MintPro App से पैसे कैसे कमाए (3 बेस्ट तरीके)

MintPro app se paise kaise kamaye: दोस्तों, आज हम MintPro App से Insurance बेचकर पैसे कैसे कमाए. इसके बारे में बात करने वाले है. यह एक ऑनलाइन इंश्योरेंस पॉलिसी ऐप है.

जिसके द्वारा insurance बेचकर पैसे कमा सकते है. क्योंकि किसी के जिंदगी का भरोसा नहीं है, कि कब कौन चला जाएगा. इसलिए सभी लोग अपना इंश्योरेंस कराते हैं.

क्या आप भी इंश्योरेंस एजेंट बनकर पैसे कमाना चाहते हैं? यदि हां तो, आपको बताया जाएगा कि इंश्योरेंस एजेंट बनकर पैसे कैसे कमाया जाता है और इस ऐप पर पैसे कमाने का और भी तरीके हैं. उसके बारे में भी बताया जाएगा.

मिंटप्रो ऐप क्या है?

MintPro App एक ऑनलाइन इंश्योरेंस एप्लीकेशन है. जिसके द्वारा इंश्योरेंस बेचकर पैसे कमा सकते हैं. इस ऐप पर सभी प्रकार के इंश्योरेंस मिल जाएंगे.

अगर आप इंश्योरेंस एजेंट में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं या अपना इंश्योरेंस बिजनेस को संभालना चाहते हैं, तो यह बेस्ट एप्लीकेशन है.

MintPro app की तरह मार्केट में और भी बहुत सारे इंश्योरेंस एप्लीकेशन है, लेकिन यह ऐप आपको इसलिए बताया हूं, क्योंकि दूसरे ऐप के Compare मैं बेस्ट है और अच्छा services देता है.

App NameTurtlemintPro
CategoryInsurance Policy
Rating 4.5 Stars
App Size9.3 MB
Downloads1M+

MintPro App Se Paise Kaise Kamaye

मिंटप्रो ऐप पर बीमा बेचकर पैसे कमा सकते हैं. इस ऐप में बीमा बेचन के अलावा और भी बहुत सारे काम हैं, जिनके द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं.

लेकिन यह इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए बहुत मशहूर ऐप है. तो चलिए जानते हैं, और कौन-कौन से तरीके है, जिनके द्वारा हम पैसे कमा सकते हैं. उसके बारे में नीचे पूरे विस्तार से बताया गया है.

1. Insurance बेचकर पैसे कैसे कमाए

MintPro App में इन्शुरन्स बेचकर पैसे कमा सकते है. यह काम करना बहुत मुश्किल भी नही है, अगर आप करना चाहते है.

लेकिन इन्शुरन्स एजेंट बनने के लिए MintPro App में पॉइंट ऑफ सेल पर्सन (POSP) बनना होगा. इसके लिए आपका उम्र 18 वर्ष और 10th Class पास होना जरुरी है.

अगर आप 18 वर्ष और 10th Class पास है, तो POSP लाइसेंस ले सकते है. MintPro App पर insurance लाइसेंस लेने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले MintPro App पर रजिस्ट्रेशन कर लेना है.
  • उसके बाद e-kyc के लिए अपना document अपलोड करना है.
  • अब आपको 15 घंटे का वीडियो ट्रेनिंग दिया जाएगा, जिसमे इन्शुरन्स के बारे बताएगा.
  • ट्रेनिंग पूरा होने के बाद ऑनलाइन एग्जाम देना होगा.
  • जब आप एग्जाम पास हो जाते है, तो POSP का लाइसेंस मिल जाएगा.
  • उसके बाद insurance policy बेचकर पैसे कमा सकते है.

2. MintPro App में ऑफर सेक्शन से पैसे कमाए

Mintpro app से ऑफर सेक्शन से भी पैसे कमा सकते है. यह फीचर इस ऐप में अभी नया – नया जोड़ा गया है.

इसमें आपको बहुत सारे अलग – अलग scratch card जीतने को मिलता है और साथ में Quiz खेलकर भी पैसे कमा सकते है.

Quiz Tournaments: इस ऐप में Quiz खेलकर पैसे कमा सकते है. अगर आप इस एप्प में कोई Quiz जीते, तो 25 हजार रुपए तक इनाम मिलेगा.

इस अप्प में Quiz अलग – अलग समय पर आयोजित किया जाता है. यह Quiz कुछ ही समय के लिए होता है, उसके बाद बंद कर दिया जाता है.

Share Content: इस ऐप में बहुत सारे कंटेंट मिल जाएगा, उसे Share Now बटन से सिर्फ शेयर करना है.

उसके बदले आपको Scratch Card मिलता है, जिसमे बहुत सारे रिवार्ड्स होते है.

Sell Policies: इस ऐप से Policies बेचकर पैसे कमा सकते है. अगर आप मान लीजिए Health Policies बेचते है,

तो आपको 250 रुपए Extra मिलता है. इस तरह अगर कोई Policies बेचते है, तो एक्स्ट्रा पैसे मिलते है.

3. Refer and Earn करके पैसे कमाए

इस ऐप के Referal Program में participate करके भी पैसे कमा सकते है. सबसे पहले आपको अपने प्रोफाइल पर जाकर अपने Referal Link को कॉपी कर लेना है. उसके बाद रेफरल लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर करना है, अपने दोस्तों के साथ.

अगर कोई आपके रेफरल लिंक से Sign Up करता है और 3 Policies बेच लेता है, तो आपको 1500 रुपए मिलेगा.

यानि हर एक Policy का 500 रुपए दिया जाता है. इस तरह आपको पैर रेफेरल का 1500 रुपए मिलता है.

मिंटप्रो ऐप को डाउनलोड कैसे करे

MintPro App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले डाउनलोड करना होगा. यह ऐप को कहीं पर ढूढ़ने की जरुरत नहीं है,

क्योंकि PlayStore पर available है. इस एप्प को प्लेस्टोरे से डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

  • सबसे पहले प्लेस्टोरे Open करके MintPro App सर्च करना है.
  • उसके बाद आपके सामने बहुत सारे apps आएंगे.
  • उसमे से LegitmintPro App को इनस्टॉल कर लेना है.

मिंटप्रो ऐप पर अकाउंट कैसे बनाए

मिंटप्रो ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले, इस ऐप को अपने फ़ोन इनस्टॉल करना है.

इस ऐप पर अकाउंट बनाना बहुत सरल है, अगर आपको अकाउंट बनाना नहीं आता है, तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

  • सबसे पहले MintPro App को अपने फ़ोन में Open है.
  • उसके बाद Sign Up बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अपना फ़ोन नंबर सेलेक्ट करना है.
  • उसके बाद आपके नंबर पर OTP आएगा, उसे डालकर Verify कर लेना है.
  • अब आप से Insurance Policies बेचने के experience पूछ जाएगा.
  • उसके बाद आप से और डिटेल्स पूछेगा, जिसे Fill Up करने के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

मिंटप्रो एप्प क्या है

मिंटप्रो एप्प एक ऑनलाइन Insurance Policies एप्लीकेशन है. जिसके द्वारा insurance एजेंट बनकर Policies बेचकर पैसे कमा सकते है. इसमें और भी बहुत सारे तरीके है, पैसे कमाने का जिनसे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.

मिंटप्रो एप्प का पूरा नाम क्या है

मिंटप्रो एप्प का पूरा नाम TurtlemintPro – Sell Insurance है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में MintPro App से पैसे कैसे कमाए. इसके बारे में पूरी जानकारी दी है. जिससे आपको जानने को मिला कि मिंटप्रो ऐप से इंश्योरस बेचकर पैसे कैसे कमाए और इंश्योरेंस एजेंट बनने के लिए किन-किन चीजों का जरूरत है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पढ़कर काफी कुछ जानने को मिला होगा.

अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. इस लेख से जुड़े आपके मन में कोई सवाल है, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकती है.

My name is Md Irshad. I am founder of this blog. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. ❤️

Leave a Comment