPL कंपनी में जोड़ने के बाद आप एक डिस्ट्रीब्यूटर बन जाते हैं. इसके बाद कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो आपको हर प्रोडक्ट पर 40% से 80% तक का डिस्काउंट दिया जाता है.

उन्हें प्रोडक्ट को MRP में आगे बेचकर अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं.

2. Silver Bonus

यह इनकम आपको अपने डाउनलाइन में Pair बनाने पर मिलता है. जैसे कि मान लीजिए आप ने लेफ्ट और राइट में एक-एक बंदे को जोड़कर Pair बनाया, तो आपको ₹1000 इनकम मिलता है.

इस तरह आप जितना ज्यादा Pair बनाएंगे. उतना ज्यादा इनकम होगा.

3. Gold Income

इसमें भी आपको अपनी टीम लेफ्ट और राइट में एक Pair जोड़ने पर ₹1000 का इनकम होता है. लेकिन इसके लिए आपको अपने सिल्वर इनकम में से अपने डाउनलाइन के तीसरे, पांचवें, सातवें और दसवें Pair का इनकम कंपनी को देना पड़ेगा, तभी जाकर आपको Gold Income मिलेगा.

4. Performance Bonus

यह बोनस डाउन लाइन में Pair बनाने पर मिलता है. यानी कि जब आपका रैंक अपग्रेड होता है, तो आपको बोनस दिया जाता है. उसका लिस्ट नीचे दिया गया है. जिसमें आप देख सकते हैं कि कौन से रैंक पर कितना बोनस मिलेगा.

S.NoRankGolden PairFundAmount
11 Star3-3Watch₹1000
22 Star5-5Bag₹3000
33 Star10-10India Tour₹5000
4Pearl Ex25-25Led TV₹10,000
5Emerald50-50Mobile₹20,000
6Ruby100-100Laptop₹40,000
7Platinum250-250Foreign Trip₹80,000
8Diamond500-500Bike1.5 Lakh
9Double Diamond1000-1000Gold3 Lakh
10Triple Diamond2500-2500Car5 Lakh
11Royal Diamond5000-5000Land10 Lakh
12Crown Diamond10,000-10,000House20 Lakh
13President25,000-25,000Mercedes Gls50 Lakh
14Crown President50,000-50,000Bungalow1 Crore

5. Repurchase Income

यह इनकम आपके डाउनलाइन में से कोई भी दोबारा प्रोडक्ट को खरीदना है, तो आपको उसका कमीशन मिलता है. लेकिन कितना कमीशन मिलेगा, यह डाउन लाइन के लेवल पर निर्भर करता है.

जैसे कि कोई लेवल 1 पर प्रोडक्ट खरीदता है, तो 20% का कमीशन मिलता है और लेवल 10 पर सिर्फ 3% का मिलता है.

LevelRepurchase Income
Level 120%
Level 210%
Level 3-45%
Level 5-64%
Level 7-103%

DMPL कंपनी से जुड़ना चाहिए या नहीं

DMPL कंपनी से जुड़ना चाहिए या नहीं. यह आपका निजी फैसला है. वह आपको खुद सोच समझ कर लेना चाहिए. वैसे तो DMPL अभी नई कंपनी है और इससे ज्यादा पैसे कमाने का उम्मीद नहीं कर सकते हैं.

इनके प्रोडक्ट भी मार्केट में फेमस नहीं है और साथ में महंगे है. इस वजह से इसे बेचना भी मुश्किल है.

इनके पास अभी के समय कुछ ज्यादा प्रोडक्ट भी नहीं है. इसके अलावा दूसरे MLM कंपनी के तरह इनके भी प्रोडक्ट महंगे है.

इसलिए इस कंपनी को मार्केट में लंबे समय तक टिके रहने के लिए कोई अच्छा प्रोडक्ट होना जरूरी है. तभी जाकर इसके और लोग आकर्षित होंगे और कमाई भी होगा.

FAQ’s

क्या DMPL एक लीगल कंपनी है

हां, यह एक लीगल कंपनी है और MCA में रजिस्टर्ड भी कराई है.

DMPL से कितना पैसा कमा सकते है

इससे कितना पैसा कमा सकते हैं. वह आप पर पूरी तरह निर्भर करता है.

DMPL किस तरह का प्रोडक्ट बेचती है

यह कंपनी केवल हेल्थ रिलेटेड 5 तरह का प्रोडक्ट मार्केट में बेचती है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपको DMPL कंपनी के बारे में पूरी जानकारी दी है. मुझे उम्मीद है कि आपको पढ़कर अच्छा लगा होगा और जानने को भी मिला होगा कि यह किस तरह का कंपनी है. इसमें काम करना चाहिए या नहीं.

अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कीजिएगा. इस लेख से जुड़े कोई सवाल है, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकती है.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

Leave a Comment