OcatFX Trading App Review In Hindi: दोस्तों, आज के समय में ऑनलाइन फॉरेक्स एक्सचेंज में ट्रेडिंग करके बहुत सारे लोग कम समय में ज्यादा पैसे कमाना चाहते है. इसके लिए हमें इंटरनेट पर बहुत सारे फोरेक्स ट्रेडिंग ऐप मिल जाते है. लेकिन उसमें से ज्यादातर ऐसे ऐप होते है. जो हमारे साथ स्कैम कर लेते है.
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में OcatFX Trading App के बारे में जानेंगे कि यह कैसा एप्लीकेशन है, इसमें ट्रेडिंग किस तरह कर सकते है, यह ऐप रियल या फेक है और यहाँ पर ट्रेडिंग किया हुआ पैसे विथड्रॉल मिलता है या नहीं.
इस आर्टिकल में इन सभी चीज़ों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएंगी. इसलिए ब्लॉग पोस्ट पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.
OctaFX Trading App क्या है?
OctaFX एक फॉरेक्स ट्रेडिंग मोबाइल एप्लीकेशन है. इसके द्वारा आप घर बैठे फॉरेक्स एक्सचेंज में ट्रेडिंग कर सकते हैं. यहां पर ट्रेडिंग करने के लिए आपको फॉरेक्स करेंसी, क्रिप्टो करेंसी, सिल्वर और गोल्ड मिल जाते हैं. लेकिन यहां पर ट्रेडिंग करने के लिए आपको सीमित समय मिलता है.
यह एक अवार्ड विनिंग फोरेक्स ट्रेडिंग ऐप है. इसके अलावा Saint Vincent और the Grenadines में रजिस्टर्ड फॉरेक्स ब्रोकर कंपनी है. इस कंपनी का शुरुआत 2011 में हुआ था और आज के समय में विश्व स्तर में एक बड़ी कंपनी बन चुकी है.
App Name | OctaFX Trading |
Offered by | OctaFX |
Released on | Sep 7, 2018 |
Rating | 4.5 Stars |
Email ID | support@octafx.com |
Downloads | 50M+ |
OctaFX Trading App Se Paise kaise kamaye
OctaFX से पैसे कमाने के लिए आपको ट्रेडिंग का ऑप्शन दिया जाता है. यहां पर ट्रेडिंग करने के लिए बहुत सारे assests मिल जाते हैं. इसमें से आप किसी में भी ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं.
इस ऐप में ट्रेडिंग सिखने के लिए आपको डेमो अकाउंट भी मिल जाता है. जिसमे $5000 डॉलर दिए जाते है. जिससे आप अच्छी तरह से ट्रेडिंग करना सीख जाओ.
जब आप अच्छी तरह से ट्रेडिंग करना सिख जाते है. तब आप रियल अकाउंट में अपने पैसे लगाकर ट्रेडिंग कर सकते हैं और अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं. तो चलिए नीचे जानते हैं कि रियल अकाउंट में ट्रेडिंग कैसे करें.
1. ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए
अगर आप OctaFX App से ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो उसके लिए सबसे पहले वॉलेट में पैसे डालना होगा. उसके बाद जिस चीज में ट्रेडिंग करना चाहते हैं.
उसको सेलेक्ट करना है. जैसे कि Euro/USD, Crypto या Gold हो गया. अब आपको कितना Quantity चाहिए, वह डालना है और ट्रेड ले लेना है.
लेकिन जब आप ट्रेड लेंगे, उस समय सोच समझकर Call या Put लेना है. उसके बाद जब आपको अच्छा खासा प्रॉफिट मिलने लगे,
तो अपने प्रॉफिट को बुक कर सकते हैं. वरना एक-एक बार ज्यादा लालच के चक्कर में लॉस भी हो जाता है.
OctaFX Trading App डाउनलोड कैसे करें
इस ऐप को आप गूगल प्लेस्टोर या OctaFX के ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आप कहीं से भी डाउनलोड कर सकते हैं, बेहद ही आसान है.
लेकिन जहां से भी आप OctaFX Trading App डाउनलोड करें, उस समय जरूर ध्यान दें. क्योंकि इस तरह का बहुत सारे ऐप है.
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है.
- उसके बाद OctaFX Trading App सर्च करना है.
- इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है.
OctaFX Trading App पर अकाउंट कैसे बनाएं
OcatFX App पर अकाउंट बनाने के लिए आपको एक ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी. जिससे आप अकाउंट बना सकते हैं. वैसे यहां पर अकाउंट बनाने के लिए कोई लंबा-चौड़ा प्रोसीजर नहीं है.
आप भी खुद से अकाउंट बना सकते हैं. अगर आप चाहो, तो हमारे द्वारा नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके कौन बना सकते हैं.
- सबसे पहले OctaFX Trading App को ओपन करना है.
- उसके बाद Next पर क्लिक कर देना है.
- अब आपको First Name, Last Name, Email ID और Password डालकर Open a account पर क्लिक कर देना है.
- उसके बाद आपके ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन लिंक आएगा, उससे अकाउंट वेरीफाई कर लेना है.
- अब आपसे कुछ डिटेल पूछेंगे, वह डालकर Next पर क्लिक कर देना है.
- उसके बाद MT4 सिलेक्ट करना है और अकाउंट में Real सेलेक्ट कर लेना है.
- आपको Leverage में 1:200 सिलेक्ट करना है, इस्लामिक में Unselect करें और Nickname डालकर Next कर देना है.
- अब आपका अकाउंट पूरी तरह से ट्रेडिंग के लिए बन चुका है.
OcatFX App में KYC वेरीफिकेशन कैसे करें
जब आप OctaFX Trading App में अकाउंट बना लेते हैं, तो उसके बाद केवाईसी वेरीफिकेशन करना भी जरूरी है.
इससे आपका अकाउंट पूरी तरह से रेडी और सिक्योर हो जाता है. केवाईसी वेरिफिकेशन करने के लिए आपका आईडी लगता है.
जैसे कि आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट वगैरह हो गया.
- सबसे पहले आपको OctaFX Trading App में लॉगइन करना है.
- उसके बाद ऊपर मेनू बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपको सेटिंग के आईकॉन पर क्लिक करना है.
- उसके बाद Get Verified पर क्लिक करना है.
- अब आपको आईडी सेलेक्ट कर लेना है और नीचे उसके दोनों तरफ का फोटो अपलोड करना है.
- उसके बाद Submit Request कर देना है और आपका अकाउंट कुछ समय में वेरीफाई हो जाएगा.
OctaFX App Real Or Fake
OctaFX एक रियल और ट्रस्टेड एप्लीकेशन है. यह अमेरिका के Saint Vincent और the Grenadines में रजिस्टर्ड फॉरेक्स ब्रोकर कंपनी है और इन्हें फॉरेक्स ट्रेडिंग एप्लीकेशन का बेस्ट अवार्ड मिला हुआ है.
इसलिए आप इस पर भरोसा करके ट्रेडिंग कर सकते हैं. यहां पर आपके पैसे डूबने के ना के बराबर चांस है.
लेकिन आपको फॉरेक्स ट्रेडिंग के बारे में अच्छा खासा नॉलेज होना चाहिए. तभी जाकर आप प्रॉफिट कमा सकते हैं. वरना आपका ज्यादातर लॉस ही होगा.
इसलिए कि ट्रेडिंग में जितना ज्यादा प्रॉफिट मिलता है. उसी तरह लॉस्ट भी होता है. जब तक आप ट्रेडिंग अच्छे से सीख ना लो, तब तक ट्रेडिंग ना ही करो. यह मेरा सलाह है.
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
OcatFX का मालिक कौन है
इसका मालिक Georgios D Pantzis है.
क्या OctaFX भारत में सुरक्षित है
OctaFX भारत में पूरी तरह से सुरक्षित है.
क्या Octafx ट्रेडिंग ऐप असली है
Octafx ट्रेडिंग एक असली ऐप है. जहां पर आप सुरक्षित ट्रेडिंग कर सकते हैं.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको OctaFX Trading App के बारे में पूरी जानकारी दी है. जिसे पढ़कर आपको इस ऐप के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा. मुझे उम्मीद है कि आप अपने पैस को इन्वेस्ट करने से पहले जरूर सोचेंगे.
अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. इस लेख से जुड़े कोई सवाल है, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं.