Highrich कंपनी क्या है, प्रोडक्ट और बिजनेस की पूरी जानकारी

Highrich Company Details In Hindi: दोस्तों, आज हम Highrich कंपनी के बारे में बात करने वाले हैं. यह कंपनी पिछले तीन-चार साल में बहुत तेजी से बड़ी है. इनके नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़कर काफी लोग पैसे कमा रहे हैं और उन्हें देखकर बहुत लोग Highrich कंपनी में जुड़ना चाहते हैं.

इसलिए आज के इस ब्लॉग पोस्ट में Highrich कंपनी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं. जिसमें आपको जानने को मिलेगा की हाईरिच कंपनी क्या है, इनके बिजनेस प्लान और यह कंपनी रियल या फेक है. इसके अलावा इस कंपनी के बारे में निष्पक्ष रिव्यू दी जाएगी, ताकि आपको Highrich के बारे में अच्छे से मालूम चल सके.

हाईरिच कंपनी क्या है?

Highrich एक प्रोडक्ट बेस नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है. इसको Highrich Online Shoppe Pvt Ltd चलाती है. यहां पर बतौर डिस्ट्रीब्यूटर कोई भी जुड़ सकता है.

इसमें जुड़ने के बाद आपको दो काम करना होता है. सबसे पहला काम है कि प्रोडक्ट को खरीद कर आगे बेचकर रिटेल प्रॉफिट कमाना है और दूसरा अपने डाउनलाइन में लोगों को जोड़ना है, ताकि उनके प्रोडक्ट खरीदने पर आपको कमीशन मिले.

इस कंपनी के फाउंडर का नाम KD Prathapan है और इन्होंने Highrich कंपनी का शुरुआत 2016 में किया गया था. लेकिन MCA के अंतर्गत 22 अक्टूबर 2019 में रजिस्टर किया था. इनका हेड ऑफिस Kerala के Thrissur में स्थित है.

NameHighrich Company
FounderKolatt Dasan Prathapan
ProductGrocery, Beverages & Personal Care
Emailinfo@highrich.in
Head OfficeThrissur, Kerala
Official WebsiteHighrich.Net

हाईरिच कंपनी में ज्वाइन कैसे करें

हाईरिच में ज्वाइन करने के लिए आपको किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क करना होता है. जो उसमें पहले से नेटवर्क मार्केटिंग करता हो. वह आपका अकाउंट बना देगा. इसके लिए आपको प्रमाण पत्र देना होता हैं.

जैसे कि पान कार्ड या आधार कार्ड और साथ में अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स भी देना होता है.

इसके अलावा हाईरिच कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए आपको First Purchase Product को खरीदना होता है.

इसके लिए यहां पर आपको Highrich के 50 से ज्यादा प्रोडक्ट मिलते हैं और साथ में अन्य ब्रांड के भी प्रोडक्ट उपलब्ध कराए जाते हैं. यहां पर अगर आप कोई भी एक प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो आपको 200 BV मिलते हैं.

Highrich First Purchase Products List

जब आप हाईरिच कंपनी में पहली बार ज्वाइन होते है, तो आपको First Purchase Product खरीदना होता है और हर खरीद पर आपको 200 BV दिए जाते हैं. यहां पर लगभग सभी फर्स्ट परचेस प्रोडक्ट का लिस्ट नीचे दिया जा रहा है. जिसमें से आप अपने मनपसंद का कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते हैं.

S.NoProductsPrice
1JeansRs 1255
2T-ShirtRs 800
3Shirt (Trendz Maniac)Rs 999
4Shirt Piece (Armaan)Rs 800
5Ladies BagRs 855
6Faiza CreamRs 1100
7Sanitary NapkinRs 750
8Tea PowderRs 850
9Green TeaRs 750
10Sea Buckthorn JuiceRs 875
11Pulse OximeterRs 2420
12Pulse Oximeter (Trueview)Rs 1800
13Mask Combo PackRs 750
14Face Mask KidsRs 750
15Face Mask (10 Nos)Rs 750
16Face Mask HeadloopRs 800
17Siddhi Galanga Tea BagsRs 750
18Siddhi Galanga Fenugreek CoffeeRs 750
19Siddhi Galanga Green CoffeeRs 750
20Siddhi Galanga Stevia TeaRs 750
21Siddhi Galanga Coffee BagsRs 750
22Raasna Galangal Blended TeaRs 750
23Raasna Stevia Dry Leaf TeaRs 750
24Raasna Orange TeaRs 750
25Raasna Malabaari Chukku KaappiRs 750
26Raasna Instant Coorg CofeeRs 750
27Raasna Galangal Blended CoffeeRs 750
28Raasna Wayanadan CoffeeRs 750
29Blanket Mixed ColourRs 750
30Moringa leaf Powder Tea Rs 750
31Nelliyampathi Blended TeaRs 750
32Woollen Weightless BlanketRs 800
33Blanket Mixed Colour (Navar)Rs 750
34Double Cot Bed Sheet (S3J Lazima)Rs 750
35Double Cot Bed Sheet (MFZ)Rs 820
36Bedsheet EmbroideryRs 1300
37English Communication Course (Malayalam)Rs 750
38English Communication Course (Hindi)Rs 750
39Veggie WashRs 950
40Mulberry JuiceRs 874
41Honey 1KGRs 1130
42Karishma OilRs 785
43Herbal MedicineRs 947
44Garcinia CambogiaRs 750
45Sea Buckthorn JuiceRs 875
46Choco SpreadRs 1006
47Covid-19 KitRs 888
48Shirt MaterialRs 999
49Cotton Sanitary NapkinRs 849
50Face Mask (9Nos)Rs 750

Highrich Income Plan In Hindi

Highrich कंपनी में आपको तीन प्रकार का इनकम प्रदान किया जाता है. यह तीनों इनकम आपको जोइनिंग करते ही नहीं मिलते है, बल्कि समय आने पर दिया जाता है.

इन सभी इनकम के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है, ताकि आपको अच्छे से समझ आ जाए.

1First Purchase Income
2Self Purchase Income
3Re-Purchase Income

1. First Purchase Income

जब आप Highrich कंपनी में ज्वाइन होते हैं और अपने आईडी को एक्टिवेट करने के लिए प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो उसे First Purchase Income कहते हैं.

उसी तरह जब आप अपने डाउनलाइन में किसी को ज्वाइन कराते हैं और वह फर्स्ट परचेस प्रोडक्ट खरीदता है, तो आपको ₹200 मिलते हैं.

लेकिन इसके लिए आपको अपनी नीचे Pair में यानी कि जोड़े में ज्वाइन कराना होगा, तभी जाकर ₹200 मिलेंगे. उसी तरह अगर आपके निचे वाले Pair में जोड़ते है, तो उन्हें भी ₹200 रुपये मिलेंगे.

2. Self Purchase Income

Highrich कंपनी में जब आप एक डिस्ट्रीब्यूटर बन जाते है. उसके बाद कोई भी प्रोडक्ट खुद के लिए खरीदते है, तो आपको उसमे 3% से लेकर 15% तक का डिस्काउंट मिलता है.

चाहे आप एक रुपए का प्रोडक्ट खरीदो या दस हजार का डिस्काउंट बराबर मिलता है और उन प्रोडक्ट को आगे बेचकर रिटेल प्रॉफिट भी कमा सकते है.

3. Repurchase Income

जितने भी लोग आपके नीचे जुड़े हैं और वह First Purchase Product खरीद लिए हैं. अगर उसमें से कोई भी दोबारा प्रॉडक्ट खरीदना है, तो आपको उन प्रोडक्ट पर कमीशन दिया जाता है. यह कमीशन आपको डाउन लाइन के 18 लेवल तक मिलता है.

Highrich Income Plan In Hindi

लेकिन आपको हर लेवल पर अलग कमीशन रेट मिलता है. जितना लेवल बढ़ता जाएगा, आपको उतना कम कमीशन मिलेगा. क्योंकि ज्यादा लेवल पर ज्यादा आदमी होते हैं. इसलिए कम कमीशन दिया जाता है.

हाईरिच कंपनी से जुड़ना चाहिए या नहीं

हाईरिच कंपनी एक प्रोडक्ट बेस्ड डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है. जोकि MCA में रजिस्टर्ड है और एकदम ट्रस्टेड है. इस कंपनी के साथ जुड़कर बहुत लोग पैसे कमा रहे हैं और बहुत लोग नहीं भी कमा पा रहे हैं. अगर आप चाह रहे हैं कि इसमें जुड़कर हर महीने अच्छा-खासा पैसे कमा सकते हैं.

इसके लिए आपको अपना टीम बनाना होगा और लोगों को अपने नीचे जोड़ना होगा. इससे आपकी कमाई होगी. जो लोग आपके नीचे जुड़े हैं. वे लोग अगर कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो आपको कमीशन मिलेगा. लेकिन यह सब करने के लिए आपको मेहनत करना होगा तभी जाकर यहां से पैसे कमा सकते हैं.

जितना आसान पैसे कमाने के बारे में सुनने में लगता है. उतना ही ज्यादा मेहनत कमाने में लगता है. इसलिए आप Highrich कंपनी में तभी जुड़े, जब आपको लगे की यह सब काम कर सकते हैं.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

हाईरिच असली है या नकली

हाईरिच एक ट्रस्टेड और लीगल कंपनी है. इसमें आप बिंदास काम कर सकते हैं.

हाईरिच के संस्थापक कौन हैं

इसके संस्थापक KD Prathapan है.

हाईरिच कब शुरू हुआ था

इसका शुरुआत जुलाई 2016 में हुआ था.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपको Highrich कंपनी के बारे में पूरी अच्छे से जानकारी देने की कोशिश की है. ताकि अगर आप इसमें जुड़ना चाहते हैं, तो आपको इसके बारे में अच्छे से नॉलेज हो जाएं. इसलिए कि बहुत सारे लोग ऐसे नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में जुड़ जाते हैं. जहां पर अपना बहुत समय बर्बाद कर देते हैं.

अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कीजिएगा. इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल है, तो आपका कॉमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

Leave a Comment