Teji Mandi App क्या है, कैसे यूज़ करें और पैसे कमाए

Teji Mandi App Review In Hindi: शेयर मार्केट में लगभग 5000 से भी ज्यादा कंपनियां लिस्टेड हैं. जब कोई नया ट्रेडर अपना डीमेट अकाउंट खोलता है, तो उसे बहुत Confusion होता है कि किस स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहिए और किसमें नहीं. वह चाहता है कि कहीं से कोई अच्छे स्टॉक के बारे में मालूम चल जाए.

क्योंकि हर एक नए ट्रेडर को अच्छे स्टॉक के बारे में मालूम होना जरूरी नहीं है. अगर हम किसी अच्छे स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो उसके लिए हमें फंडामेंटल और मैनेजमेंट देखना आना चाहिए, तभी जाकर एक अच्छे स्टॉक में इन्वेस्ट करके प्रॉफिट कमा सकते हैं.

लेकिन यह सब नहीं आने पर भी आप एक अच्छे स्टॉक में Teji Mandi App की मदद से इंवेस्ट कर सकते हैं. यह ऐप आपको अच्छे-अच्छे स्टाफ के बारे में एडवाइस देती है.

जिसे आप प्रॉफिट कमा सकते हैं. इस ऐप के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

तेजी मंदी ऐप क्या है?

तेजी मंदी एक अच्छे स्टॉक में इन्वेस्टमेंट करने का सलाहकार एप्लीकेशन है. जोकि SEBI में रजिस्टर्ड है. यह ऐप आपको कुछ अच्छे स्टॉक में इन्वेस्टमेंट करने का लिस्ट देती है. इसके अलावा उन स्टॉक को कब खरीदना और बेचना है. उसके बारे में भी तेजी मंदी ऐप ही बताता है.

Teji Mandi App आपके पोर्टफोलियो को 10 से 15 अच्छे स्टॉक में इन्वेस्टमेंट करता है और उन्हें मैनेज करता है.

ताकि आपको अच्छा रिटर्न मिल सके. अगर वही किसी 1-2 स्टॉक में इन्वेस्ट करने से लॉस होने का संभावना ज्यादा रहता है.

NameTeji Mandi App
FounderVaibhav Agrawal
Released onDec 3, 2020
Rating4.2 Stars
Emailsupport@tejimandi.com
Downloads1M+

Teji Mandi App Subscription Fee

तेजी मंदी ऐप में पोर्टफोलियो मैनेज करने के लिए आपको दो तरह का सब्सक्रिप्शन प्लान मिलता है. जिसमें से पहला प्लान Teji Mandi Multiplier और दूसरा Teji Mandi Flagship है.

इन दोनों प्लान का प्राइस अलग-अलग है और प्रॉफिट में भी अंतर देखने को मिलेगा.

1. Teji Mandi Multiplier

इस प्लान को लेने पर आपके पैसे को छोटे और मिड साइज के कंपनियां में इन्वेस्ट की जाएगी. जिन छोटे कंपनियों में आपके पैसे इन्वेस्ट किए हैं.

अगर वह कंपनी आगे चलकर बड़ी हो गई, तो आपको बड़ा रिटर्न देखने को मिलेगा.

1 Year CAGR34.76%
Min Investment26,630
Subscription Fees₹299/Month

2. Teji Mandi Flagship

इसमें आपके पोर्टफोलियो को अच्छे क्वालिटी के 15 से 20 स्टॉक में इन्वेस्ट किए जाते हैं. जोकि लॉन्ग टर्म के लिए होता है.

इन स्टॉक को डेली बेसिस पर एक्सपर्ट के द्वारा एनालाइज किया जाता है और आपको अच्छा रिटर्न दिलाने का भरपूर कोशिश करते हैं.

1 Year CAGR51.14%
Min Investment31,914
Subscription₹99/Month

तेजी मंदी ऐप कौन-कौन से ब्रोकर के साथ काम करती है

Teji Mandi App इंडियन के टॉप ब्रोकर के साथ काम करते हैं. जिनका नाम आप भी जानते होंगे और उसमें आपका शायद अकाउंट भी होगा.

यह जितने भी ब्रोकर है, सभी SEBI में रजिस्टर्ड है. जिन ब्रोकर के साथ Teji Mandi App काम करते हैं. उन सभी का लिस्ट नीचे दिया गया है.

  • Motilal Oswal
  • Zerodha
  • Upstox
  • 5paisa
  • Angel One Broking
  • Groww
  • HDFC Securities
  • ICICI Direct
  • Axis Direct
  • IIFL Securities
  • Kotak Securities
  • Alice Blue
  • Trustline
  • Dhan
  • FundzBazar
  • Edelweiss

तेजी मंदी ऐप अच्छे स्टॉक कैसे चुनते है

जब भी Teji Mandi App अच्छे क्वालिटी का स्टॉक चुनती है, तो बहुत सारे चीजों का ध्यान रखता है. इसलिए कि इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे,

तो ज्यादा प्रॉफिट नहीं होगा और घाटा होने का भी संभावना बढ़ जाता है. तो चलिए जानते हैं, एक अच्छे स्टॉक को चुनने में तेजी मंदी ऐप किन चीजों का ध्यान रखता है.

1. Liquid Stocks

यह उन स्टॉक को चुनते हैं. जिसमें अच्छा लिक्विडिटी पाया जाता है. जैसे कि Nifty 500 के स्टॉक हो गए. इसमें ज्यादातर स्टॉक अच्छा लिक्विडिटी के होते हैं.

2. Focused Stock Picking

जब यह लोग स्टॉक को चुनते हैं. उस समय खास करके लॉन्ग टर्म स्टॉक पर ज्यादा ध्यान देते हैं, इसलिए कि इसमें ज्यादा रिटर्न मिलने का चांस रहते हैं और बहुत कम रिस्क रहता है.

3. Disciplined Rebalancing

जब भी यह लोग कोई भी स्टॉक में इन्वेस्टमेंट करते हैं. उन स्टॉक पर एक्सपर्ट एनालाइज करते रहते हैं. अगर उसमें लॉस आ रहा है, तो Rebalancing के लिए नोटिफिकेशन भेजता है, ताकि आपका लॉस बैलेंस हो सके.

Teji Mandi App डाउनलोड कैसे करें

इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप चाहो तो Teji Mandi के ऑफिशल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं.

वहां पर आपको सभी डिवाइस के लिए ऐप मिल जाएगा और साथ में पुरानी और नए वर्जन भी मिल जाएंगे.

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर खोलना है.
  • उसके बाद Teji Mandi App सर्च करना है.
  • अब उस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

तेजी मंदी ऐप का मालिक कौन है

इस ऐप का मालिक Vaibhav Agrawal है.

तेजी मंदी पोर्टफोलियो में निवेश करना चाहिए

अगर आपको शेयर मार्केट का नॉलेज नहीं है, तो यहां पर इन्वेस्ट कर सकते हैं.

तेजी मंदी ऐप कितना सुरक्षित है

यह ऐप एकदम सुरक्षित है और SEBI में रजिस्टर्ड है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपको Teji Mandi App के बारे में लगभग पूरी अच्छे से जानकारी दी है. यह ऐप उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है. जिन्हें शेयर मार्केट के बारे में कुछ भी पता नहीं है. इससे उनका बहुत फायदा होगा. मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल से बहुत कुछ जानने को मिला होगा.

अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कीजिएगा. इस लेख से जुड़े कोई सवाल है, तो कमेंट में नीचे पूछ सकते हैं.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

Leave a Comment